ये भी हैं बड़े कोरोना योद्धा- ddnewsportal.com
ये भी हैं बड़े कोरोना योद्धा
संकट के इस दौर मे भी नगर परिषद के 5 सफाई कर्मी कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार कर दे रहे मानवता की मिसाल, अभी तक 31 संक्रमित मृतकों का कर चुके हैं दाह संस्कार।
कोरोना काल ने जहां कईं लोगों का ऐसा रूप दिखा दिया है जो मरने पर भी अपनों को कंधा तक नही दे रहें है तो वहीं ऐसे भी लोग है जो अपने कर्तव्य के प्रति इतने ईमानदार है कि हर कठिन स्थिति से लड़ने को तैयार है। ऐसे ही पांच सच्चे कोरोना योद्धा पांवटा साहिब नगर परिषद के भी हैं जो कोरोना संक्रमित मृतकों का विधिवत प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कर रहे हैं। पांवटा साहिब नगर परिषद के ये पांच सफाई कर्मचारी रामदयाल, भरत, संजय कुमार, पवन कुमार व सुरेश कुमार अपनी जान की परवाह किये वगैर कोरोना संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। अभी तक ये कर्मचारी
करीब 31 कोरोना संक्रमित मृतकों का दाह संस्कार कर चुके हैं। बड़ी बात है कि जहां अपने भी आज के दौर मे अपनों का शव छूने तक से कतराते हैं ऐसे मे ये लोग बखूबी अपनी डयूटी निभा रहे हैं। हालांकि इस दौर मे हर फ्रंटलाईन वारियर्स चाहे वो चिकित्सक हो या पैरा मैडिकल स्टाफ या पुलिस हो या आशा वर्कर्स या अन्य सभी फ्रंटलाईन पर कार्य कर रहे लोग, सभी अपने अपने स्तर पर बेहतरीन काम रहे हैं। लेकिन कोरोना संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार करना बहुत बड़ा काम आंका जा सकता है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी बताते हैं कि इन कर्मियों ने कर्तव्यपरायणता की एक मिसाल कायम की है एक दिन तो 6 शव का अंतिम संस्कार किया गया। उस दिन इन्हे भोजन तक करने का समय भी नहीं लगा। ऐसे कर्मचारी सम्मान के पात्र है। उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत उक्त कर्मियों को हालांकि पीपीई किट सहित सभी सुरक्षा सुविधाएं दी जा रही है। लेकिन फिर भी इस दौर मे अंतिम संस्कार के इस काम को बखूबी अंजाम देकर कर्मी सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
Desh Dinesh News Portal भी ऐसे कर्मवीर योद्धाओं को नमन करता है।