शिमला मे किसानों को हिरासत मे लेना निंदनीय- नौटी ddnewsportal.com

शिमला मे किसानों को हिरासत मे लेना निंदनीय- नौटी ddnewsportal.com

शिमला मे किसानों को हिरासत मे लेना निंदनीय- नौटी

कहा, कार्रवाई दर्शा रही सरकार की बोखलाहट, किसानों को मुफ्त कानूनी सहायता और जमानत का प्रबंध करेगी फाइट फॉर फार्मर राइट कमेटी पांवटा साहिब

शिमला मे तीन किसानों को पुलिस द्वारा हिरासत मे लेने के मामले मे फाईट फाॅर फार्मर राईट कमेटी पांवटा साहिब ने रोश प्रकट किया है। कमेटी के संयोजक अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि आज शिमला रिज मैदान पर सिंघु

बॉर्डर से आए 3 किसानों ने सांकेतिक रूप से केवल एक बैनर लहराया तो पुलिस ने बर्बरता पूर्ण तरीके से उनको हिरासत में लिया तथा थाने पहुंचाया जो बहुत निंदनीय है। रिज मैदान पर पहले भी बहुत राजनीतिक पार्टियों के लोग मौन व्रत पर बैठते हैं। बैनर लेकर चलते हैं। हां नारेबाजी करना या बहुत बड़े प्रदर्शन को करना, इस पर अगर कोई कार्रवाई हो तो वाजिब लगती। इन किसानों को वार्निंग देकर भी वहां से हटाया जा सकता था। परंतु कुल मिलाकर इसको प्रदेश सरकार की किसान आंदोलन के प्रति बौखलाहट और डर ही बोला जाएगा। श्री नौटी ने कहा कि अगर इन किसानों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज हुआ तो इसका प्रदेश भर में विरोध भी होगा तथा इन किसानों को मुफ्त कानूनी सहायता और जमानत का प्रबंध फाइट फॉर फार्मर राइट कमेटी पांवटा साहब करेगी। गोर हो कि पुलिस ने जिस तरीके से दौड़ा दौडाकर उक्त किसानो को थाने पंहुचाया उसकी सभी जगह निंदा हो रही है। इस दौरान कवरेज कर रहे पत्रकारों से भी धक्का मुक्की हुई जिस पर एसपी शिमला ने जांच की बात कही है।