कांग्रेसी विधायकों पर हुई एफआईआर हों कैंसल ddnewsportal.com
कांग्रेसी विधायकों पर हुई एफआईआर हों कैंसल
पांवटा साहिब ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा उपाध्यक्ष और भाजपा के मंत्रियों पर मांगी कार्रवाई।
पब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब ने हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के साथ विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा की गई धक्का-मुक्की की कड़े शब्दो मे निंदा की है। साथ ही कांग्रेसी विधायकों पर हुई एफआईआर को तुरंत रद्द करने की मांग की है। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग और मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा सहित अवतार
सिंह तारी, सुरजीत सिंह, राकेश चौधरी, वसीम मलिक, प्रदीप चौहान, मोहब्बत अली, दर्शन सिंह और ममता चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम द्वारा या भाजपा द्वारा जो कांग्रेस के विधायकों पर एफआईआर की गई है वह विपक्ष को दबाने का एक तानाशाही तरीका है। भाजपा सरकार में महंगाई व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और इन सब से ध्यान हटाने के लिए वह कांग्रेस पर कार्रवाई कर रही है।कांग्रेस द्वारा आमजन की आवाज को उठाने के लिए व आमजन की समस्याओं को उठाने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं उससे
बचने के लिए भाजपा द्वारा उनके खिलाफ एफआईआर की गई व विधायकों के साथ धक्का-मुक्की की गई। विधानसभा उपाध्यक्ष एवं भाजपा मंत्री और विधायकों को कांग्रेस के विधायकों से और कांग्रेस पार्टी से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने बहुत गंदा व्यवहार कांग्रेस के विधायकों के साथ किया है। पांवटा साहिब कांग्रेस ने कांग्रेस के विधायकों पर की गई एफआईआर को भी तुरंत रद्द करने की मांग की है।