केंद्र सरकार ने लागू की युवा विरोधी नीति- ठाकुर ddnewsportal.com
केंद्र सरकार ने लागू की युवा विरोधी नीति
NSUI प्रदेशाध्यक्ष नाहन में बोले; अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़।
अग्निपथ योजना देश के युवाओं के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ है। यह बात नाहन में एनएसयुआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में कही। दरअसल भले ही अग्निपथ योजना के तहत अब सेना में युवाओं को भर्ती करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई हो लेकिन प्रदेश में अग्निपथ योजना का विरोध लगातार जारी है। छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि योजना को वापस न लिए जाने तक इसका विरोध जारी रहेगा। शनिवार को नाहन मे NSUI के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार युवा विरोधी नीतियों को लागू कर रही है, जिसका अग्निपथ सबसे बड़ा उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। वह युवा जो लगातार मैदानों में सेना में भर्ती होने के लिए अपना खून पसीना बहा रहा है, अब वह हताश और परेशान नजर आ रहा है। क्योंकि वह सेना में अपना लंबा भविष्य देता था। मगर अब 4 साल बाद उसे वापस हताश होकर लौटना पड़ेगा। छतर सिंह ठाकुर ने कहा कि योजना को वापस न लिए जाने तक एनएसयूआई इसका पुरजोर विरोध करती रहेगी। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश से सरकार भी युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 4 साल के कार्यकाल में नई भर्तियां हिमाचल प्रदेश के भीतर नहीं हो रही है। कई भर्तियों के पेपर लीक हो गए तो कई भर्तियां कोर्ट में लटकी हुई है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनएसयुआई युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगी ताकि युवा विरोधी सरकार को हटाया जा सके।