बड़ा फैसला- सिविल हॉस्पिटल पांवटा अब कोविड केयर अस्पताल- ddnewsportal.com
बड़ा फैसला- सिविल हॉस्पिटल पांवटा अब कोविड केयर अस्पताल
उपायुक्त ने बैठक कर लिया निर्णय, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी रहे मौजूद
वन विभाग के भवन को बनाया कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, ओपीडी अस्पताल के पुराने भवन में
पांवटा साहिब का सिविल अस्पताल अब कोविड केयर अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया गया है। यह बड़ा निर्णय पांवटा साहिब उपमंडल में बढ़ते कोरोना के मामले के चलते लिया गया है। इसके अतिरिक्त वन विभाग के भवन को कोविड वैक्सिनेशन सेंटर बनाया जाएगा। ओपीडी अस्पताल के पुराने भवन मे चलेगी। जानकारी के मुताबिक सोमवार को उपायुक्त सिरमौर ने पांवटा साहिब एसडीएम कार्यालयमे एक बैठक आयोजित की। इसमे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस बैठक मे चर्चा हुई कि पांवटा साहिब मे कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। इसलिए यहां के अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया जाना चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल बनाया जायेगा। इसमें करीब 50 बेड ऐसे तयार किए जा रहे हैं। जिसमें ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध
हो। बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व डीसी सिरमौर डाॅ आर के परूथी ने सिविल अस्पताल पांवटा साहिब का निरीक्षण किया तथा सिविल अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल बनाने की तैयारियां शुरू करवा दी है। जिसमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों को गंभीर अवस्था में ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। ओपीडी को अस्पताल के पुराने भवन में शिफ्ट किया जा रहा है।
पांवटा साहिब में 900 से अधिक कोरोना के मामले एक्टिव है। जिसको देखते हुए सोमवार को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व डीसी सिरमौर आर.के. परूथी ने एसडीएम कार्यालय में बैठक की।
सिविल अस्पताल के साथ वन विभाग के भवन को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जा रहा है। पांवटा साहिब में प्रतिदिन 250 से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन लगा रहे है। अभी तक कोरोना वैक्सीन सिविल अस्पताल में ही लगाई जा रही था। लेकिन सिविल अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल बनाने के बाद वन विभाग के भवन को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जा रहा है। जिसका ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व डीसी सिरमौर आर.के.परूथी ने निरीक्षण किया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को वन की रिपेयर करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब में बढ़ते कोरोना के मामलें चिंता का विषय है। लोग बेवजह घर से बाहर न निकले। सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब में करीब 900 मामलें कोरोना के एक्टिव है। जिसको देखते हुये सिविल अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल बनाया जा रहा है। जिसमें ऑक्सीजन बैड तैयार किए जाएंगे।
उपायुक्त सिरमौर डाॅ आर.के.परूथी ने बताया कि जिले में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। जिसको देखते हुये पहलें सराहां में कोविड केयर अस्पताल बनाया गया था। जिसके बाद मैडिकल कॉलेज नाहन को बनाया गया। अब पांवटा साहिब सिविल अस्पताल को भी कोविड केयर अस्पताल बनाया जा रहा है। डीसी ने लोगों से अपील की है कि जो लोग कोरोना का टैस्ट करवा रहे है वह रिपोर्ट आने तक घर से बाहर न निकलें तथा सभी लोग कोरोना नियमों का पालन करे। इस दौरान एसडीएम विवेक शर्मा, सीएमओ डाॅ केके पराशर, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, डीएसपी बीर बहादुर सिंह, बीएमओ डाॅ अजय देओल और डॉक्टर हिमांशु आदि मौजूद रहे।