वार्ड नंबर तीन मे दो दिन से ब्लेक आऊट ddnewsportal.com

वार्ड नंबर तीन मे दो दिन से ब्लेक आऊट ddnewsportal.com

वार्ड नंबर तीन मे दो दिन से ब्लेक आऊट

पूर्व पार्षद धनवीर कपूर ने दी जानकारी, नप का पैसा हो रहा बर्बाद 

पांवटा साहिब के वार्ड नंबर तीन मे पिछला दो दिनों से कईं इलाकों मे स्ट्रीट लाईट नही जल रही। ईईएसएल के कर्मचारियों को शिकायत करने के बावजूद लाइटें ठीक नही हो रही।  उन्होंने बताया कि खेड़ा मंदिर से लेकर और अशोक विहार से उपर तारूवाला की तरफ का सारा वार्ड जिसमें अशोक विहार, आदर्श कॉलोनी, ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, जामनीवाला रोड, निरंकारी गली, एनएच तरूवाला रोड इन सब एरिया में पिछ्ले 2 दिन, आज

तीसरा दिन हो गया है, पूरा एरिया ब्लैक आउट है कहीं पर तक स्ट्रीट लाइट नहीं जली है। पिछले 2 दिनों से आज का शाम को पता चलेगा। वैसे कंप्लेंट कल रात ही कर दी थी EESL के कर्मचारियों से। आज का रात को बताएंगे ठीक हुई या नहीं फिर ग्रुप में शेयर करेंगे। वहीं शहर के लोगों का कहना है कि जब कंपनी के पास लाईट का टेंडर नही था तो उस समय हर माह करीब अढाई लाख रूपये बिल आता था। लेकिन अब नप कंपनी को हर माह साढ़े

तीन लाख रूपये दे रही है। हालांकि कुछ स्थानों पर लाइटें बढ़ी है लेकिन कईं वार्ड मे सिर्फ पहले जितनी ही लाइटें हैं। एलईडी लाइट मे बिजली की खपत कम होती है। इसलिए बिल भी कम आना चाहिए। इस तरह से नगर परिषद के पैसों की एक तरह से बर्बादी हो रही है। उपर से समय पर लाइटें ठीक नही होती। लोगों का कहना है कि कुछ तथाकथित नेता इस मामले मे बीच बचाव करते देखें जा रहे हैं। जो ठेकेदार के पक्ष मे बातें करते है। मालूम नही इसमे उनका क्या स्वार्थ है। उधर इस बारे नप के ईओ एसएस नेगी ने बताया कि खराब पड़ी लाईटों को ठीक करने को कहा गया है। आज लाइटें ठीक हो जाएगी।