80 हजार शिक्षकों की मांग....... 03 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

80 हजार शिक्षकों की मांग.......  03 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
शिमला: शिक्षकों की मांगो को लेकर मुख्य सचिव रामसुभग सिंह से मुलाकात करते हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के पदाधिकारी।

80 हजार शिक्षकों की मांग.......

03 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

ओमिक्राॅन से डर नही, स्पोर्ट्स पाॅलिसी जल्द, 600 महिलाओं का नृत्य, ट्राॅमा सेंटर, चीफ सेक्रेट्री से मुलाकात, प्रदेश में भूकंप, RGI के दर हाटी, स्कूलों में वैक्सीनेशन शुरू, होमगार्ड को आस, ट्रेक्टर के नीचे मजदूर और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- सिरमौर में 46000 किशोरों को लगेगा कोविड टीका: गौतम

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज जवाहर नवोदय विद्यालय से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में इस आयु वर्ग के लगभग 46000 बच्चों को कोविड का टीका लगाया जायेगा। आज जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में लगभग 230 बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर ने स्वयं बच्चों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और यह टीका हमें ओमिक्रोन के खतरे से बचाए रखने में सहयोग करेगा। उन्होंने स्कूल के बच्चों की काउंसलिंग भी की। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में अभी तक ओमिक्रोन का कोई भी केस नहीं है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में इसके केस पाये गये हैं। इसीलिए आवश्यक है कि ऐहतियात के तौर पर मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ-साथ

भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से दूर रहें। उन्होंने बच्चों को पोषण अभियान से जुड़ने और स्कूल प्रशासन को बच्चों को सन्तुलित आहार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को ओवरऑल डेवलपमेंट का संदेश दिया, जिसमें बच्चों को पढ़ाई के साथ योग मेडिटेशन, खेल, व सांस्कृतिक गतिविधियों आदि में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को सभी छात्रों को 28 दिनों के बाद दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजीव सहगल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी धगेडा खण्ड डा0 मोनीशा अग्रवाल, प्रधानाचार्य डाइट नाहन रिशीपाल शर्मा, प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सुरेन्द्र कुमार तिवारी सहित विद्यालय के अन्य अध्यापक मौजूद रहे।

2- गिरिपार मे सदियों से मनाए जाने वाले भातियोज त्यौहार का काउंटडाउन शुरु।

जिला सिरमौर मे परंपराओं और संस्कृति के धनी गिरिपार क्षेत्र के हाटी द्वारा हर वर्ष जनवरी माह मे मनाये जाने वाले माघी त्यौहार का काउंटडाउन शुरु हो गया है। पर्व के लिए अब लगभग एक सप्ताह शेष बचा है। क्षेत्र के लोग पर्व के लिये खरीददारी व अन्य तैयारियों मे जुटे हुए है। पर्व के लिये मांसाहारी जहां बकरों की खरीद फरोख्त कर रहें है वहीं शाकाहारी वर्ग भी घी-शक्कर का इंतजाम कर रहे है। आजकल गिरिपार क्षेत्र के लोग पांवटा समैत उत्तराखण्ड के विकासनगर आदि बाजारों से पर्व के लिए खरीददारी करने पंहुच रहे है। जानकारी के मुताबिक गिरिपार क्षेत्र मे माघी त्यौहार सदियों से मनाया जाता है। जिसे स्थानीय भाषा में "भातियोज" कहा जाता है। परंपरा के मुताबिक इस पर्व पर बकरा काटा जाता है तथा मां काली के नाम की कढ़ाई चढ़ाई जाती है। बुर्जुगों के मुताबिक मां काली पूरे साल उनकी हर कष्टों से रक्षा करती है। सदियों से मनाया जाना वाला यह पर्व क्षेत्र की जनजातीय दर्जा देने की मांग को भी पुख्ता करता है। क्योंकि इस तरह की अनूठी परंपरा आब देश मे बिरले ही बची है। इस पर्व को लेकर क्षेत्र के लोगों मे उत्साह रहता है। अहम यह है कि इस पर्व के लिये घर से बाहर रोजी रोटी के जुगाड़ मे व नोकरीपैशा लोग भी घर जरुर आतें है। इससे परिवार मिलन भी हो जाता

है और पर्व भी मनाया जाता है। जानकारी के मुताबिक यह माघी त्योहार गिरिपार क्षेत्र के तहसील शिलाई, संगडा़ह, राजगढ़, कमरउ, उपतहसील रोनहाट तथा पांवटा तहसील की आंजभोज की पंचायतों समैत उत्तराखण्ड के जोंसार बाबर और शिमला जिले मे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। पर्व के पहले दिन दूर-दूर से नौकरीपैशा लोग परिवार समैत अपने घर आते हैं। पूरा परिवार मिलकर पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाता है तथा मिल जुलकर इस पर्व को मनाया जाता है। बहरहाल गिरिपार क्षेत्र मे माघी पर्व के लिये काउंटडाउन शुरु हो गया है। यह पर्व इस बार 10 जनवरी से शुरू हो रहा है। हाटी समीति की केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी मानते हैं कि इस प्रकार के लोकोत्सव व परंपराएं हमारी जनजातीय दर्जा देने की मांग को और पुख्ता करती है। इसलिए सरकार को इस पर जल्द निर्णय देना चाहिए। 

पर्व पर काटे जाते है बकरे-

उक्त पर्व पर क्षेत्र मे बकरे काटे जाते है। हालांकि अब क्षेत्र मे करीब 50 फीसद से अधिक परिवार ऐसे हो चुके है जो शाकाहारी तरीके से बिना बकरे काटे इस पर्व को मनाते है। सबसे बड़ी बात यह है कि साल मे एक बार वह लोग भी घर आ जाते है जो काम के सिलसिले मे साल भर बाहर रहते है। इससे परिवार मिलन मे भी यह पर्व अपनी बड़ी भूमिका निभाता है।

3- कौशल विकास भत्ता योजना के तहत 1 करोड़ 54 लाख रुपए का लाभ: उपायुक्त

जिला सिरमौर में कौशल विकास भत्ता योजना के अन्तर्गत 3650 लाभार्थियों को अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान लगभग 1 करोड़ 54 लाख रुपए का लाभ दिया गया। यह जानकारी जिलाधीश, सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां आयोजित रोजगार विभाग की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि सदस्य सचिव एवं जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर अक्षय शर्मा द्वारा कौशल विकास योजना के अर्न्तगत चल रहे निजी संस्थानों का निरीक्षण किया गया तथा यह पाया गया कि कई प्रशिक्षण केन्द्रों में बच्चे अनुपस्थित थे तथा प्रशिक्षण केन्द्रों ने स्वयं से ट्रेनर बदले थे, जिनकी शैक्षणिक योग्यता पर्याप्त नहीं थी। इन निजी संस्थानों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला स्तरीय कमेटी ने कुछ केन्द्रों को योजना

से बाहर निकालने तथा कुछ केन्द्रों की सीटों को एक तिहाई तक कम करने का निर्णय लिया ताकि सरकारी खजाने का दुरुपयोग होने से बचाया जा सके। योजना के तहत जिला में 12 निजी संस्थानों कार्यरत हैं जिनमें से गोल्डन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड संगडाह और एपटेक कंप्यूटर सेंटर सराहां को बंद करने के आदेश दिए गए। इसके अतिरिक्त, माता बाला सुंदरी एजुकेशन सोसाइटी नाहन, आनंद जागृति सोसाइटी नाहन, चुडेश्वर एजुकेशन ट्रस्ट (सीईटी) नाहन, ज्ञान शक्ति विद्यापीठ पांवटा साहिब, दी प्लेनेट एजुकेशन इंस्टीट्यूट नैसकॉम पांवटा साहिब, जय मां थारी एजुकेशन इंस्टीट्यूट नैसकॉम पांवटा साहिब, दिव्य वाणी संस्था एमसी कॉलोनी नाहन, आईसीआरडी एजुकेशन इंस्टीट्यूट बद्रीपुर पांवटा साहिब, दी प्लेनेट स्किल एकेडमी राजपुर चौंक पांवटा साहिब और सी-डैक मै0 डिजिटल टेक्नोलॉजीस सराहां में सीटों को एक तिहाई तक कम करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में जिलाधीश ने जिला रोजगार अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे या आईरिस स्कैनर लगाए जाए तथा प्रत्येक माह निरिक्षण किया जाए ताकि कौशल विकास योजना और उपयोगी साबित हो सके। जिलाधीश ने जिला रोजगार अधिकारी को कौशल विकास भत्ता योजना के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा अभ्यार्थियों को जोड़ने के निर्देश दिए।

4- रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के दर पंहुचे हाटी।

हिमाचल प्रदेश के शिमला लोकसभा सीट के सांसद सुरेश कश्यप की अगुवाई में हाटी केंद्रीय कार्यकारिणी का एक शिष्टमंडल नई दिल्ली में रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया से मिला और गिरिपार क्षेत्र के जनजातीय दर्जे की मांग को लेकर अपना पक्ष रखा। इस दौरान सभी तकनीकी पहलुओं सहित एथनोग्राफिक सर्वे पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही आरजीआई द्वारा पहले लगाई गई आपत्तियों के बारे में तथ्यों के साथ स्पष्टीकरण दिया गया, जिसका समाधान हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 18 सितंबर 2021 को

जनजातीय मंत्रालय भारत सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई एथनोग्राफिक रिपोर्ट में भी किया गया है। इस दौरान आरजीआई ने आश्वस्त किया कि वह तकनीकी विशेषज्ञों के साथ हाटी समुदाय की एथनोग्राफिक रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। और उसके बाद रिपोर्ट जनजाति मंत्रालय भारत सरकार को भेज दी जाएगी। चर्चा में महापंजीयक भारत सरकार (आरजीआई) डिप्युटी रजिस्टार जनरल, सांसद सुरेश कश्यप, हाटी समिति केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ अमीचंद कमल, महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री और कोषाध्यक्ष अतर सिंह नेगी आदि शामिल रहे।

5- सिविल अस्पताल मे हुआ कायाकल्प पुरूस्कार समारोह का आयोजन।

पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल परिसर मे कायाकल्प पुरूस्कार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शिरकत की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को इस उपलब्धि पर बधाई दी और भविष्य मे और अच्छा कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने प्रदेश व देश की सरकार की कोरोना महामारी मे बेहतर प्रबंधन करने पर बधाई दी। साथ ही चिकित्सकों और पैरा मैडिकल स्टाफ की भी सेवाओं के लिए सराहना की। इससे पूर्व सीएमओ डाॅ संजीव सहगल ने कायाकल्प के लिए तय मानकों की जानकारी दी। गोर हो कि वर्ष 2019-20 में कायाकल्प के तहत पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पूरे प्रदेश मे दूसरे स्थान पर रहा था। यह मुकाम हासिल कर अस्पताल जहां 15 लाख रूपये की राशि का हकदार बना वहीं अस्पताल प्रबंधन ने भी अपनी काबिलियत मनवाई। दरअसल, 2019-20 में पांवटा सिविल अस्पताल का कायाकल्प की टीम ने निरिक्षण किया। इस दौरान टीम मे शामिल अहमदाबाद से सीनियर डाॅ दिव्येश वी पटेल और हिमाचल के डाॅ आरएस नेगी और डाॅ विक्रांत कंवर ने पांवटा साहिब अस्पताल की बारीकी से जांच की। टीम ने हर कमरे, किचन, लैब, सिटी स्कैन रूम व व्यवस्था की जांच की तथा टीम काफी संतुष्ट दिखी। उसी समय संभावना जताई जा रही थी कि पांवटा का सिविल अस्पताल कायाकल्प योजना की सभी शर्तों को पूरा कर रहा है तथा वह ईनाम हासिल कर सकता है। पांवटा सिविल अस्पताल का अपना तीन मंजिला भव्य व आधुनिक भवन है। इस भवन मे सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को बनाए रखने मे तत्कालीन एसएमओ डा. संजीव सहगल का बड़ा योगदान रहा। योगदान इसलिए भी कह सकते है कि यहां पर नाहन के मेडिकल कालेज से भी प्रतिदिन ओपीडी अधिक रहती है और स्टॉफ उस हिसाब से कम है। यहां पर चार विधासभा क्षेत्र शिलाई, पांवटा साहिब, श्रीरेणूका जी व नाहन के साथ साथ पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड और हरियाणा से भी मरीज पंहुचते है। फिर भी व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती थी जिसे अस्पताल प्रशासन ने बखूबी निभाया। टीम ने माईनर ओटी, एमरजेंसी वार्ड, सिक्योरिटी रुम, एक्सेरे रुम, पावर रुम, चिल्ड्रेन वार्ड, मेटरनिटी वार्ड प्रसव रुम, स्पेशल वार्ड, समैत मेल

और फीमेल ओपीडी का निरिक्षण किया। इस दौरान टीम ने यह भी जांचा कि अस्पताल प्रबंधन भीड़ को नियंत्रित करने मे कितना सक्षम है। एसएमओ डाॅ अमिताभ जैन ने बताया कि वर्ष 2019-20 में पूरे प्रदेश मे दूसरे स्थान पर रहना पांवटा साहिब के लिए गर्व की बात है। यह सब चिकित्सक और स्टाफ़ की मेहनत का नतीजा है। बीच मे कोविड के कारण इस उपलब्धि का अभिनन्दन समारोह नही मनाया जा सका था। जिस कारण अब यह समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर एसडीएम विवेक महाजन, सीएमओ डाॅ संजीव सहगल, एसएमओ डाॅ अमिताभ जैन, डाॅ एवी राघव, डाॅ राजीव चौहान, डाॅ सुधी गुप्ता, डाॅ केएल भगत, बीएमओ राजपूर डाॅ अजय देओल, शिलाई डाॅ नसीर सहित डाॅ प्रेम गुप्ता, अरविंद गुप्ता, चरणजीत सिंह चौधरी, नर्सिंग व पैरा मैडिकल स्टाफ आदि सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

6- होमगार्ड के जवानों मे जगी एक आस।

हिमाचल प्रदेश होमगार्ड एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष  जोगिंदर सिंह ने कहा है कि गृह रक्षकों की मांगों को लेकर आवाज बुलंद की जा रही है। और उम्मीद है कि जल्द उनकी मांगें पूरी होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय होमगार्ड एसोसिएशन के प्रवक्ता की अध्यक्षता में पिछले 5-6 महीने से होमगार्ड नियम अधिनियम में बदलाव के लिए भरसक प्रयास करते रहे हैं। यही कारण है कि आज पूरे भारतवर्ष में होमगार्ड नियम, अधिनियमो को संशोधन के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गृह मंत्री को होमगार्ड जवानों द्वारा पत्राचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत में होमगार्ड अपनी सेवाएं देकर देश में देश की संपत्ति की रक्षा व जनता की रक्षा करते आ रही है। दिन-रात पुलिस के साथ स्वयं सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं लेकिन अन्य कर्मचारियों को जो लाभ सरकार देती है, उससे होमगार्ड जवानों को वंचित रखा जाता है। प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह व उनकी टीम जिसमें सिरमौर से रमेश ठाकुर, किन्नौर से संजय नेगी व अन्य जब भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांत प्रकाश जाटव से मिले तो उम्मीद नहीं थी कि होमगार्ड जवानों की समस्या का समाधान हो पाएगा। लेकिन बार-बार प्रयास करने के बाद शांत प्रकाश जाटव ने आज बुझे दीपक में लौ जलाने का जो प्रयास किया है। गौरतलब है कि इन होमगार्ड जवानों से सरकार काम तो ले लेती है लेकिन

उन्हें उनके हक से वंचित रखा जाता है। जिससे होमगार्ड जवानों का ही नहीं इनके परिवार का भी शोषण हुआ है। होमगार्ड जवानों के ऊपर ड्यूटी का भार तो रहता ही है परंतु होमगार्ड जवानों के परिवार का खर्चा, पालन पोषण का भार भी रहता है। जिससे जवानों में तनाव रहता है। प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह का कहना है कि बहुत जल्द हम अपने जवानों की समस्याओं को खत्म करके जवानों को उनका हक दिलाएंगे। शर्त यह है कि होमगार्ड का हर जवान हर पदाधिकारी तीन पत्र जिसमें प्रधानमंत्री राष्ट्रपति व गृह मंत्री को यह पत्र रजिस्ट्री करेंगें। अध्यक्ष का कहना है कि हमारा सौभाग्य है कि आज जहां संपूर्ण भारत के लाखों गृह रक्षक न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। वही भारत सरकार के राजकोष में इन पत्रों के माध्यम से करोड़ों रुपए का वित्तीय सहयोग भारत सरकार को हो रहा है। सिरमौर होमगार्ड एसोसिएशन की तरफ से जिला के अध्यक्ष रमेश ठाकुर की अध्यक्षता में भी प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और गृह मंत्री को, जिलाधीश सिरमौर को ज्ञापन सौंपा गया। 

7- दीघाली स्कूल का 100 फीसदी वैक्सीनेशन टारगेट पूरा।

हिमाचल प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 18 साल वालों को वैक्सीनेशन की आज से शुरू हुई मुहिम के अंतर्गत लाने का विशेष कार्यक्रम विधिवत शुरू हुआ। आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया के प्रांगण में अबोया स्कूल एवं राजकीय उच्च विद्यालय दीघाली के पात्र विद्यार्थियों  का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। जिसमें राजकीय उच्च विद्यालय दीघाली के 21 विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत टारगेट पूर्ण करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा COVID-19 के बचाव हेतु को-वैक्सीन टीका

लगवाया गया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ओ.एस. चौहान, अन्य स्टाफ सदस्य गण एवं राजकीय उच्च विद्यालय दीघाली के नवीन शर्मा एवं मैडम पूजा शामिल हुई। टीकाकरण अभियान में शामिल हुए पात्र विद्यार्थियों में एक विशेष उत्साह नजर आया तथा विद्यालय परिवार एवं एसएमसी ने हिमाचल प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया कि समय रहते विद्यार्थियों के टीकाकरण अभियान के साथ पात्र विद्यार्थियों को जोड़ा गया तथा कोविड के प्रसार की रोकथाम के लिए यह जागरूकता अभियान निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगा। 

8- कन्या पाठशाला में छात्राओं को लगाया टीका। 

पांवटा साहिब के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कोविड टीकाकरण अभियान का आगाज किया गया। जिसमें 15 से 18 साल के के छात्राओं को टीका लगवाया गया। प्रधानाचार्य डॉ दीर्घायु प्रसाद ने बताया कि विद्यालय की सभी छात्राएं जो 2007 से पूर्व पैदा हुई हैं और 2014 के बाद उनका टीकाकरण होगा और यह अति आवश्यक है। टीकाकरण के दौरान बीएमओ डॉ अजय देओल ने भी विद्यालय में निरीक्षण किया और उन्होंने बताया कि ये   कोवक्सिन है और 28 दिन के बाद इसकी की दूसरी  डोज लगेगी। इस अवसर पर विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की

छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन के लिए सभी की बहुत सहायता की और अपना पूरा योगदान दिया। विद्यालय स्टाफ में अधीक्षक कामराज चौहान, प्रधानाचार्य दीर्घायु प्रसाद, बीआरसी बलबीर चौधरी, संजय कुमार, एनएसएस प्रभारी प्रतिमा पांडे, राधेश्याम नौटियाल, जसविंदर कौर, रीता कुमारी, चतर सिंह, हेल्थ सुपरवाइजर शीला जोशी, आशा वर्कर अनीता और कुलवंत कौर उपस्थित रहे। हेल्थ सुपरवाइजर शीला जोशी ने छात्राओं को बताया कि टीकाकरण से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है यदि आपको हल्का बुखार इत्यादि होता है तो पैरासिटामोल की टेबलेट ले सकते हैं।

9- कल राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में इन 16 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपूर ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड  में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए 04 जनवरी 2021 को 16 स्कूलों में कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 04 जनवरी  को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरुवाला एस जी, मानपुर देवड़ा, रामपुर भारापुर, शरली

मानपुर,रामपुर घाट, हरिपुर खोल, निहालगढ़, टोका नगल, कंटी मशवा, राजकीय उच्च पाठशाला बरथल मढ़, मिस्रवाला, किशनपुरा, एस वी एस कफोटा, दून वेली स्कूल, विद्यापीठ स्कूल पांवटा साहिब, दुग्गल एकेडमी,  इन सभी स्थानों पर कॉविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। 
उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।
 
क्राइम/एक्सीडेंट 

1- ट्रैक्टर टायर के नीचे आई कामगार की टांगे।

पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाना के तहत माजरा चौक पर ट्रैक्टर चालक ने टायर के नीचे एक कामगार की टांगे कुचल दी। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय बबलु पुत्र कैलाश निवासी गांव रसुलपुर, जिला मऊ उत्तर प्रदेश जोकि आसिफ ठेकेदार गांव मेलियों, पांवटा साहिब के पास काम करता है, ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि यह करीब 7/8 दिनो से गांव मेलियों में ठेकेदार आसिफ के पास मिक्सर मशीन

पर लेबर का काम करता है। यह 2 जनवरी 2022 को मेलियों से एक ट्रैक्टर में लिफ्ट ले कर माजरा जा रहा था। जब शाम को यह लोग माजरा चौक पहुंचे तो इसने ट्रेक्टर चालक को ट्रेक्टर रोकने के लिए कहा। ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को रोका और जैसे ही यह उतरने लगा तो ट्रैक्टर चालक ने एकदम से ट्रैक्टर चला दिया और यह नीचे गिर गया। गिरने से उक्त व्यक्ति के दोनों टांगों में चोट आई है जिससे यह बेहोश हो गया। उक्त व्यक्ति ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। माजरा पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

2- मोटरसाइकिल की टक्कर मे महिला घायल।

पांवटा साहिब के कॉलेज रोड पर भास्कर कॉलोनी के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने दूसरी बाइक को टक्कर मार दी जिससे सवार दंपति मे से महिला को गंभीर चोटें आई। टक्कर लगने के कारण बाइक सवार दंपत्ति नीचे गिर गए और महिला को सिर पर चोट लग गई। पुलिस ने तेज रफ्तार बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरेश तोमर पुत्र इन्द्र सिंह तोमर निवासी बल्दुआ गांव कमरउ, जिला सिरमौर ने पुलिस में शिकायत दी है कि बीते दिन यह अपनी पत्नि के साथ अपने रिश्तेदार के पास डिग्री कॉलेज पांवटा साहिब भास्कर कॉलोनी जा रहा थे। इनकी पत्नि मोटरसाइकल पर पीछे बैठी थी। जब यह कॉलेज रोड से भास्कर कॉलोनी की तरफ मुडे तो डिग्री कॉलेज की तरफ से तेज रफ्तारी से आई मोटरसाइकिल सवार ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण बाइक पर पीछे बैठी इसकी पत्नि बबीता देवी नीचे गिर गई तथा इसका सिर पक्की सड़क पर लगने के कारण सिर से बहुत खून बहने लगा। बाइक को टक्कर मारने वाला बाइक चालक तेजी से उठा और मौके से फरार हो गया। उसके सर पर काले रंग का पटका पहना हुआ था तथा हल्की दाड़ी थी। जिसे यह नही जनता है लेकिन सामने आने पर उसे पहचान सकता हूं। यह सड़क दुर्घटना तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार की लापरवाही व गलत दिशा में चलने के कारण हुई है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।

(हिमाचल)

1- रवि कुमार बने को-वैक्सीन की पहली खुराक लेने वाले प्रदेश के पहले छात्र, मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को बाल स्कूल मंडी में 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों के राज्यस्तरीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। विद्यालय के कक्षा 12वीं कला संकाय के छात्र रवि कुमार को-वैक्सीन की पहली खुराक लेने वाले प्रदेश के पहले छात्र बने। इस दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले चिंतनीय हैं, लेकिन बंदिशें लगाने की सरकार की कोई योजना नहीं है। ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिंएंट से कम प्रभावी है। अधिक पैनिक होने की जरूरत नहीं है। सीएम ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड-19 के विरुद्ध टीकाकरण के लिए आगे आएं। प्रदेश में 15 से 18 आयुवर्ग में लगभग 3.57 लाख युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा। कहा कि अभियान के तहत प्रदेश के 4,259 शैक्षणिक संस्थान शामिल किए गए हैं। इनमें 2801 सरकारी, 1,402 निजी और 56

अन्य शिक्षण संस्थान शामिल हैं। सरकार डेल्टा और ओमिक्रॉन के संबंधित मामलों की निगरानी कर रही है। संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए सभी निवारक उपाय किए जा रहे हैं। ओमिक्रॉन कोरोना का नया वैरिएंट है। आने वाले समय में इसके टेस्ट हिमाचल में ही हो सकें, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी और राज्य रेडक्रॉस अस्पताल अनुभाग की उपाध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर, विधायक अनिल शर्मा, राकेश जंवाल और इंद्र सिंह गांधी, नगर निगम मंडी की महापौर दीपाली जसवाल, उपायुक्त अरिंदम चैधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा, एमओएच डॉ. दिनेश और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

2- हिमाचल मे जल्द लागू होगी स्पोर्टस पाॅलिसी: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही स्पोर्ट्स पॉलिसी लागू होगी, जिसका हजारों खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर ने वल्लभ कॉलेज मंडी में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश में खेलों की बेहतरी के लिए उनकी सरकार प्रयासरत है। हिमाचल के खिलाड़ी खेलों में भाग लेने के साथ-साथ विजेता बनकर आगे आए हैं जो इसके सार्थक परिणाम हैं। वहीं कॉमनवेल्थ व ओलंपिक गेम्स में बेटियों के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों ने

विश्व पटल पर देश का नाम रोशन किया है। गोर हो कि जिला में यह पहला अवसर है जब यहां पर नार्थ जोन स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के 32 विश्वविद्यालयों से 384 महिला खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का दमखम दिखा रही हैं। इस प्रतियोगिता में 15 अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं जिनमें से 12 खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश से संबंध रखती हैं। 4 दिवसीय इस प्रतियोगिता में 4 पूल होंगे, जिसमें नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। इन चार पूल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमें राष्ट्र स्तर पर राजस्थान में होने वाली प्रतियोगिता में अपने अपने प्रदेश

का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर दो रोमांचक मुकाबले हुए पहले मुकाबले में भिवानी और हरियाणा दूसरे मुकाबले में दिल्ली और कानपुर की महिला खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। जयराम ठाकुर ने सभी महिला खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं मंडी कॉलेज के विद्यार्थी रहे हैं और पड्डल के ऐतिहासिक मैदान से उनकी कई यादें जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि मंडी में शिमला के बाद सबसे ज्यादा विद्यार्थी पढ़ते हैं, जिसके चलते प्रदेश सरकार ने मंडी में दूसरा विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की है।

3- मनाली विंटर कार्निवाल- 600 महिलाओं ने एक साथ किया कुल्लवी नृत्य।

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में चल रहे विंटर कार्निवाल के आज दूसरे दिन भी कार्निवाल की धूम रही। एक तरफ जहां मनुरंगशाला में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही तो वहीं मनाली के मॉल रोड पर कुल्लवी नृत्य की झलक भी देखने को मिली। मॉल रोड पर आयोजित कुल्लवी नृत्य का जहां बाहर से आये पर्यटकों ने खूब आनन्द लिया, वहीं आज मनाली विधानसभा क्षेत्र की राईट बैंक की 82 महिला मंडलों की करीब 600 महिलाओं ने एक साथ कुल्लवी नृत्य किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह नृत्य हमारी प्राचीन संस्कृती में से एक है और आज के समय में यह नृत्य विलुप्त होता जा रहा है। इस नृत्य को जीवित रखने के लिए मनाली में इस नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुल्लू की नाटी काफी खूबसूरत है

और इसका कहीं पर कोई मुकाबला नहीं है। आने वाली पीढी भी इस कुल्लवी नाटी को अपनाने लगी है। इसके साथ ही यह नाटी गिनीज बुक और वर्ल्ड में भी दर्ज की जा चुकी है। उन्होने कहा कि मनाली में मनाए जा रहे विंटर कार्निवाल में देश की विभिन्न संस्कृति के रंग भी देखने को मिल रहे हैं। पंजाब से आई प्रतिभा ने बताया कि दो साल के बाद मनाली विंटर कार्निवल में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए है, यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां पर आकर विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों की संस्कृति देखने को मिल रही है। सभी लोग अपनी संस्कृति को लेकर जागरूक है। महिलाएं अपनी संस्कृति को बढ़ावा दे रही है। नई जगह है नई प्रतियोगिता हैं, जहां पर सभी संस्कृति को लेकर अपनी प्रस्तुति देगें, हमने पहले ऐसा कभी नहीं देखा जहां पर अपनी संस्कृति को लेकर प्रतियोगिता हो।

4- पांवटा साहिब मे जल्द खुलेगा ट्राॅमा सेंटर: सुखराम चौधरी

हिमाचल प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल मे जल्द ट्रामा सेंटर खुलेगा। इस बारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की जाएगी और सभी प्रक्रिया पूरी कर जल्द पांवटा को यह सौगात दी जाएगी। वह पांवटा साहिब सिविल अस्पताल परिसर मे कायाकल्प पुरूस्कार समारोह के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले मे माइनिंग एरिया भी है जहां पर अक्सर दुर्घटनाएं सामने आती है। ऐसे

मे यहां पर ट्रामा सेंटर की जरूरत महसूस हो रही है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में पांवटा साहिब का विकास ठप्प रहा। अब वह बड़ी मुश्किल से इसे पटरी पर लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी मित्र कहते हैं कि जब से ऊर्जा मंत्री बने है पांवटा की बिजली गायब हो गई है। उन्हे पता होना चाहिए कि जब विद्युत व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण होता है तो शट-डाउन लेने पड़ते है। चलती लाईन मे काम नही होता। आने वाले समय में पांवटा साहिब मे बिजली संबंधी अगले 15 से 20 वर्ष तक दिक्कत लोगों को नही आएगी, ऐसी व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे मे भी जानकारी दी। 

5- मुख्य सचिव से मिला हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सचिव पवन मिश्रा एवं हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर की अध्यक्षता में मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार एवं शिक्षा सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार से मिला। पवन मिश्रा और डॉ मामराज पुंडीर ने सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार और शिक्षा सचिव को नववर्ष की बधाई दी और 80000 शिक्षकों की ज्वलंत आगरा और मांगों के बारे चर्चा की। मुख्य सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के इस आग्रह बारे बारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का संदेश उन्हें पहले ही प्राप्त हो चुका है और सरकार अध्यापकों की समस्याओं के प्रति गंभीर है। मीडिया को जारी बयान में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा ने कहा कि 80000 शिक्षकों के बरसों से लंबित मसलों को हाई पावर कमेटी में समाधान के लिए भेजा गया है। इन मसलों में आग्रह किया गया है कि पीटीए, पैट की तर्ज पर स्कुलो में 10 वर्षो से कार्य कर रहे एसएमसी अध्यापको के लिए स्थाई नीति, भाषा अध्यापकों को टीजीटी का दर्जा दिया जाए। 2010 से पहले नियुक्त टीजीटी को पदोन्नति में पहले की तरह मुख्याध्यापक व प्रवक्ता की पदोन्नति दोनों तरह के ऑप्शन दिए जाएं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के अधीन प्रशिक्षित स्नातक को उच्च शिक्षा निदेशालय के अधीन किया जाए। एक जनवरी 2004 से पूर्व की पेंशन योजना बहाल की जाए। 2016 के बाद प्राचार्य व मुख्य अध्यापक पद की पदोन्नति नियमित की जाए। 2012 से पूर्व

नियुक्त जेबीटी पद हुए एचटी को पदोन्नति वेतनवृद्धि प्रदान की जाए क्योंकि 2012 के बाद पदोन्नत हुए एचटी को यह मिल रही है। 07. 07. 14 के सूचना को रद्द कर 4-9-14 एसीपी का लाभ तथा 2009 की अधिसूचना के अनुसार दिया जाए। प्रवक्ता न्यू के स्थान पर प्रवक्ता पद नाम किया जाए और 1986 की आरएंडपी रूल बहाल किये जाएं। योग्यता पूर्ण करने वाले डीपी अध्यापकों को प्रवक्ता फिजिकल एजुकेशन घोषित किया जाए तथा एक समान ग्रेड पे 5400 जाए। शिक्षा विभाग में 20 वर्षों से कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों के लिए तर्कसंगत नीति बनाकर शिक्षा विभाग अपने अधीन ले और आउटसोर्सिंग के तहत नियुक्त वोकेशन अध्यापक व डाटा ऑपरेटर के लिए भी तर्कसंगत नीति बनाई जाए। प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने उम्मीद जताई कि जल्द ही हाई पावर कमेटी में उपरोक्त मामलों को सुलझा लिया जाएगा। डॉ पुंडीर ने कहा कि प्रदेश में शिक्षको का सबसे बड़ा वर्ग होने के नाते सरकार हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ प्रदेश के शिक्षको की समस्याओं को हल करने का हर सम्भव प्रयास कर रहा है।

पे-कमीशन रिपोर्ट लागू करने पर आभार-

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए पे कमीशन की रिपोर्ट लागू करने के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर सहित प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने हिमाचल सरकार का और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जहाँ बाकी राज्य कर्मचारियों की सेलेरी में कटौती कर रही है वहीं प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को तोहफा दिया है। शिक्षक महासंघ उनका आभार व्यक्त करता है।

6- हिमाचल प्रदेश मे भूकंप के झटके चंद घंटो मे दो बार हिली धरती।

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए है। चिंता की बात यह है कि चंद घंटों में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति बीती आधी रात को भूकंप के झटके लगे हैं। हालांकि भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की

सूचना नहीं है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 रही। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार यह भूकंप बीती रात को दो बार हुआ है। पहले भूकंप के झटके रात 12 बज कर 29 मिनट पर किन्नौर में महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 2.6 थी। इसका केंद्र जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर गहराई पर नाको इलाके में था। इसी तरह से दूसरा भूकंप सुबह 2 बज कर 22 मिनट पर लाहुल स्पीति जिला में हुआ। इसकी तीव्रता 2.5 थी। वहीं, इसका केंद्र लाहुल-स्पीति से 10 किलोमीटर की गहराई पर धर चाओचोधन में था।

दोपहर दो बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-