इस सरकारी काॅलेज के 21 छात्रों को मिली नौकरी ddnewsportal.com

इस सरकारी काॅलेज के 21 छात्रों को मिली नौकरी ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

इस सरकारी काॅलेज के 21 छात्रों को मिली नौकरी

रोजगार मेले में जानी-मानी कंपनियों ने किये सिलेक्ट।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब में आज रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें एस वीआर हेल्थ केयर, एमसी फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस निप्पों लाइफ इंश्योरेंस के प्रतिनिधि छात्रों से रूबरू हुए।

काॅलेज प्राचार्या डाॅ वीना राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में 125 के करीब छात्रों ने भाग लिया। एसवीआर हेल्थ केयर में 25 छात्रों ने इंटरव्यू दिए जिसमें से 8 छात्र अगले दौर के लिए चुने गए। एमसी फार्मास्यूटिकल में 8 छात्रों ने इंटरव्यू दिए जिसमें से 2 छात्र चयनित किए गए। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक में 44 छात्रों ने इंटरव्यू दिए

जिसमें से 3 बच्चे चयनित किए गए। वहीं, रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस में 40 छात्रों ने इंटरव्यू दिए जिसमें से 8 छात्रों को चयनित किया गया। मेले में 26 भूतपूर्व छात्रों ने भी भाग लिया। कुल मिलाकर मंगलवार को 21 छात्र विभिन्न कंपनियों की सेवाओं में
चयनित हुए।