सिरमौर में द्वितीय चरण में 84.06 प्रतिशत मतदान ddnewsportal.com
सिरमौर में द्वितीय चरण में 84.06 प्रतिशत मतदान
सभी 6 विकासखंड की 88 पंचायतों मे वोटों की गिनती शुरू, दार रात तक आ जायेंगे सभी परिणाम
जिला सिरमौर में पंचायती राज चुनाव के द्वितीय चरण में 84.06 प्रतिशत मतदान हुआ। द्वितीय चरण में जिला सिरमौर के 6 विकास खण्डों के 88 पंचायतों में मंगलवार देर शाम तक वोट डाले गए। इस दौरान मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा व किसी भी मतदान केन्द्र से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डाॅ0 आर0के0 परूथी ने दी।
उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 96002 लोगों ने मतदान किया जिसमें 50249 पुरूषों व 45753 महिलाए शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस बार नाहन विकास खण्ड में सबसे अधिक 85.84 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया जबकि शिलाई विकास खण्ड में 76.96 प्रतिशत, राजगढ 86.90 प्रतिशत, पावंटा साहिब 85.50 प्रतिशत, पच्छाद 85 प्रतिशत व संगडाह में 82.93 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।
उन्होंने बताया कि नाहन विकास खण्ड में कुल 14728 लोगों ने मतदान किया जिसमें 7480 पुरूष व 7248 महिलाओं ने मतदान किया। इसके अतिरिक्त शिलाई विकास खण्ड में कुल 12063 लोगों ने मतदान किया जिसमें 6641 पुरूष व 5422 महिलाओं ने मत डाले। राजगढ विकास खण्ड में कुल 9193 लोगों ने मतदान किया जिसमें 4705 पुरूष व 4488 महिलाओं ने मत का प्रयोग किया। पांवटा साहिब विकास खण्ड में 34562 लोगों ने मत का प्रयोग किया जिसमें 18053 पुरूष व 16509 महिलाओं ने वोट डाले। विकास खण्ड पच्छाद में 11042 लोगों ने मतदान किया जिसमें 5768 पुरूष व 5274 महिलाए शामिल हैं। संगडाह विकास खण्ड में 14414 लोगों ने मतदान किया जिसमें 7602 पुरूष व 6812 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया।