Sirmour: उद्योग मंत्री के हाटी पर दिए बयान के बाद हाटी समिति ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट... ddnewsportal.com

Sirmour: उद्योग मंत्री के हाटी पर दिए बयान के बाद हाटी समिति ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट... ddnewsportal.com

Sirmour: उद्योग मंत्री के हाटी पर दिए बयान के बाद हाटी समिति ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट...

बीते दिन हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के हाटी जनजातीय मामले पर बयान के बाद हाटी की केन्द्रीय समिति का बयान सामने आया है। उद्योग मंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा था कि हाटी क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने के मुददे पर क्षेत्रवासियों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि हाटी क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने के मामले में कुछ त्रुटियां रह गई है और कुछ मामलों पर स्पष्टीकरण वांछित है, जिसके लिए केन्द्र सरकार को मामला भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जैसे कि केन्द्र सरकार से इन मुददों पर रिपोर्ट प्राप्त होगी क्षेत्रवासियों को जनजातीय दर्जा प्रदान किया जायेगा। 


इसके बाद मंगलवार को हाटी समिति ने एक प्रेस बयान जारी किया है। हाटी समिति के केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष डाॅ अमीचंद कमल और महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने कहा कि हाटी समुदाय को जनजाति का संवैधानिक अधिकार देने के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा जब से 4 अगस्त को गजट अधिसूचना जारी हुई है तभी से हाटी समुदाय के लोगों को विशेष रूप से हाटी युवाओं को जनजाति प्रमाणपत्र प्राप्त करने की उत्सुकता बढ़ना स्वाभाविक है। लेकिन उसके साथ ही कुछ विरोधी ताकतों द्वारा मनघड़ंत अफवाहें फैला कर हमारी भोली भाली जनता को भ्रमित करने का कुत्सित प्रयास भी किया जा रहा है। हाटी समिति पूरी जिम्मेदारी के साथ हाटी जनता को आश्वस्त करना चाहती है कि गजट अधिसूचना के अलावा केंद्रीय जनजाति मंत्रालय द्वारा 22 अगस्त को हिमाचल सरकार को एक पत्र भी भेजा गया था जिस पर विचार करते हुए प्रदेश जनजाति विभाग ने 23 सितंबर को भेजे गए एक पत्र के द्वारा केंद्रीय जनजाति मंत्रालय से कुछ तकनीकी स्पष्टीकरण मांगा है। तभी से हाटी समिति इस बारे में प्रदेश व केंद्र सरकार में जनजाति विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ लिखित पत्राचार और सम्वाद के द्वारा बराबर सम्पर्क बनाए हुए है। जिसका संज्ञान लेते हुए केंद्रीय जनजाति मंत्रालय से आश्वासन भी मिला है कि शीघ्र ही इसका स्पष्टीकरण एक पत्र के द्वारा हिमाचल सरकार को भेजा जा रहा है। जैसे ही ये स्पष्टीकरण पत्र आएगा तो हाटी समिति का एक प्रतिनिधि मंडल शिमला में मुख्यमंत्री से मिलेगा और शीघ्र ही सिरमौर जिला प्रशासन को अधिसूचना जारी करवाने के लिए आग्रह करेंगे ताकि रेवेन्यू रिकॉर्ड में संशोधन की प्रक्रिया आरम्भ हो सके।
हाटी समिति सभी जातिगत और सामाजिक संगठनों तथा राजनेताओं से बार बार आग्रह करती आई है कि हाटी समुदाय को साढ़े पांच दशकों के लम्बे और शान्तिपूर्ण संघर्ष के बाद मिलने जा रहे संवैधानिक अधिकार में बाधक ना बने, ना ही हाटी समाज को बांटने काम करें। अपने द्वारा किए गए प्रयासों की चर्चा जनता में अवश्य करें लेकिन श्रेय लेने के चक्कर में आधी अधूरी जानकारी के द्वारा संशय पैदा करके ओछी राजनीति ना करें। सोशल मीडिया में भी गलत जानकारी देकर अफवाहें ना फैलाएं।
हाटी समिति का मानना है कि गत पांच दशकों से अनेक प्रकार की विपरीत परिस्थितियों और विरोधों का सामना करते हुए सामूहिक प्रयासों के द्वारा संयम और समझदारी के साथ जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों और सबसे महत्वपूर्ण हाटी जनता के सहयोग से हम आज सुखद परिणाम पर पहुंचे हैं जिसके लिए हाटी समिति प्रत्येक मंच पर सक्रिय योगदान करने वाले हमारे फाउंडर सदस्यों से लेकर राजनीतिक प्रतिनिधियों और हमारी हाटी जनता का धन्यवाद भी करते हैं। आगे की औपचारिकताएं पूरी करवाने के लिए भी हाटी समिति सजग भी है और सक्रिय भी। हाटी समिति के प्रत्येक यूनिट सदस्य भी तथ्यपूर्ण जानकारी के साथ जनता से संवाद बनाए रखें। आने वाले समय में सभी सदस्यों को अपनी पंचायतों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी है जिसके लिए उचित समय पर दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।