Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में लगेंगे बिजली के स्मार्ट मीटर, जानिए विद्युत बोर्ड ने जारी सूचना में क्या कुछ कहा... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में लगेंगे बिजली के स्मार्ट मीटर, जानिए विद्युत बोर्ड ने जारी सूचना में क्या कुछ कहा...
पाँवटा साहिब में भी बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। विभाग ने आरडीएसएस योजना के तहत स्मार्ट मीटरों की स्थापना के लिए जनहित में सूचना जारी कर दी है। विद्युत बोर्ड पाँवटा साहिब उपमंडल के सहायक अभियंता अंकुर शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की ओर से सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि केंद्र सरकार की
महत्वाकांक्षी पुनरोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के अंतर्गत पाँवटा साहिब क्षेत्र में सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। हम आपसे स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में सहयोग करने का अनुरोध करते हैं। यह कदम आपके लिए और समाज के लिए अत्यंत लाभकारी है, क्योंकि इससे उपभोक्ताओं को निरंतर और निर्बाध विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा तथा राजस्व संग्रहण में भी वृद्धि होगी। जो लोग स्मार्ट मीटर लगाने में किसी भी प्रकार का विरोध करेंगे उसे सरकारी कार्य में बाधा डालना माना जायेगा जो की एक गंभीर अपराध है, और ऐसा करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि उपभोक्ता के मन में स्मार्ट मीटरों से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न या शंकाएँ हों, तो कृपया हमारे कार्यालय से संपर्क करें।