Paonta Sahib: केमिग्रीन क्लब की इंडक्शन मीटिंग, फर्स्ट इयर के स्टूडेंट्स का स्वागत और... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: केमिग्रीन क्लब की इंडक्शन मीटिंग, फर्स्ट इयर के स्टूडेंट्स का स्वागत और...
पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के केमिग्रीन क्लब की इंडक्शन मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बी.एस.सी प्रथम वर्ष के नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत करना एवं उन्हें विभाग की गतिविधियों तथा केमिग्रीन क्लब के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देना था।
बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान ने की। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रो. सुलक्षणा शर्मा रहीं। समारोह की शुरुआत एम.एस.सी तृतीय सेमेस्टर की गार्गी और महक द्वारा सभी अतिथियों व नवप्रवेशी छात्रों के गर्मजोशी से स्वागत से हुई। तत्पश्चात केमिग्रीन क्लब की सांस्कृतिक टीम द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत “स्वागतम, शुभ स्वागतम” ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। इसके उपरांत सभी अतिथियों एवं स्टाफ सदस्यों का बैज पिनिंग समारोह आयोजित किया गया।
रसायन विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष सहायक प्रो. अमिता जोशी द्वारा औपचारिक स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात लेफ्टिनेंट डॉ. पूजा भाटी ने प्रेरणादायक संबोधन में नवप्रवेशी छात्रों को क्लब की गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया तथा नवीन कौशल सीखने के लिए प्रेरित किया।
सत्र 2024-25 में केमिग्रीन क्लब द्वारा की गई समस्त गतिविधियों की प्रस्तुति एम.एससी तृतीय सेमेस्टर के छात्र रवि और अंजलि द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। क्लब की अध्यक्ष पलक (बी.एससी तृतीय वर्ष) ने सत्र 2025-26 की थीम "हिमालय – प्रकृति की प्रयोगशाला" पर विस्तार से चर्चा की तथा इस वर्ष आयोजित की जाने वाली गतिविधियों जैसे – वीडियो क्लिप्स, मीम्स, ग्रीन एक्सपेरिमेंट्स, ग्रुप डांस, गीत आदि की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को अपनी पसंद के स्क्वाड से जुड़कर अपनी प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए केमीग्रीन क्लब और सतत विकास की प्रासंगिकता पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों से रसायन विज्ञान के केमीग्रीन क्लब में अपने कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुलक्षना शर्मा ने भी छात्रों को प्रयोगों के पर्यावरण-अनुकूल तरीके सीखने का आग्रह किया और केमिग्रीन क्लब में सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया।
इस बैठक की एक विशेष उपलब्धि आर्ट स्क्वाड द्वारा तैयार किया गया हस्तनिर्मित कला कार्य रहा, जिसे मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश चौहान व विशिष्ट अतिथि प्रो. सुलक्षणा शर्मा को भेंट स्वरूप दिया गया। ये सुंदर कलाकृतियाँ एम.एस.सी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा साहिबा द्वारा बनाई गई थीं।
कार्यक्रम का समापन साहिबा (एम.एस.सी तृतीय सेमेस्टर) द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसमें उन्होंने छात्रों को सहायता हेतु सदैव आगे आने का संदेश दिया। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।