Paonta Sahib: इंस्टालेशन सेरेमनी- रोटेरियन महेश खुराना ने विधिवत संभाला रोटरी प्रेसिडेंट का कार्यभार ddnewsportal.com

Paonta Sahib: इंस्टालेशन सेरेमनी- रोटेरियन महेश खुराना ने विधिवत संभाला रोटरी प्रेसिडेंट का कार्यभार ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटेरियन महेश खुराना ने विधिवत संभाला रोटरी प्रेसिडेंट का कार्यभार 

आनंद किशोर सचिव, इंस्टालेशन सेरेमनी के दौरान ये रहे मौजूद...

पाँवटा साहिब के एवीएन रिसोर्ट में एक भव्य समारोह का आयोजन रोटरी पाँवटा साहिब द्वारा किया गया। जिसमे रोटरी पाँवटा के नए प्रधान महेश खुराना व उनकी टीम की इंस्टालेशन सेरेमनी विधिवत रूप से हुई। प्रोग्राम की शुरुआत रोटरी पाँवटा की 23 -24 की प्रधान कविता गर्ग द्वारा अपने वर्ष की उपलब्धियां व उनके द्वारा किये प्रोजेक्ट्स बारे बताने से हुई। इसके बाद क्लब की बागडोर प्रधान महेश खुराना व सेक्रेटरी किशोर आनंद को काॅलर पहना कर की गयी। इंस्टालेशन सेरेमनी के चीफ गेस्ट रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080  के साल 2025 -26 के गवर्नर रवि प्रकाश रहे।  व इस सेरेमनी के गेस्ट ऑफ़ ऑनर पाँवटा साहिब के एस डी एम गुंजीत चीमा रहे।  
प्रधान महेश खुराना ने अपनी स्पीच में नए मेंबर्स की इंट्रोडक्शन के इलावा अपनी नयी टीम व बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स से सभी आये हुए मेहमानों को मिलवाया व उनके बारे विस्तार से बताया। उन्होंने अब तक अपनी टीम द्वारा किये प्रोजेक्ट्स का ब्यौरा भी दिया व आने वाले महीनों में जो प्रोजेक्ट्स अपने शहर व शहर वासियों की भलाई के लिए करेंगे उसका भी ब्यौरा विस्तार से दिया। उन्होंने इतनी बड़ी ज़िम्मेवारी के लिए अपने क्लब के सीनियर मेंबर्स का धन्यवाद भी किया। इस मौके पर उन्होंने अपने मित्र दिवंगत हिमांशु भटिया को श्रद्धा सुमन अर्पित किये व उनको याद किया। 
उन्होनें कहा कि इस वर्ष रोटरी पाँवटा द्वारा दिवाली मेला, मेडिकल कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप, गरीब परिवार के बेटी की शादी व प्लस टू सरकारी स्कूलों में नशे से जागरूकता संबंधित कैंप लगाए जाएंगे।
इसके बाद उन्होंने एस डी एम गुंजीत चीमा व चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रधान सतीश गोयल को रोटरी पाँवटा साहिब का आनरेरी मेंबर बनाया।  उन्होंने इंस्टालेशन चेयरमैन राकेश रहल, मास्टर ऑफ़ सेरेमनी गुरमीत कौर नारंग, सेक्रेटरी किशोर आनंद, ट्रैज़रर राखी डांग, व अपने क्लब के सभी मेंबर्स का इस सेरेमनी में सहयोग के लिए धन्यवाद किया।  


गेस्ट ऑफ़ ऑनर एस डी एम गुंजीत चीमा ने रोटरी क्लब व उसके द्वारा किये जा रहे  प्रोजेक्ट्स की जमकर तारीफ़ की व प्रधान महेश खुराना से उम्मीद जताई की वे क्लब का नाम और बुलंदियों तक पहुचायेंगे। उन्होंने अपनी व प्रशासन की ओर से भरपूर सहयोग का विश्वास दिया।  
चीफ गेस्ट डी जी इ रवि प्रकाश ने रोटरी ३०८० द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट्स बारे विस्तार से बताया व रोटरी फोर वे टेस्ट बारे भी समझाया।  उन्होंने रोटरी पाँवटा साहिब द्वारा इस भव्य समारोह के आयोजन के लिए बधाई दी व रोटेरियन राकेश रहल के अगले साल जोन 14 के असिस्टेंट गवर्नर बनने बारे ऑफिसियल घोषणा की।   
इस मौके पर पड़ोसी रोटरी क्लब्स जिसमे देहरादून, विकासनगर, नाहन व यमुनानगर के  प्रधान व टीम मेंबर्स व शहर के गणमान्य, रोटरी पाँवटा साहिब के मेंबर्स व उनके परिवार के  सदस्य मौजूद रहे।

■ ये है नई कार्यकारिणी-

वर्ष 2024-25 के लिए रोटरी क्लब पाँवटा साहिब की जो कार्यकारिणी तय हुई है उसमे देश दिनेश को बताया गया कि अध्यक्ष महेश खुराना के अलावा सेक्रेट्री किशोर आनंद, कोषाध्यक्ष राखी डांग, क्लब ट्रेनर पीडीजी अरुण शर्मा, वाईस प्रेजिडेंट निर्मल अत्री, एक्जीक्यूटिव सेक्रेट्री/डायरेक्टर जी के शर्मा, फाऊँडेशन चेयरमैन एनपीएस सहोता, मेंबरशिप चेयरमैन नरेंद्र पाल नारंग, पब्लिक इमेज चेयरमैन राकेश रहल, प्रोजेक्ट चेयरमैन शांतिस्वरूप गुप्ता, डायरेक्टर यूथ सर्विस रिपुदमन कालरा, डायरेक्टर इंटरनेशनल सर्विस अरविंद मारवाह, डायरेक्टर जनरल हेल्थ एंड हाइजीन प्रोजेक्ट डाॅ प्रवेश सबलोक, क्लब एडवाइजर बलजिंद्र सिंह चावला, डायरेक्टर रोटरी साऊथ एशिया ऑफिस कोऑर्डिनेशन गुरप्रीत सिंह शैली, प्रेजिडेंट 2025-26 अंशुल गोयल, डायरेक्टर क्लब डिसिप्लिन एंड एथिकल प्रेक्टिसिज अनिल सैनी, डायरेक्टर ओरल हेल्थ एंड हाइजीन सूरज भयाना, डायरेक्टर क्लब फेमिली रिक्रिएशन सुनीता शर्मा और गुरमीत कौर तथा डायरेक्टर मेगा प्रोजेक्ट प्लानिंग का कार्यभार सुमेश वर्मा को सौंपा गया है।