एडवोकेट अनिल ठाकुर हाटी समीति कमरऊ ईकाई के अध्यक्ष- ddnewsportal.com
एडवोकेट अनिल ठाकुर हाटी समीति कमरऊ ईकाई के अध्यक्ष
रविन्द्र ठाकुर उपाध्यक्ष, प्रेम शर्मा महासचिव और मोहन ठाकुर कमरऊ को चुना कोषाध्यक्ष, सभी 23 पंचायतों मे भी कमेटियों का गठन करने का निर्णय
हाटी समीति की एक बैठक कफोटा सनातन धर्म सभा भवन मे आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय कार्यकारिणी के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने की। इस बैठक मे हाटी समीति कमरऊ तहसील कमेटी का गठन
हुआ जिसमे शिल्ला पंचायत से एडवोकेट अनिल ठाकुर को तहसील कमेटी अध्यक्ष चुना गया। बोकाला पाब पंचायत से उप प्रधान प्रेम शर्मा को महासचिव तथा कमरऊ पंचायत के युवा प्रधान मोहन ठाकुर को कोषाध्यक्ष का प्रभार दिया गया। इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष मे एडवोकेट रविन्द्र ठाकुर दुगाना, सह सचिव रामभज धीमान शरली तथा सलाहकार शिवानंद शर्मा
पाब, गुमान सिंह चौहान मिनलबाग, मामराज शर्मा जिप सदस्य कांडो और गुमान सिंह चौहान शिल्ला को बनाया गया। इस बैठक मे अन्य मुद्दों सहित तहसील की सभी 23 पंचायतों मे भी हाटी समीति की कमेटियों के गठन का निर्णय लिया गया। बैठक मे गिरिपार क्षेत्र को हाटी जनजातीय दर्जा देने संबंधी मांग पर विस्तार से चर्चा की गई तथा इस मुहिम को गति देने के लिए
पंचायत स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया गया। इस मौके पर केंद्रीय महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने कहा कि अब हमे राजनैतिक दलों को यह स्पष्ट संदेश देना है कि हमारे चिर लंबित मुद्दे को हर हाल मे पूरा करवाना है। हम सारी औपचारिकताएं अपने स्तर पर पूरा कर चुके हैं अब सरकारों की बारी है। वह जल्द ही उनकी गिरिपार क्षेत्र को जनजातिय क्षेत्र घोषित करने की मांग को पूरा करें। इस मौके पर हृदय राम पुंडीर, गुमान सिंह चौहान, दलीप सिंह, साधु राम चौहान और नरेश शर्मा आदि भी मौजूद रहें।