इस पंचायत मे बैडमिंटन कोर्ट भी बनेगा और लाईब्रेरी भी ddnewsportal.com
इस पंचायत मे बैडमिंटन कोर्ट भी बनेगा और लाईब्रेरी भी
युवा पंचायत प्रधान मनीष तोमर ने तय की प्राथमिकताएं, पार्क और जिम भी रहेगा शुमार
पांवटा साहिब विकास खंड की भैल्ला ग्राम पंचायत प्रधान मनीष तोमर ने पंचायत के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं तय कर दी है। युवा सोंच से पंचायत के विकास को बुलंदियों पर पंहुचाने का माद्दा रखने वाले पंचायत के निर्विरोध निर्वाचित प्रधान मनीष
तोमर ने बताया कि वह अपनी पंचायत को माॅडल पंचायत बनाने का सपना पाले हुए हैं। सबसे पहले वह पंचायत भवन व सामुदायिक भवन सहित गांव के एंट्रेंस पर बड़ा स्वागत गेट बनवायेंगे। उसके बाद सभी के सहयोग से पंचायत के हर घर को शहर की तर्ज पर सीवरेज कनेक्शन देकर उसमे जोड़ा
जाएगा। पंचायत मे बच्चों के लिए जहां सुंदर पार्क बनाया जाएगा वहीं युवाओं के लिए जिम, लाईब्रेरी, बैडमिंटन कोर्ट बनाने का भी लक्ष्य है। स्ट्रीट लाईट से पंचायत को जगमग करवाया जाएगा तथा मनरेगा के तहत अन्य कार्य मे लोगों को रोजगार देकर पंचायत का चंहुमुखी विकास करवाया जाएगा।