Paonta Sahib: विशाल दंगल के साथ कल होगा होली मेले का समापन, एसडीएम चीमा होंगे मुख्य अतिथि ddnewsportal.com
Paonta Sahib: विशाल दंगल के साथ कल होगा होली मेले का समापन, एसडीएम चीमा होंगे मुख्य अतिथि
कुश्ती दोपहर एक बजे से शुरु, पहला इनाम 51 हजार तो उपविजेता को मिलेंगे 31 हजार रुपए
गत 25 मार्च से चल रहे नगर परिषद पाँवटा साहिब के होली मेले का बुधवार 3 अप्रैल को विशाल दंगल के साथ समापन होगा। इस दूगल में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम पाँवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दंगल में सिमाचल सहित पड़ोसी राज्य उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और
दिल्ली आदि स्थानों से नामी पहलवान भाग लेकर अपने दांव पेंच दिखायेंगे। बड़ी बात यह है कि इस दंगल के विजेता को नगर परिषद द्वारा 51 हजार रुपये की इनामी राशि तथा ट्राफी दी जाएगी। साथ ही उपविजेता को भी 31 हजार रूपए व ट्राफी दी जायेगी।
गोर हो कि नगर परिषद द्वारा इस बार 25 मार्च से पाँवटा साहिब में होली मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के दौरान तीन सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की गई। जिसमे स्थानीय कलाकारों सहित नामी कलाकारों विक्की चौहान, अभिज्ञेय बैंड, पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला और हिमाचल प्रदेश पुलिस के प्रसिद्ध बैंड हार्मनी ऑफ द पाइन्स ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को खेब आनन्दित किया। अब बुधवार को विशाल दंगल के साथ मेले का विधिवत समापन किया जायेगा।