मंडल अध्यक्ष के बिगड़े बोल....... 25 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

मंडल अध्यक्ष के बिगड़े बोल.......  25 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा पांवटा मंडल अध्यक्ष व अन्य।

मंडल अध्यक्ष के बिगड़े बोल.......

25 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

मुख्यमंत्री पार्टी का चेहरा, भीतरघातियों की सूची, शिमला शीर्ष पर, मौत की झूठी अफवाह, पांच और हेलिपोर्ट, कहाँ है गऊओं का बजट, कल ट्रेक्टर मार्च, XUV मे महंगा नशा, महिलाएं भिड़ी, छात्राएँ घायल और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) युपी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

स्थानीय (सिरमौर)

1- भाजपा मंडल अध्यक्ष के बिगड़े बोल, कहा; मानसिक संतुलन खो बैठे हैं कांग्रेस नेता।

भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने आज पांवटा साहिब मे पत्रकार वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता की बयानबाज़ी पर पलटवार करते हुए यहां तक कह दिया कि सत्ता से बाहर होने के कारण कांग्रेसी नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। हालांकि देखने वाली बात यह है कि आब कांग्रेस की तरफ से इसका क्या जवाब आता है लःकिन फिलहाल उन्होंने कांग्रेस मंडल पर बड़ा जुबानी हमला किया है। इस दौरान भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं को इलाके में हुआ विकास नजर नहीं आ रहा है। मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस भंगानी-विकासनगर पुल के नाम पर गिरिपार की जनता को गुमराह करती रही। जबकि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया। जबकि भाजपा के सत्ता में आने के पश्चात स्वंय ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने प्रयास कर इस सड़क को

जिला सड़क मार्ग घोषित करवाया और 37 करोड रुपए स्वीकृत करवाएं। वर्तमान में यहां पुल का काम तेजी से चल रहा है। इसके अतिरिक्त नेशनल हाईवे की फोरलेन का काम तेजी से चल रहा है। जिसके बाद बड़े पैमाने पर शहर का कायाकल्प हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बिजली और पानी की समस्या के समाधान के लिए व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है। जिस तेजी से इलाके में बिजली की समस्या का समाधान किया जा रहा है इसे विरोधी बिल्कुल पचा नहीं पा रहे हैं और पावर कट के नाम पर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। पांवटा साहिब भाजपा में गुटबाजी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है। अगर कोई चुनाव लड़ने ये टिकट के लिए आवेदन करने की बात करता है तो उसका लोकतांत्रिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में भाजपा ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम के नेतृत्व में एकजुट है। इस मौके पर उनके साथ बीडीसी चेयरमैन हितेंद्र कुमार मौजूद और आंजभोज से भाजपा नेता नेतर चौहान मौजूद रहे।

2- शनिवार को पांवटा-शिलाई के इन इलाकों मे नही होगी बिजली।

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, मंडल पांवटा साहिब में शनिवार 27 नवम्बर को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अजय चौधरी ने बताया कि 27 नवम्बर दिन शनिवार को 132kv सब स्टेशन गोंदपुर में सामान्य मुरम्मत का कार्य किया जाना है जिसके कारण 132/11kv गोंदपुर  समस्त

औद्योगिक क्षेत्र) बातामंडी, पातलियों क्षेत्र, 33 kv बद्रीपुर, 33 kv पुरुवाला, 33 kv सतौन, 33 kv शिलाई, 33 kv रामपुरघाट के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रात: 08.00 से शाम 05.00 बजे तक  बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि शट डाउन मौसम की स्तिथि पर निर्भर करेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

3- पांवटा डिग्री काॅलेज मे मनाया गया सांप्रदायिक सद्भावना पर झंडा दिवस। 

पांवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय में रोवर रेंजर इकाई द्वारा सांप्रदायिक सद्भावना पर झंडा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रोवर रेंजर इकाई को सांप्रदायिक सद्भावना की शपथ दिलाई गई। इसके बाद रैली का आयोजन किया गया। इसके दौरान रोवर रेंजर इकाई के विद्यार्थीयों ने पांवटा साहिब बाजार में नारों से लोगों में एकता, सद्भावना और सहृदयता की भावना जगाने का प्रयास किया। साथ ही लोक हित एवं जन कल्याण के लिए विद्यार्थियों द्वारा दान राशि भी एकत्रित की गई। गोर हो कि पूरे देश में 19 नवंबर से 25 नवंबर 2021 तक सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह मनाया जा

रहा है। इसके तहत महाविद्यालय में भी इस पखवाड़े में विभिन्न कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जा रहा है।  महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० वीना राठौर ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया और सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रो० ऋतु पंत, प्रो०सीमा त्यागी, प्रो० दीपाली भंडारी, प्रो०किरण बाला तथा प्रताप सिंह कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी प्रो० रीना चौहान तथा प्रो०प्रिंकू अग्रवाल ने सप्ताह में आयोजित सभी कार्यक्रमों में इकाई का मार्गदर्शन किया एवं मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम का आयोजन रोवर रेंजर इकाई के प्रभारी प्रो० कल्याण राणा तथा प्रो० पुष्पा यादव द्वारा किया गया।

4- किसान आंदोलन के एक वर्ष पूरा होने पर पांवटा मे ट्रेक्टर मार्च करेगा भाकियु। 

भारतीय किसान यूनियन तथा संयुक्त किसान मोर्चा की सभी जिला एवं ब्लॉक इकाई कल यानि शुक्रवार 26 नवंबर को किसान आंदोलन के एक वर्ष पूरा होने तथा सैद्धांतिक तौर पर केंद्र सरकार के हार मानने पर अपने-अपने क्षेत्रों कई प्रकार से अनुसार कार्यक्रम करने जा रहे हैं। जिसमे किसी चौक या मुख्य बाजार में झंडे बैनर लेकर आंदोलन का एक वर्ष पूरा होने पर नारेबाजी, आंदोलन में शहीद हुए 700 किसानों के लिए 2 मिनट का मौन तथा स्थानीय जिलाधीश एसडीएम या तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित करना शामिल है। भाकियु के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि ज्ञापन का प्रारूप संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा दिल्ली कार्यालय से जारी किया गया है और पूरे देश में एक से ज्ञापन दिए जायेंगे। इसी कड़ी में किसान आंदोलन की धूरी रहे पांवटा साहिब में एक विशाल ट्रैक्टर मार्च आयोजित किया जा रहा है जिसमे पड़ोसी राज्यों से भी किसान पहुंच रहे हैं। जब तक किसानों की सभी मांगे सरकार वार्ता के माध्यम से पूरी नहीं करती, शहीद किसानों को मुआवजा नही मिलता, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापिस नहीं होते और एमएसपी पर 2011 में नरेंद्र मोदी द्वारा खुद बनाई कमेटी की सिफारिश लागू नहीं होती तब तक किसान अभी दिल्ली मोर्चे को जारी रखेंगे। 29 नवंबर से जारी संसद घेराव में भी हिमाचल से भारी संख्या में किसान भाग लेंगे। इस आंदोलन में बड़ चढ़ कर भाग लेने पर एसकेएम हिमाचल प्रदेश के किसानों का धन्यवाद प्रेषित करता है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर मार्च सुबह 10:30 बजे गुरु गोविंद सिंह बद्रीपुर चौक से आरंभ होगा। इस दौरान संगत द्वारा रास्ते में जगह-जगह स्वागत के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है।‌ इस दौरान शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए ट्रैक्टर पर मिनी झांकियां बनाई जा रही हैं तथा वाई प्वाइंट स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने सहित कई कार्यक्रम इस मार्च के दौरान होंगे।

5- 28 नवम्बर को सिरमौर में आयोजित की जाएगी विशेष ग्राम सभा: उपायुक्त

सिरमौर में कोविड-19 की दूसरी खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 28 नवम्बर को पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। यह आदेश उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज जारी किए। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 की दूसरी खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 21 और 22 नवम्बर, 2021 को पंचायतों में विशेष ग्राम सभा निर्धारित की गई थी। इस संबंध में जहां पर यह

लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है उन ग्राम पंचायतों में 28 नवम्बर को प्रस्ताव पारित किया जाएगा कि कोविड-19 की दूसरी खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई ग्राम पंचायत निर्धारित समय तक यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए तो उन ग्राम पंचायतों को नवंबर माह में ही शत-प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करना होगा तथा उसके उपरान्त ग्राम सभा का आयोजन कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का प्रस्ताव पारित करना होगा। उपायुक्त ने बताया कि कोविड मद हेतु ग्राम सभाओं में गणपूर्ति की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अतिरिक्त अगर, ग्राम सभा में किसी अन्य मद पर चर्चा की जानी हो तो ही गणपूर्ति की आवश्यकता होगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम सभा के दौरान उपस्थित लोगों को कोविड-19 के संबंध में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

6- छात्राओं को बताए स्वयं को सुरक्षित रखने के तरीके। 

महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सखी वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं एवं महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण के बारे में जागरूक करवाना था। इस मौके पर इंचार्ज रजनी गुप्ता ने पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को तत्काल अपातकालीन एवं गैर अपातकालीन सुविधाओं के साथ हर संभव उपलब्ध करवाने का आश्वासन

दिया एवं आपातकालीन सहायता नंबर भी उपलब्ध करवाए। काउंसलर रविता चौहान द्वारा वन सेंटर के उद्देश्य एवं लक्ष्य के बारे में जानकारी दी एवं बालिकाओं एवं महिलाओं को स्वयं को सुरक्षित रखने के तरीकों एवं उनके विकास के अधिकारों से अवगत करवाया। साथ ही सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। शिविर के दौरान वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर अनुपमा अग्रवाल, विद्यालय प्रधानाचार्या व अध्यापिकाओं के साथ दर्जनो बालिकाएं मौजूद रही। 

7- जियोन लाईफ़ साईंसिज ने कोटड़ी व्यास स्कूल को दी एक लाख रूपये की राशि।

पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत कोटडी व्यास के राजकीय उच्च विद्यालय कोटड़ी व्यास में आज  एसएमसी की एक मीटिंग हुई जिसमें सबसे पहले अध्यक्ष व स्कूल स्टाफ की ओर से स्थानीय पंचायत प्रधान सुरेश कुमार का धन्यवाद किया गया जिनकेे सहयोग से स्कूल फंड में एक लाख रूपये जियोन लाइफ साइंस के द्वारा दिया गया। इस फंड से टॉयलेट व किचन का सौंदर्यीकरण होगा। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई जो यह पैसा खर्च करेगी। प्रधान ने बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु सारी कार्रवाई पूरा होने का आश्वासन दिया। जल्दी ही बच्चों को अच्छी गुणवत्ता पास में ही उच्च शिक्षा के अवसर प्राप्त होंगे। बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए जो भी सुविधाए होगी। पंचायत प्रधान ने आश्वासन दिया कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से बात कर बाकी कमियाँ भी पूरी की जाएगी। स्कूल का हर प्रकार से विकास किया जाएगा। आगामी आने वाले दिनों में ऊर्जा मंत्री जल्द ही पंचायत का दौरा करेंगे व पंचायत के लिए कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। ग्राम पंचायत प्रधान ने मैनेजिंग डायरेक्टर जियोन लाइफ साइंस के एमडी सुरेश गर्ग का कोटि-कोटि धन्यवाद किया। इस उपलक्ष पर एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह वार्ड सदस्य विद्या देवी, धर्मपाल अन्य सदस्य स्कूल इंचार्ज सर्बजीत कौर, मुख्य अध्यापिका मोनिका गुप्ता, अमरीक, रविकांत, धर्मेंद्र चौधरी, ज्योति, किरण बाला आदि उपस्थित रहे।

8- उपायुक्त ने डेमोक्रेसी वैन को झण्डी दिखाकर प्रचार हेतू किया रवाना। 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय से भारत निर्वाचन आयोग की डेमोक्रेसी वैन को हरी झण्डी दिखाकर जिला के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार हेतू रवाना किया। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 10 नवम्बर, 2021 से 9 दिसम्बर, 2021 तक मतदाता सूचीयों का विशेष पुनर्निरीक्षण 2022, नए मतदाताओं को पंजीकरण हेतू तथा फोटो पहचान पत्र में प्रविष्टियों की शुद्वि करने के प्रति जागरूक करने हेतू विशेष

जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस डेमोक्रेसी वैन के माध्यम से 25 नवम्बर को नाहन विधानसभा क्षेत्र, 26 को पांवटा साहिब, 27 को शिलाई, 28 को रेणुका जी व 29 नवम्बर को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को पंजीकरण हेतू जागरूक किया जायेगा। इस दौरान यह वैन विभिन्न महाविद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं व क्षेत्र के चुन्निदा स्थानों पर जायेगी। इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपी चंद डोगरा, अधीक्षक तेजेन्द्र ठाकुर व निर्वाचन कानूनगो हरीचन्द सहित निर्वाचन विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

9- मतदाता सूचियों में संशोधन हेतु संबंधित खंड विकास अधिकारी को पुनरीक्षण प्राधिकारी किया नियुक्त।

सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत बद्रीपुर, विकासखंड तिलोरदार की ग्राम पंचायत गुद्दीमानपुर व विकासखंड संगड़ाह की ग्राम पंचायत टिकरी ढसाकना में हाल ही में सामान्य निर्वाचन के बाद आकस्मिक रिक्ति के कारण मतदाता सूचियों में संशोधन किया जाना है जिसके लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी को दावे व आपेक्ष प्राप्त करने के लिए पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में आज एक आदेश जारी करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि संबंधित पंचायतों में 29 नवंबर 2021 को निर्वाचक नामावली का प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 6 दिसंबर 2021 तक संशोधन प्राधिकारी के समक्ष दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि निश्चित की गई है, जबकि 13 दिसंबर तक संशोधन प्राधिकारी द्वारा दावे और आपत्तियां तय करने की अवधि होगी और 20 दिसंबर 2021 तक अपीलकर्ता के समक्ष अपील दायर करने की अवधि सुनिश्चित की गई है। इसी प्राकर, अपीलकर्ता प्राधिकारी द्वारा अपील पर निर्णय लेने की अवधि 24 दिसंबर 2021 तक सुनिश्चित की गई है। निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 27 दिसंबर 2021 या इससे पूर्व किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिरमौर में ग्राम पंचायत बद्रीपुर में प्रधान पद, ग्राम पंचायत गुद्दीमानपुर में ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 04 और ग्राम पंचायत टिकरी ढसाकना में ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 05 के पद रिक्त पड़े हैं।

10- राजपुर स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 23 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण।

पांवटा साहिब के राजपुर खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड  में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 26 नवम्बर को 23 स्थानों पर कॉविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से अपील भी की कि वह कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि वह इस महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को व अपने समाज को बचाकर अपना दायित्व निभा सके। उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर  को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ई.एस.आई. मालवा कोटन,

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आर बी एस के टीम, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र  शिवपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली, ग्राम पंचायत मत्रालियों, उप स्वास्थ्य केन्द्र बहराल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं।

क्राईम/एक्सीडेंट 

1- यहाँ XUV गाड़ी मे हो रही थी हेरोइन की तस्करी, चालक काबू।

पांवटा साहिब पुलिस उपमंडल मे स्मैक का कारोबार तेजी से पांव पसार रहा है। यहां पर अब वीआईपी गाड़ियों मे भी हेरोइन की तस्करी के मामले सामने आ रहे है। खत रात को पुलिस ने नाहन-पांवटा साहिब एनएच टर सुखचैनपुर के पास एक XUV गाड़ी से 18.18 ग्राम स्मैक बरामद की है  पुलिस ने गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। डीएसपी

पांवटा साहिब बीर बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात को पुलिस की टीम एनएच पर नाके पर थी। इस दौरान एक XUV गाड़ी एपची17जी-0999 को जब जांच के लिए रोका गया तो उसमे उक्त स्मैक बरामद हुई। जिसके बाद स्मैक सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया है कि यदि कोई अवैध गतिविधियों मे संलिप्त पाया जाता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखेगी। 

2- गिरिपार के मस्तभोज मे कहासुनी पर भिड़ी दो महिलाएं, खूनी संघर्ष मे एक घायल।

जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र में किसी बात पर कहासुनी को लेकर 2 महिलाओं में खूनी झड़प हो गई। इस संघर्ष मे एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक कफोटा के मस्तभोज के गांव जामना कमेटी कथित पुरानी रंजिश के चलते 2 महिलाओं में बहस बाजी शुरू हुई। और देखते ही देखते एक दूसरे पर महिलाओं ने तेजधार हथियार से हमला बोल दिया। इस खूनी झड़प में एक

महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। घायल महिला को पांवटा अस्पताल लाया गया जहां गंभीर होने के चलते उसे हायर अस्पताल रेफर किया गया है। इस झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि महिला खून से लथपथ है और बेहोश पड़ी है वहीं सूचना कि मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही राजबन पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगामी कार्यवाही शुरू की है। फिलहाल दो महिलाओं की शिनाख्त हुई है जिन्हे हिरासत मे लिया गया है। 

3- स्कूल मैदान मे पलटा ट्रक, छात्राओं सहित आधा दर्जन घायल। 

ऊना जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगरेट के मैदान में गुरुवार को टाइल्स से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी चपेट में स्कूल की दो छात्रा आ गई। वहीं, एक अन्य को भी मामूली चोट आई है। कुल मिलाकर घटना में छह लोग घायल हुए हैं। राहत कार्य में जुटी टीम ने छात्रा को गंभीर हालत में मलबे से बाहर निकाला। एक छात्रा की दोनों टांगों में चोट आई है। मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात से टाइल्स लेकर अंब जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे गगरेट स्कूल के मैदान में पलट गया। इस घटना में स्कूली छात्रा खुशबू पुत्री विजय कुमार वार्ड चार पंचायत अपर गगरेट व छात्रा सोनम डोगरा निवासी गगरेट घायल हो

गईं। जबकि, स्कूल के पास खड़े दो लोग रजनीश निवासी गगरेट व सोहन डोगरा को टाइल के डिब्बे गिरने से टांगों में मामूली चोटें आई हैं। इनके अलावा ट्रक चालक मोहम्मद निवाज व सहायक चालक सादिक अली निवासी बिकानेर घायल हुए हैं। छात्रा खुशबू की हालत को देखते हुए उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया। शुरू में लग रहा था कि गाड़ी या मलबे के नीचे शायद कोई छात्र दबा हो सकता है, लेकिन सड़क की दूसरी ओर लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से इस बात की पुष्टि कर ली गई कि ट्रक की चपेट में कोई और नहीं आया। हाइड्रा व जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाकर ट्रक और मलबे को हटाया गया। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


(हिमाचल)

1- 2022 चुनाव मे मुख्यमंत्री जयराम ही होंगे पार्टी का चेहरा: रणधीर

हिमाचल प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा है कि पार्टी का नियम है कि मुख्यमंत्री ही चेहरा होते हैं। यह बात उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे गये एक सवाल के जवाब मे दी। रणधीर शर्मा ने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस के लोग हवा में हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली अभी दूर है। भाजपा ने इन उपचुनाव को आई ओपनर की तरह लिया है। कांग्रेस नेता

मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना बंद करें। भाजपा 2022 में फिर से सरकार बनाएगी। वीरवार को प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की दूसरे दिन की बैठक के दौरान भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा कि कोर ग्रुप की बैठक में उपचुनाव में आशा के अनुरूप नतीजे नहीं रहने पर कार्यसमिति ने गंभीरता से समीक्षा की है। कई विषय पार्टी के ध्यान में आए हैं। उन्होंने कहा कि यह बात भी सामने आई है कि अति आत्मविश्वास ही हार का कारण रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा। पार्टी तय कर रही है, इसी तरह अन्य विषयों पर भी रणनीति बनाई जा रही है।

2- भाजपा कार्यसमिति: अनुशासनहीन नेताओं की सूची हो रही तैयार। 

भारतीय जनता पार्टी की हिमाचल प्रदेश कार्यसमिति की पीटरहॉफ शिमला में दूसरे दिन हुई समीक्षा बैठक में सूत्रों से यह बात सामने आई है कि भाजपा अति आत्मविश्वास के कारण ही उपचुनाव हारी है। कुछ सीटों पर भितरघात और अनुशासनहीनता की शिकायतें आई हैं। ऐसे मामले अनुशासन समिति को जाएंगे और कार्रवाई होगी। अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रक्रिया

जल्दी शुरू होगी। अनुशासनहीन नेताओं की सूची तैयार की जा रही है। भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ीं हैं, इसे भी कांग्रेस ने हथियार बनाया। केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को भी ठीक से जन-जन तक नहीं पहुंचा पाए। 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। इस कार्यक्रम में कोई राष्ट्रीय नेता आएंगे। एक सवाल के जवाब में रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार और संगठन में फेरबदल पर हाईकमान फैसला लेगा।

3- शहरी विकास लक्ष्य सूचकांक में शिमला शीर्ष पर।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी शहरी विकास लक्ष्य सूचकांक 2021-22 में शिमला शहर को देश में शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर राज्य के लोगों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की है। इस उपलब्धि पर प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार के नीति आयोग ने देश के 56 शहरों को इसमें शामिल किया था, जिनमें 10 लाख से अधिक आबादी वाले 44 शहर और 10 लाख से कम आबादी वाली 12 राज्यों की राजधानियां शामिल थीं। उन्होंने कहा कि यह सूची गरीबी, स्वास्थ्य, शिक्षा, लैंगिक समानता, सस्ती और

सुलभ ऊर्जा और जलवायु जैसे मापदण्डों के तहत शहरों के प्रदर्शन को ध्यान में रख कर तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इस सूची के मूल्यांकन के लिए 46 लक्ष्य और 77 संकेतक निर्धारित किए गए थे और शिमला शहर को 100 में से 75.50 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त हुआ है। जय राम ठाकुर ने कहा कि हमारे देश की अधिकतर जनसंख्या गांवों में वास करती है, परन्तु देश के विकास में शहर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए नीति आयोग ने इंडो-जर्मन विकास निगम के अन्तर्गत जीआईजैड और बीएमजैड के सहयोग से सतत विकास लक्ष्य शहरी सूचकांक से संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए एक डैश बोर्ड विकसित किया है।

4- देश के प्रथम मतदाता स्वस्थ, झूठी अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई।

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में बुधवार रात अचानक सोशल मीडिया पर देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी के देहांत की झूठी अफवाह फैलाई गई। जिसके बाद प्रशासन ने तुरन्त इसका खंडन करते हुए सोशल मीडिया पर फैली गलत अफवाहों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा है। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रथम मतदाता बिल्कुल स्वस्थ है और वे अपने निवास स्थान पर अपने परिवार के साथ कुशलमंगल है। उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्वों

ने सोशल मीडिया पर देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी के देहांत की अफवाह फैलाई थी, जिस पर प्रशासन ठोस कदम उठाने जा रहा है। जिन्होंने इस तरह के गलत अफवाहें फैलाई है उन सब पर प्रशासन जल्द ही सख्त कार्यवाही करेगा। बता दे कि इसी महीने देश के प्रथम मतदाता के देहांत के दो बार सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई गई, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक फिलहाल ऐसे किसी भी शरारती तत्वों को नहीं पकड़ा है, लेकिन अभी डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने इस तरह के अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

5- पांच हेलिपोर्ट पर 30 नवंबर से हेली टैक्सी सेवा शुरू।

हिमाचल प्रदेश के पांच हेलीपोर्ट से 30 नवंबर से हेली टैक्सी सेवा शुरू हो जाएगी। प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली हेलीपोर्ट सहित रामपुर, बद्दी, मनाली और मंडी के कंगनीधार हेलीपोर्ट से हेली टैक्सी सेवा शुरू होने वाली है। चंडीगढ़ और धर्मशाला से लोग हवाई मार्ग से इन क्षेत्रों में पहुंच सकेंगे। राजधानी शिमला से सटे उपनगर संजौली में हेलीपोर्ट शुरू होने से लोगों को जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट तक नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बीते

लंबे समय से प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी मजबूत करने में जुटे हैं। अब 30 नवंबर से उनका यह ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा होने वाला है। दो-तीन दिन के भीतर शिमला के संजौली हेलीपोर्ट के अलावा चार हेलीपोर्ट से हेली टैक्सी का शेड्यूल जारी होगा। पर्यटन विभाग इसकी तैयारियों में जुटा है। इन क्षेत्रों के लिए हवाई सेवा का लाभ उठाने का किराया भी तय किया जा रहा है। इसी सप्ताह इसकी घोषणा हो सकती है। मनाली में सासे हेलीपोर्ट को हेली टैक्सी के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा। संजौली, रामपुर, बद्दी और मंडी के कंगनीधार में नए हेलीपोर्ट बनाए गए हैं। इन हेलीपोर्ट के शुरू होने से प्रदेश में घूमने आने वाले सैलानियों को बड़ी राहत मिलेगी।

6- गऊ वंश पर सियासत करने वाली भाजपा बताएं क्यों सडकों पर है गौवंश, कहाँ है करोडों का बजट: राणा

हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि गऊ माता और गौ वंश पर सियासत करने वाली भाजपा ने करोड़ों रुपया खर्चा है, जो कि सीधे-सीधे टैक्सपेयर के पैसे का दुरुपयोग है। जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए खर्चने के बावजूद 13600 से ज्यादा लावारिस गौ वंश सड़कों पर भटकता हुआ हादसों का शिकार हो रहा है, वहीं कई दुर्घटनाएं इस लावारिस व बेसहारा गऊ वंश के कारण हो रही हैं। राणा ने कहा कि कर्जों के पहाड़ के नीचे दबे प्रदेश की सरकार ने गऊ वंश के नाम पर करोड़ों रुपए सरकार ने खर्चे हैं लेकिन इस करोड़ों रुपए से अधिकांश राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है और जो थोड़ा बहुत बजट लगा भी है उसका गऊ वंश को कोई विशेष लाभ नहीं मिला है। हां यह अलग बात है कि सरकार आंकड़ों की बाजीगिरी में इस बजट को जस्टिफाई करने में लगी है। राणा ने कहा कि जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी क्षेत्र के लुथान में साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से कॉऊ सेंक्चुरी बनाई गई है लेकिन दिलचस्प यह है कि इस कॉऊ सेंक्चुरी को अधिकारिक एजेंसी से न बनवाकर फॉरेस्ट विभाग से बनवाया गया है। जिसकी निर्माण गुणवत्ता पर बनने से पहले ही सवाल खड़े हो रहे हैं।

इतना ही नहीं इस कॉऊ सेंक्चुरी के टेंडर तक नहीं हुए हैं। स्वाभाविक तौर पर चेहतों को लाभ पहुंचाने के लिए यह करोड़ों रुपया गऊ वंश के नाम पर होम किया गया है। इसी तरह हमीरपुर के खैरी क्षेत्र में गऊ वंश के नाम पर भी करोड़ों रुपया खर्चा गया है। इस गौ सदन की दीवारें बनने से पहले गिरने की कगार पर हैं। यहां भी सरकार ने बीजेपी के एक चेहते को लाभ पहुंचाने के लिए इसे बनाया है। सवाल यह उठता है कि जब गऊ वंश के नाम पर प्रदेश में खर्चा गया करोड़ों रुपया गऊ वंश को कोई राहत नहीं दे पाया है तो इस फिजूलखर्ची की जिम्मेदारी व जवाबदेही किसकी है, सरकार को यह बताना होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी बजट की जितनी लूट भाजपा के इस कार्यकाल में हुई है शायद ही कभी हुई हो। यही कारण है कि भाजपा से अब जनता का नहीं उसके अपने कार्यकर्ताओं का भरोसा खत्म हो रहा है और रही-सही कसर आगामी विधानसभा चुनावों में जनता पूरी कर देगी।

7- मुख्यमंत्री ने किया विद्यासागर भार्गव रचित कविता संग्रह का विमोचन।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां विद्यासागर भार्गव द्वारा रचित कविता संग्रह ‘मेरी तुम्हारी कहानी, कविता की जुबानी’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने विद्यासागर भार्गव के प्रयासों की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि यह काव्य पुस्तक पाठकों को पसंद आएगी। उन्होंने

लेखक को उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, विधायक चैपाल बलबीर वर्मा, भाजपा नेता अर्की रत्तन पाल एवं डी.के. उपाध्याय सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-