कमरऊ मे चार पंचायतों की बैठक मे उठी मांग- ddnewsportal.com
कमरऊ मे चार पंचायतों की बैठक मे उठी मांग
तिलौरधार में जल्द खोला जाये बीडीओ कार्यालय
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के दूसरे बीडीओ कार्यालय को तिलौरधार मे खोलने की मांग को लेकर कमरऊ मे चिर पंचायतों की बैठक हुई। इसमे पुरजोर मांग उठी कि जल्द ही तिलौरधार मे ब्लाक कार्यालय खोला जाए। जानकारी के मुताबिक शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दूसरे विकास खण्ड कार्यालय खोलने की मांग जोर पकड़ने लग गई है। इस बारें में कमरऊ पंचायत में 4 पंचायतों के लोगों ने एक बैठक आयोजित कर तिलोरधार में बीडीओ ऑफिस खोलने
की मांग सरकार से की है। शुक्रवार को काली मंदिर कमरऊ में 4 पंचायत के लोगों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कमरऊ पंचायत के प्रधान मोहन ठाकुर ने की। बैठक में कमरऊ, बलदुआ-बोहल-खुईनल, बड़वास और शमाह पंचायत के प्रतिनिधि व बुद्विजीवि विशैष रुप से मौजूद रहे। तिलौरधार में खंड विकास कार्यालय खोलने जाने के लिए चयनित भूमि की रजिस्ट्री पंचायतीराज विभाग व बीडीओ पांवटा साहिब के नाम कर दी है। कमरऊ पंचायत के प्रधान मोहन ठाकुर ने कहा कि खंड विकास कार्यालय के लिए सबसे उपयुक्त व केंद्र बिंदु तिलौरधार है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1984 से कमरऊ क्षेत्र में बीडीओ कार्यालय की जायज मांग उठती रही है और नाहन व खंड विकास अधिकारी पांवटा साहिब की टीम द्वारा स्थल चिन्हित कर लिया गया है। जिसके बाद चयनित भूमि की रजिस्ट्री भी खंड विकास अधिकारी व
पंचायतीराज विभाग के नाम हो चुकी है। इस लिए बीडीओ ऑफिस जल्द ही तिलोरधार में खोला जाये। इस बैठक में कमरऊ पंचायत प्रधान मोहन ठाकुर, बड़वास पंचायत की प्रधान निर्मला चौहान, बोहल बलदवा खुईनल पंचायत प्रधान नरेश तोमर, शमाह से शोभाराम शर्मा, कमरऊ बीडीसी सदस्य प्रताप ठाकुर, कमरऊ पंचायत के पूर्व प्रधान खतरी सिंह ठाकुर, बहादुर सिंह तोमर, उप प्रधान कमरऊ सुरेश शर्मा, खजान ठाकुर, सिंघा राम शर्मा, खजान सिंह शर्मा, बलबीर शर्मा, प्रताप तोमर व मुंशी राम तोमर सहित युवा मौजूद रहे।