घायल ने पीजीआई मे तौड़ा दम ddnewsportal.com

घायल ने पीजीआई मे तौड़ा दम ddnewsportal.com

घायल ने पीजीआई मे तौड़ा दम 

गत सप्ताह एनएच-707 पर स्कार्पियो टक्कर में घायल मोटर साइकिल सवार की इलाज के दौरान हुई मौत, महिला की हालत ठीक

कार्तिक तोमर-शिलाई

शिलाई के क्षेत्र में विगत11 फरवरी को राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 पर  शिलाई से करिब 5 किलोमीटर दूर उतरी मोड़ के समीप स्कार्पियो ओर मोटर साइकिल की टक्कर में घायल मोटरसाइकिल सवार की पीजीआई में इलाज के दौरान मोत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। बताते चलें 11 फरवरी

को पांवटा की ओर जा रहे मानल पंचायत के देमाना निवासी 30 वर्षीय दयाराम की मोटरसाइकिल को एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी, जिसमें दयाराम तथा उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया, घायल दयाराम के सिर पैर तथा रीड की हड्डी में गंभीर चोट थी। 1 सप्ताह तक जिंदगी की जंग लड़ते हुए बीते गुरुवार को देर  सांय पीजीआई में  उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के 11 फरवरी को एनएच 707 पर स्करपीओ ओर मोटर साइकिल की टक्कर में घायल मानल पंचायत के देमाणा निवासी 30 वर्षीय दयाराम को दुर्घटना के

बाद इलाज के लिए 1 सप्ताह पूर्व पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान सिर, रीड की हड्डी तथा टांग में गंभीर चोट होने के कारण उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी शिलाई मस्तराम ने पुष्टि करते हुए बताया कि स्कॉर्पियो चालक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 279 तथा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मृतक दयाराम अपने पीछे अपनी पत्नी सहित तीन बच्चे छोड़ गया है।