दूसरे चरण मे 85.5 फीसदी वोटिंग दर्ज ddnewsportal.com

दूसरे चरण मे 85.5 फीसदी वोटिंग दर्ज ddnewsportal.com

दूसरे चरण मे 85.5 फीसदी वोटिंग दर्ज

पांवटा साहिब की 26 पंचायतों मे शांतिपूर्ण मतदान समपन्न, हरिपुरखोल मे सर्वाधिक 93.1 तो बद्रीपुर मे सबसे कम 66.1 प्रतिशत डले वोट

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण मे पांवटा साहिब की 26 पंचायतों मे शांति पूर्ण मतदान समपन्न हो गया है। दूसरे चरण मे कुल 85.5 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।  बीडीओ पांवटा साहिब गौरव धीमान और तहसीलदार पांवटा साहिब कपिल तोमर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे चरण मे पांवटा साहिब की 26 पंचायतों मे शांतिपूर्ण मतदान समपन्न हुआ है। सुबह 8 से 10 बजे तक 22 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था। दोपहर 12 बजे तक 49.38 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। जबकि दो बजे तक 73.1 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि शाम चार बजे तक 85.5 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक हरिपुरखोल पंचायत मे 93.1 प्रतिशत तथा सबसे कम बद्रीपुर पंचायत मे 66.1 फीसदी मतदान हुआ। अब पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के वोटों की गिनती शुरू होगी जिसके परिणाम देर रात तक आ जायेंगे।