जंगल के बीच बांस के हट करेंगें पर्यटकों को आकर्षित- ddnewsportal.com

जंगल के बीच बांस के हट करेंगें पर्यटकों को आकर्षित- ddnewsportal.com

प्रकृति की गोद मे बसा कफोटा दिखायेगा नया रूप

जंगल के बीच बांस के हट करेंगें पर्यटकों को आकर्षित, इको टुरिजम की और बढ़ रहा क्षेत्र

कार्तिक तोमर- शिलाई

भले ही गिरिपार क्षेत्र मे पर्यटन की दिशा मे सरकारों की भागीदारी नाममात्र रही हो लेकिन अब स्थानीय लोग अपने स्तर पर क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से आकर्षित करने के दिए प्रयास करने लगे हैं। पांवटा साहिब से मात्र 42 किलोमीटर दूर क्षेत्र के कफोटा मे प्रकृति के बीच टूरिस्ट को सूकून देने के

लिए जंगल के बीच बांस के हट बनाएं जा रहे हैं जो आने वाले समय मे क्षेत्र मे पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देंगे। कफोटा के खजूरी मे चीड़ के जंगल की ठंडी व स्वास्थ्यवर्धक हवा के बीच प्रकृति को थोड़ा सा तराश कर आकर्षित

बनाया जा रहा है। यह कार्य श्रद्धा संस्था कर रही है। इससे स्थानीय लोगों को जहां रोजगार मिल रहा है वहीं आने वाले समय मे यहां युवाओं और महिलाओं के रोजगार के अवसर भी बढेंगे।
जानकारी के मुताबिक कफोटा में युवाओं को रोजगार देने के लिए संस्था द्वारा खजूरी जंगल में यात्रियों व पर्यटको को ठहरने के लिए छोटे-छोटे हट

बनाए जा रहे हैं ताकि यहां पर यात्री रुक सके। म इन हट बनाने के लिए युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है। कोरोना काल में काम काज पहले भी चौपट पड़े हैं। युवक घरों में बेरोजगार घूम रहे हैंह ऐसे में एक संस्था द्वारा लोगों को यहां पर रोजगार दिया जा रहा है जिससे युवाओं के चेहरों पर खुशी झलक रही है। बहरहाल, कफोटा कस्बा नया टुरिस्ट डेस्टिनेशन बनने की और अग्रसर है।