Paonta Sahib: डाँस हिमाचल डाँस के मंच पर नन्हें डाँसर्स का धमाल, ऑडिशन में दिखा उत्साह ddnewsportal.com

Paonta Sahib: डाँस हिमाचल डाँस के मंच पर नन्हें डाँसर्स का धमाल, ऑडिशन में दिखा उत्साह ddnewsportal.com

Paonta Sahib: डाँस हिमाचल डाँस के मंच पर नन्हें डाँसर्स का धमाल, ऑडिशन में दिखा उत्साह

‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट डांस हिमाचल डांस सीजन-10 के पाँवटा साहिब के ऑडिशन हुए। यह ऑडिशन नगर परिषद हाल में आयोजित हुए। गोयल मोटर्स द्वारा प्रायोजित व अरनी यूनिवर्सिटी द्वारा पॉवर्ड वाई इस इवेंट के नगर परिषद हाल पांवटा में आयोजित ऑडिशन में पांवटा साहिब ही नहीं, बल्कि सिरमौर जिले के अन्य क्षेत्रों के डांस चाहवानों ने भी ऑडिशन दिए। सुबह 12 बजे शुरू हुआ ऑडिशन का सिलसिला दोपहर बाद पांच बजे तक लगातार चलता रहा। इस अवसर पर जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरविंदर कुमार अरोड़ा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे और उन्होंने सभी प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया। विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद पाँवटा साहिब की अध्यक्षा निर्मल कौर, समाजसेवी संजय खंडूजा, अशोक शर्मा, संत राम शर्मा व नीलम गर्ग के अलावा नगर परिषद पांवटा साहिब से बारू राम शर्मा ने शिरकत की।


ऑडिशन में सोलो और ग्रुप डांस में करीब 48 प्रतिभागियों ने अपने डांस हुनर की जबरदस्त प्रस्तुति दी। इस दौरान जूनियर और सीनियर कैटेगरी में प्रतिभागियों ने एक से बढक़र एक परफॉर्मेंस दी। नन्हें-नन्हें कदमों से जूनियर डांसर ऐसे थिरके कि हर कोई उनके डांस का दिवाना हो गया। सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने भी अपनी सबसे बेहतरीन प्रस्तुति देकर खिताब पाने की मंशा जाहिर की और इनकी आंखों में डांस हिमाचल डांस विनर बनने की बेकरारी झलक रही थी। इस बीच दून वैली स्कूल के छात्रों ने डांस ग्रुप ने पहाड़ी धुनों पर नृत्य कर खूब वाहवाही लूटी। निर्णायक मंडल की भूमिका नितेश धीमान व स्थानीय जज केशव शर्मा ने निभाई। इस अवसर पर जिला सिरमौर के ब्यूरो चीफ सूरत पुंडीर ने इवेंट पर प्रकाश डाला तथा मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान मौजूद मुख्यातिथि हरविंदर कुमार अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्य हिमाचल द्वारा युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मुहैया कर रहा है जो कि सराहनीय प्रयास है। इस दौरान उन्होंने दिव्य हिमाचल द्वारा करवाए जा रहे डांस हिमाचल डांस, हिमाचल की आवाज, मिस हिमाचल जैसी प्रतियोगिताओं के लिए उनकी सराहना की। साथ ही इस आयोजन के लिए उनको बधाई दी।