लाईट न होने का बहाना पड़ रहा जनता पर भारी ddnewsportal.com

लाईट न होने का बहाना पड़ रहा जनता पर भारी ddnewsportal.com

लाईट न होने का बहाना पड़ रहा जनता पर भारी 

दुगाना मे पांच दिन से नही आ रहा पैयजल, ग्रामीणों का आरोप; रात को भी नही चलाये जा रहे पंप, फिर किस बात की तनख्वाह ले रहे कर्मचारी

आईपीएच उपमंडल कफोटा के तहत पड़ने वाले दुगाना गांव मे पांच दिन से पीने का पानी नही आ रहा है। जिससे ग्रामीण खासा परेशान है। विभाग की लापरवाही का खामियाजा गांव के सैंकड़ों परिवार भुगत रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की और से कर्मचारियों को हजारों रूपये की तनख्वाह

दी जा रही है लेकिन कर्मी फिर भी काम नही कर रहे। जानकारी के मुताबिक गिरिपार क्षेत्र मे आजकल दिन मे बिजली के कट लग रहे है जिस कारण दिन मे उठाऊ पैयजल योजना नही चल पा रही। इसके परिणामस्वरूप ग्रामीणों को पिछले पांच दिन से पीने का पानी नही मिल रहा है। स्थानीय युवा विक्की शर्मा, सुनील पुंडीर, प्रदीप पुंडीर आदि ने बताया कि विभाग ने स्कीम पर जिन कर्मचारियों को तैनात किया है उनकी लापरवाही की हद हो गई है। दुगाना के

लिए वर्तमान समय मे शावगा और शमाह उठाऊ पैयजल योजना से पानी मिल रहा है। लेकिन दिन मे बिजली न होने के कारण कर्मचारी रात के समय मशीन नही चलाते। जिससे पानी की सप्लाई पूरी तरह से बाधित है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग कर्मचारियों को भारी भरकम सैलरी दे रहा है तो क्या कर्मचारियों का फर्ज नही बनता कि यदि दिन मे लाईट नही होती तो रात को स्टोर टेंक भर दें। लेकिन ऐसा नही हो रहा है जिससे ग्रामीणों मे रोश है। ग्रामीणों ने विभाग को चैताया है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नही हुआ तो वह कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पर विवश हो जायेंगे।