पांवटा साहिब- मनोज शर्मा ने 84.6 फीसदी अंक लेकर हासिल किया पहला स्थान ddnewsportal.com

पांवटा साहिब- मनोज शर्मा ने 84.6 फीसदी अंक लेकर हासिल किया पहला स्थान ddnewsportal.com

मनोज शर्मा ने 84.6 फीसदी अंक लेकर हासिल किया पहला स्थान 

राजकीय छात्र पाठशाला का जमा दो का परीक्षा परिणाम 83.6%, प्रधानाचार्य प्रेमपाल ठाकुर ने दी बधाई

शनिवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार के परिणाम में सरकारी स्कूल के बच्चों की बेहतरीन परफार्मेंस रही है। इसी कड़ी मे जिला सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित रावमा छात्र पाठशाला का परीक्षा भी बेहतरीन रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेमपाल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल से तीनो संकाय में कुल 116 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिनमे से 97 विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ उतीर्ण हुए है। उन्होंने बताया कि आर्टस संकाय में मनोज शर्मा पुत्र भगत राम ने 84.6 फीसदी अंक लेकर स्कूल में टाॅप किया है। इसी

संकाय में रजनीश पांडे ने 82.3% तथा निखिल शर्मा ने 81.6 प्रतिशत अंक लेकर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कॉमर्स संकाय में मनीष ने 78.4%, विशाल धीमान ने 77.6% तथा सूरज कुमार ने 71.8 फीसदी अंक लेकर क्रमशः पहले तीन स्थानों पर कब्जा किया। साथ ही विज्ञान संकाय में देवदत ने 83 फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर 82.4% अंक के साथ विपिन तथा तीसरे स्थान पर 81.4 प्रतिशत अंक लेकर सचिन कन्याल रहे है। प्रधानाचार्य ने बताया कि यदि ओवरऑल परिणाम की बात करें तो आर्टस का 89.8%, कॉमर्स का 96% तथा साईंस का 76.3% परिणाम रहा है। उन्होंने परीक्षा में उतीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।