लापता बेटी के परिजन धरने से उठे ddnewsportal.com

लापता बेटी के परिजन धरने से उठे ddnewsportal.com

लापता बेटी के परिजन धरने से उठे

डीएसपी के आश्वासन के बाद तोड़ा अनशन, 6 माह से लड़की का नही कोई अता-पता, एसआईटी गठित

बेटी को न्याय की मांग के लिए एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठे लापता बेटी के परिजन धरने से उठ गये हैं। बीती रात को डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह के आश्वासन के बाद परिजनों ने फिलहाल धरना खत्म कर दिया है। अब वह एसपी सिरमौर से भी मुलाकात कर मामले मे आगामी कारवाई की मांग करेंगे। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के पुरूवाला के दंपत्ति अपनी बेटी को न्याय की मांग के लिए मंगलवार सुबह एसडीएम कार्यालय के सामने अशोक स्तंभ के नीचे अनशन पर बैठ गये थे।

परिजनों का कहना था कि उनकी बेटी 9 अगस्त 2020 से लापता है। लेकिन इस माम ले मे जांच अधिकारी उन्हे सहयोग नही कर रहे। साथ ही नामजद आरोपियों को पूछताछ की बजाय वीआईपी ट्रीटमेंट कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि छह माह गुजर जाने के बाद भी पुलिस उनकी बेटी का पता नही लगा पाई है। जबकि पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर मौजूद है जिससे मामले की तह तक पंहुचा जा सकता है। परिजनों का आरोप है कि उन्हे शक है कि आखिरी बार उनकी बेटी से जो मिला उसने अपने साथियों के

साथ उनकी बेटी के साथ कुछ कर दिया है। रोश स्वरूप परिजन धरने पर बैठ गये थे। परिजनों की यह भी मांग थी कि मामला माजरा पुलिस थाने से शिफ्ट किया जाएं। देर शाम डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने भी परिजनों को समझाया और मामले मे एसआईटी गठित करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजनों ने अनशन तोड़ दिया। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने कहा कि परिजनों को आज नाहन एसपी सिरमौर से मिलने भेजा गया है। मामले की हर एंगल से फिर से जांच की जाएगी