Paonta Sahib: बुजुर्गों को दी साइबर ठगी से बचने की जानकारी, बैठक में उठी शहर की समस्याएँ भी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बुजुर्गों को दी साइबर ठगी से बचने की जानकारी, बैठक में उठी शहर की समस्याएँ भी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बुजुर्गों को दी साइबर ठगी से बचने की जानकारी, बैठक में उठी शहर की समस्याएँ भी

सीनियर सिटीजन काउंसिल पांवटा साहिब की मासिक बैठक अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मीटिंग में 1st अक्टूबर 2024 को हुई इंटरनेशनल सिटिजन डे की सेलिब्रेशन के संबंध में हुए उत्सव का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसे सदस्यों से बातचीत के बाद अनुमोदित किया गया। सभा में चर्चा हुई कि नेशनल हाईवे के दोनों और बनी नालियों का लेवल ठीक ना होने के कारण नालियों में जो पानी इकट्ठा हो जाता है, उसे बहुत दुर्गंध उत्पन्न हो जाती है। यह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। नेशनल हाईवे के दोनों और बने हुए पैदल चलने वाले मार्ग पर बने हुए मार्ग पर गाड़ियां पास कर दी जाती है।

जिससे पैदल चलने वालों को अत्यंत परेशानी उत्पन्न होती है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया जाए। शहर में आवारा पशु बंदर, कुत्ते व सांड बहुत ज्यादा हो गए हैं जिसके कारण लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। इस संबंध में भी संबंधित विभागों से पत्राचार किया जाए। शहर के बांगरण चौक, वाई प्वाइंट तथा बद्रीनगर चौक में ट्रैफिक लाइट लगाने के संबंध में भी सभा में प्रस्ताव पास किया गया। सिविल अस्पताल तथा भारतीय स्टेट बैंक में सीनियर सिटीजन के लिए अलग से लाइन लगाने के लिए भी मांग की गई। सभा में अध्यक्ष ने बताया कि 22 दिसंबर 2024 को स्टेट लेवल की सीनियर सिटीजन लेवल की मीटिंग बिलासपुर में बुलाई गई है। इसके संबंध में कैप्टन पीसी भंडारी से ने सभा को सूचित किया तथा यह भी कहा कि यदि कोई सदस्य उसे सभा में भाग लेने के लिए जाना चाहता है तो उसे अपना नाम उन्हें बतला देना चाहिए। सभा में यह भी प्रस्ताव पास किया गया कि शहर एक धार्मिक और औद्योगिक नगर है तथा इसको रेलवे लाइन से जोड़ा जाए। सभा में बुज़ुर्गों को डिजिटल सेफ्टी ट्रेनिंग डिस्प्ले के माध्यम से दी गई। जिसमें शिमला की एनजीओ हेल्पएज ने उन्हें साइबर ठगी से बचने की जानकारी दी गई।