कांटी-मश्वा पंचायत के खलियांटी मे आगजनी की बड़ी घटना- ddnewsportal.com

कांटी-मश्वा पंचायत के खलियांटी मे आगजनी की बड़ी घटना- ddnewsportal.com

बाप-बेटे ने हिम्मत दिखा बचाया आशियाना 

कांटी-मश्वा पंचायत के खलियांटी मे आगजनी की बड़ी घटना, बच्चे लेकर महिलाएं भागी सुरक्षित स्थान पर, गोशालाएं राख, पीड़ित को आर्थिक नुकसान।

आगजनी के मामलों ने चारों और तबाही मचा रखी है। रेणुका और पांवटा वन मंडल मे दर्जनो जगह आगजनी की घटनाएं पिछले दो दिनों मे सामने आ चुकी है। वन कर्मी स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने मे दिन रात लगे हैं

लेकिन तेज हवा के कारण आग की लपटें बेकाबू हो रही है। ऐसा ही कांटी मश्वा पंचायत के खलियांटी मे भी शुक्रवार दोपहर को हुआ जब अचानक आग ने रणजीत सिंह कंवर के घर को चारों तरफ से घेर लिया। एक बार परिवार आग के बीच फंस गया। लेकिन महिलाएं हिम्मत रखते हुए जहां

बच्चों को लेकर सुरक्षित स्थान पर पंहुची वहीं रणजीत सिंह और उनके बेटे ने साहस का परिचय देते हुए आग की लपटों का सामना करते हुए पहले गोशाला मे बंधे पशुओं को खोलकर भगाया और फिर अपने आशियाने को बचाने मे जुट गये। इस दौरान तीन गोशालाएं तो आग की भेंट चढ़ गई लेकिन

रिहायश मकान को किसी तरह जलने से बचा लिया। बाद मे कुछ स्थानीय लोग भी मौके पर पंहुचे और आग पर काबू पा लिया। उसके बाद पशुओं को ढूंढकर इकट्ठा किया गया। इस आगजनी से परिवार को आर्थिक हानि हुई है। पंचायत प्रधान कांटी मश्वा काहन सिंह ने मांग की है कि राजस्व विभाग मौके

का मुआयना कर नुकसान की रिपोर्ट बनाएं ताकि पीड़ित को उचित मुआवजा मिल सके। तहसीलदार कमरऊ नरौत्तम लाल ने बताया कि मौके पर पटवारी को भेजकर नुकसान की रिपोर्ट बनाई जाएगी।