400 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ- ddnewsportal.com

400 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ- ddnewsportal.com

400 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

पांवटा साहिब मे आयोजित फ्री आॅर्थो चेकअप केंप मे रीढ़ की हड्डी और जोड़ों के दर्द की हुई जांच, रोटरी के सहयोग से हुआ आयोजन

रोटरी क्लब पांवटा साहिब एवं कोहली हॉस्पिटल जगाधरी के संयुक्त तत्वावधान में यहां के विश्वकर्मा मंदिर मे रीढ़ की हड्डी व जोड़ों की तकलीफों के लिए फ्री ऑर्थो चेकअप कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में 400 से अधिक लोगों की फ्री जांच की गई और दवाइयां और बीएमडी टेस्ट भी फ्री में

मुहैया करवाया गया। इस कैंप में कोहली हॉस्पिटल जगाधरी से डॉक्टर प्रदीप कोहली, ऑर्थो सर्जन डॉक्टर रमनीश कोहली, स्पाइन सर्जन डॉ आशीष कोहली, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ निलेश कोहली और सहयोगी राजन बग्गा, विजय धीमान ऑर्गेनाइजर मौजूद रहे। रोटरी क्लब के प्रधान रोटेरियन अरविंद्र सिंह मारवाह,  प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन यशपाल धीमान, रोटेरियन राकेश रहल, रोटेरियन सुमेश वर्मा, रोटेरियन डाॅ परवेश सबलोक, रोटेरियन मनमीत सिंह, रोटेरियन एनपीएस नारंग, रोटेरियन रिपुदमन सिंह कालरा, रोटेरियन कविता गर्ग, रोटेरियन अरुण शर्मा, रोटेरियन शांति स्वरूप गुप्ता, रोटेरियन विनय चंडालिया भी मौजूद थे। प्रोजेक्ट के चेयरमैन रोटेरियन यशपाल धीमान और प्रधान अरविंद्र सिंह मारवाह ने बताया कि इस कैंप का

उद्देश्य ग्रामीण इलाकों के लोगों, जो अपना इलाज कराने से वंचित रह जाते हैं और शहर जाकर अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं, के लिए समर्पित था। रोट्रेक्ट क्लब रेनबो के सदस्य डॉ कुमार कश्यप, आशीष कपूर, उदिता भाटिया, उपासक भाटिया, श्रुति झा, अभिस्ता सरकार, सुरभि, मोनालिका, प्रज्ञा चौधरी, कृतिका धीमान, दीपक दास, रोट्रेक्ट कैटलिस्ट के सदस्य भारती, रवीना, भार्गव तोमर, नूतन ठाकुर, विक्रम ठाकुर, शिवानी ठाकुर, नेहा कपूर, प्रीति चौहान और अतिथि गण डीएसपी वीर बहादुर सिंह, उमेश कुमार, अंकिता, कुलप्रीत मरवाहा, अंजू वर्मा आदि मौजूद रहे।