CBSE Result News: डिवाइन विज़डम स्कूल का रिजल्ट- जमा दो में केशव लोहिया ने 93.6 फीसदी अंक तो दसवीं में 92.4 प्रतिशत अंक लेकर खुशी चौहान ने मारी बाजी ddnewsportal.com

CBSE Result News: डिवाइन विज़डम स्कूल का रिजल्ट- जमा दो में केशव लोहिया ने 93.6% अंक तो दसवीं में 92.4% अंक लेकर खुशी चौहान ने मारी बाजी
पाँवटा साहिब के माजरा स्थित डिवाइन विजडम स्कूल में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही खुशी की लहर दौड़ गई।10वीं कक्षा में खुशी चौहान ने 92.4% एवं उज्ज्वल शर्मा 92%अंक लेकर शीर्ष पर रही।
वहीं 12वीं में कला संकाय के केशव लोहिया ने 93.6% अंक अर्जित किए. विज्ञान संकाय में आदित्य शर्मा ने 93.3% एवं विभूति गोयल ने 92% अंक हासिल कर उच्चता प्राप्त की।
विद्यार्थियों ने जिन विषयों में अधिकतम अंक प्राप्त किए उनमे Biology में 99, English में 98, Phy Ed. में 97, Pol. Sc. में 96, Chemistry में 95, Economics में 93 और History में 92 अंक शामिल है।
इन छात्रों ने न केवल इस वार्षिक परीक्षा में बल्कि मंडल, जिला और राज्य स्तर पर समसामयिक गतिविधियों में भाग लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीरज गोयल, निदेशक एकता गोयल एवं अनीता महेश्वरी और प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा ने सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।