भंगाणी मे अवैध खनन पर शिकंजा ddnewsportal.com
भंगाणी मे अवैध खनन पर शिकंजा
वन विभाग ने दो ट्रेक्टर के चालान कर वसूला साढ़े 27 हजार रूपये जुर्माना
उपमंडल पांवटा साहिब के भंगाणी में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर दो ट्रैक्टरों के चालान कर 27500 रूपये जुर्माना वसूल किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली की वन रेंज भंगाणी के यमुना बीट में काफी दिनों से अवैध खनन बड़े जोरों पर चल रहा है। जिसके बाद डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने बी.ओ भंगाणी सचिन, वनरक्षक धनवीर, बलबीर व कपिल को मौके छापेमारी करने के निर्देश दिये।
जिसके बाद वन विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो ट्रैक्टर अवैध खनन की गतिविधियों में लग रहे थे। जिनका वन विभाग ने चालान कर 27500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। उधर वन मंडल पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने बताया की वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर दो ट्रैक्टर के चालान कर 27500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। भविष्य में भी अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।