टूट गया पिछले वर्ष का रिकार्ड़- ddnewsportal.com
टूट गया पिछले वर्ष का रिकार्ड़
इस बार नया आयाम छूने को है बेताब पांवटा दून।
पांवटा साहिब के अनाज मंडी मे स्थापित FCI का गेंहू खरीद केंद्र इस बार नया रिकार्ड बनाने को बेताब है। यहां पिछले वर्ष का 22000 क्विंटल गेंहू खरीद का रिकार्ड मात्र एक माह और पांच दिन मे ही ध्वस्त हो गया है। 15 अप्रैल से अनाज मंडी मे एफसीआई द्वारा गेंहू खरीद केंद्र शुरू किया गया था और 19 मई तक यहां पर करीब 22500 क्विंटल गेंहू खरीद हो चुकी है। ये पांवटा दून के किसानों की मेहनत ही है कि कोरोना काल मे भी गेंहू की बम्पर पैदावार की है। और इस बार पांवटा दून नया आयाम छूने को बेताब है। हालांकि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी बीच बीच मे व्यवस्था देखने मंडी मे आते रहे ताकि किसानों को कोई दिक्कत न हो। एफसीआई से मिली जानकारी के मुताबिक 19 मई बुधवार शाम तक पांवटा साहिब दून के किसान 4 करोड़ 44 लाख 37 हज़ार 500 रूपये की गेंहू बेच चुके हैं। और
अभी भी आमद जारी है। गत वर्ष केंद्र लगभग 22 हजार क्विंटल गेंहू खरीद पर बंद हो गया था लेकिन इस बार लग रहा है कि यह आंकड़ा तीन हजार क्विंटल पार कर जाएगा।
दरअसल, किसानों के मन मे शुरूवाती दौर मे कहीं न कहीं एक शंका थी कि क्या कोरोना काल मे उनकी फसल बिक जाएगी या नही। लेकिन अनाज मंडी सिरमौर ने एफसीआई के साथ जिस प्रकार खरीद की स्थानीय अनाज मंडी मे व्यवस्था की उससे किसानों को अपनी फसल बेचने मे कोई दिक्कत फिलहाल तक तो नही आई। एक सिस्टम के तहत किसानों को बुलाया जाता रहा जिससे मंडी मे अनावश्यक भीड़ भी नही हुई और गेंहू की खरीद भी होती रही। गोर हो कि इस बार एफसीआई किसानों को गेंहू का प्रति क्विंटल 1975 रूपये समर्थन मूल्य दे रही है जो सीधे किसानो के खाते मे जा रहा है।
एफसीआई के अधिकारी शाम लाल ने बताया कि बुधवार शाम तक साढ़े 22 हजार क्विंटल गेंहू की खरीद हो चुकी है। जो पिछली बार से अधिक है। अभी खरीद जारी रहेगी।
वहीं खरीद मे अहम योगदान निभाने वाली कृषि उपज मण्डी समीति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने बताया कि हर किसान की फसल खरीदी जाएगी। तक तक केंद्र चलता रहेगा। कोई भी जल्दबाजी न करें और जैसे अभी तक सिस्टम से आए हैं वैसे ही गेंहू लेकर पंहुचे ताकि किसानों और एफसीआई दोनो को कोई दिक्कत न आएं।