मुकेश अग्निहोत्री-हर्ष वर्धन चौहान सहित पांच विधायक पूरे सत्र के लिए निलंबित ddnewsportal.com

मुकेश अग्निहोत्री-हर्ष वर्धन चौहान सहित पांच विधायक पूरे सत्र के लिए निलंबित ddnewsportal.com

मुकेश अग्निहोत्री-हर्ष वर्धन चौहान सहित पांच विधायक पूरे सत्र के लिए निलंबित 

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज के सदन में प्रस्ताव पर विपक्ष की गैर मौजूदगी मे निर्णय

हिमाचल का बजट सत्र का पहला दिन जहां राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ही हंगामेदार रहा वहीं राज्यपाल का रास्ता रोकने वाले कांग्रेस विधायकों मुकेश अग्निहोत्री, हर्षवर्धन चौहान, सतपाल सिंह रायजादा, सुंदर सिंह ठाकुर और विनय कुमार को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सदन पहले 11:16 मिनट पर सोमवार 2 बजे तक के

लिए स्थगित हो गया था। लेकिन 12:50 बजे अचानक दोबारा सत्र बुलाया गया। नियम के प्रावधान के तहत महत्वपूर्ण विषय पर अध्यक्ष फिर से सदन बुला सकता है। नियम 346 के तहत फिर सदन बुलाया गया। हंगामा करने वाले विधायकों को निलंबित करने की तैयारी हुई। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और सहयोगियों ने राज्यपाल का रास्ता रोका और उन पर अभिभाषण की प्रतियां फेंकी गईं। हिमाचल प्रदेश शर्मसार हुआ है। विपिन परमार ने कहा कि विपक्ष ने परंपराओं को तोड़ा है और राज्यपाल का अपमान किया है। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि आज का दिन शर्म का दिन बन गया है। सदन

के अंदर व बाहर पक्ष पर नही संविधान पर हमला किया गया है। विपक्ष ने राज्यपाल का रास्ता रोका और उन पर शारीरिक हमला किया। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सदन में प्रस्ताव दिया कि राज्यपाल का रास्ता रोकने वाले कांग्रेस विधायकों मुकेश अग्निहोत्री, हर्षवर्धन चौहान, सतपाल सिंह रायजादा, सुंदर सिंह ठाकुर और विनय कुमार को निलंबित किया जाए। तो विपक्ष की गैर मौजूदगी में प्रस्ताव पास किया गया। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, हर्षवर्धन चौहान, सतपाल सिंह रायजादा, सुंदर सिंह ठाकुर और विनय सिंह को  20 मार्च तक निलंबित कर दिया है।