Paonta Sahib: माॅक ड्रिल- जवानों ने छात्रों और शिक्षकों का किया आपदा से सफल रेस्क्यू  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: माॅक ड्रिल- जवानों ने छात्रों और शिक्षकों का किया आपदा से सफल रेस्क्यू  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: माॅक ड्रिल- जवानों ने छात्रों और शिक्षकों का किया आपदा से सफल रेस्क्यू 

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में आपदा प्रबंधन की तैयारी और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों को आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने का प्रशिक्षण प्रदान करना था। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की आपदा प्रबंधन समिति की संयोजक प्रो. विम्मी रानी द्वारा मुख्य अतिथि प्रो. सुलक्षणा शर्मा, होम गार्ड कंपनी कमांडर सुरेंद्र कुमार, प्लाटून हवलदार बलविंद्र सिंह, तथा सेक्शन लीडर सोमदत्त और विजय सिंह का औपचारिक स्वागत से हुई। मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार ने छात्रों को आपदा प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "आपदा के दौरान सही कदम उठाना ही जीवन और मृत्यु के बीच अंतर बना सकता है। इस प्रकार की मॉक ड्रिल्स विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थितियों में सही निर्णय लेने और अपने साथियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करती हैं।" इस विशेष सत्र में सेक्शन लीडर सोमदत्त और विजय सिंह ने छात्रों और कर्मचारियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने विभिन्न प्रकार की आपदाओं के दौरान बचाव कार्यों के लिए आवश्यक उपायों और उपकरणों के उपयोग का विस्तृत प्रदर्शन किया। साथ ही, उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप और बाढ़ की स्थिति में प्रभावी बचाव प्रक्रियाओं, आग

बुझाने के तरीकों, और आपातकालीन निकासी योजनाओं पर बल दिया। मॉक ड्रिल के दौरान छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकलने, प्राथमिक चिकित्सा देने, और राहत कार्यों में उपयोगी उपकरणों के सही उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) का अभ्यास भी कराया गया, जो आपातकालीन स्थितियों में जीवन बचाने की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इस अवसर पर महाविद्यालय की आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य प्रो. नंदिनी, प्रो. जयचंद, प्रो. प्रतिभा, प्रो. दिनेश, प्रो. दीपक; एनसीसी, एनएसएस, रोवर-रेंजर के इंचार्ज; और महाविद्यालय के अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे प्रो चीनू बंसल, प्रो तनु चंदेल, प्रो धनमंती, डॉ. जफर अली, सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-1 अशरफ अली और नरेश बत्रा ने भी कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी दी। कार्यक्रम का समापन संयोजिका प्रो. विम्मी रानी के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह मॉक ड्रिल छात्रों और कर्मचारियों के लिए एक शिक्षाप्रद और जागरूकता बढ़ाने वाला अनुभव साबित हुई।