मंत्री लें संन्यास....... 04 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

मंत्री लें संन्यास.......  04 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

मंत्री लें संन्यास.......

04 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

बयान पड़ गया भारी, आ गये नड्डा, शिक्षक संगठन बिफरे, उप चुनाव के चेहरों को इंतजार, साइबर सेल की एडवाइजरी, शिलान्यास पट्टिका लगाओ, यमुना नदी पर जमघट, पंचायत मे पर्यावरण संरक्षण, सटौरियों की नही खैर और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(हिमाचल)


1- हिमाचल पंहुचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत।
 
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल पंहुच गये हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल आगमन पर बिलासपुर में जे.पी. नड्डा का स्वागत किया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आज बिलासपुर के लुहणु मैदान पर स्वागत किया। श्री नड्डा हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं। सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग, विधायक सुभाष ठाकुर, राकेश जम्वाल, जे.आर. कटवाल और इन्द्र सिंह गांधी, पूर्व विधायक और भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा, हि.प्र. राज्य वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, राज्य भाजपा संगठन महासचिव पवन राणा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल तथा जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने जगत प्रकाश नड्डा से बिलासपुर के परिधि गृह में बातचीत की तथा लोगों की समस्याएं भी सुनीं।

2- मुख्यमंत्री ने कुल्लू में भूतनाथ पुल के उचित रख-रखाव के दिए निर्देश।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू में ब्यास नदी पर बने भूतनाथ पुल के मुरम्मत कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसके उचित रखरखाव और मुरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस पुल का जीर्णोद्धार 2.75 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि

पुल की मुरम्मत का कार्य अंतरराष्ट्रीय कंपनी द्वारा किया जा रहा है और कंपनी के विशेषज्ञ इसके जीर्णोद्धार कार्य की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से विशेषज्ञों के निर्देश पर इस पुल की मुरम्मत करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कुल्लू बस स्टैंड के निकट स्थल का भी दौरा किया और अधिकारियों से क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए इस स्थान पर वाहनों की पार्किंग स्लाॅट के निर्माण की संभावनाएं तलाशने को कहा। इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने ‘देव सदन’ कुल्लू का दौरा किया, जहां सोमवार को राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा मंडी संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने परिधि गृह कुल्लू में लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं का समाधान करने को कहा।

3- कोरोना काल मे मास्टरों ने किए बहुत मजे- महेंद्र ठाकुर।

विवादास्पद बयान के लिए हमेशा सुर्खियों मे रहने वाले जलशक्ति मंत्री के मुंह से अब ऐसे शब्द निकल गये कि शिक्षकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पंहुच गया। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कोरोना के बीच सेवाएं देने वाले मास्टरों की खिल्ली उड़ाई है। जल शक्ति मंत्री ने शनिवार को बंजार में हुई जनसभा के

दौरान कहा कि जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने काम किया। अन्यों ने तो मजे ही किए। इस दौरान मास्टरों ने बहुत ही ज्यादा मजे किए। फिर फ्रंटलाइन वर्कर बन गए कि उनको सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाए। पता नहीं उन्होंने क्या काम किया यह तो ईश्वर ही जानता है। मंत्री का इसको लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जब जनसभा में जल शक्ति मंत्री मास्टरों की खिल्ली उड़ा रहे थे तो मौजूद लोगों ने भी खूब ठहाके लगाए। बंजार में शनिवार को हुई जनसभा के दौरान मास्टरों पर कसे तंज के बाद शिक्षकों में नाराजगी है। सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। मंत्री की शिक्षकों पर दी गई इस प्रतिक्रिया के बाद शिक्षक अब सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गए हैं। इस संबंध मे शिक्षक संगठनों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। 

4- जलशक्ति मंत्री और शिक्षक महासंघ के बीच तकरार, दी सन्यास की नसीहत।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रान्त संगठन मंत्री, पवन मिश्रा, प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर, प्रान्त महामंत्री विनोद सूद ने हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री ठाकुर मोहिंद्र सिंह के उस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा कि "कोरोना कॉल में मास्टरों ने किए खूब मजे फिर भी पता नहीं कैसे बन गए कोरोना वारियर्स"। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा

कि सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री को इस प्रकार के बयान देने से पहले अपनी उम्र और पद का ख्याल रखना चाहिए। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के नेताओं को भाषा पर संयम कैसे रखा जाए, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से सीखना चाहिए। ऐसा लगता है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की सादगी को पचा नही पा रहे हैं और किसी और पार्टी में जाने की सोंच रहे हैं। ऐसा लगता है की जल शक्ति मंत्री आने वाले चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार को प्रदेश में नहीं देखना चाहते हैं, तभी वह एक मंत्री होने के नाते कभी अधिकारियों से असभ्य भाषा में बात करते हैं और कभी इस प्रकार के वक्तव्य आम सभा में रखते हैं। ऐसी बातों से ऐसा लगता है की जल शक्ति मंत्री या तो किसी पाठशाला में पढ़े ही नहीं है अगर पढ़े हैं तो अपने उन गुरुओं का भी अपमान कर रहे हैं जिन्होंने इनको शिक्षा देकर इस काबिल बनाया। अध्यापकों को कोरोना वारियर्स का दर्जा मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार ठाकुर जय राम ठाकुर ने दिया है। जो उनकी दूरदर्शी सोच और शिक्षकों के प्रति इज्जत मान को दर्शाता है। उन्होंने एक बयान में कहा कि मैं अब बूढ़ा बैल हूँ। ऐसा ही लगता है। आपको राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए। डॉ पुंडीर ने कहा कि हमे गर्व है कि प्रदेश का नेतृत्व जय राम ठाकुर जैसे शालीनता के धनी, सभ्य व्यक्ति कर रहे हैं। और गोविंद ठाकुर कर रहे हैं जिन्होंने कभी किसी से ऊंची आवाज में बात नही की। आपके बयान से लगता है कि आपका राजनीति से सन्यास लेने का समय आ गया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ आपसे प्रदेश के लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी की मांग करता है। अध्यापकों ने कोरोना के काल मे क्या किया, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने कोरोना वॉरियर्स का दर्जा दिया, उसके लिए आपको प्रदेश के शिक्षामंत्री और मुख्यमंत्री से सीखना चाहिए।

5- अटल टनल पर सोनिया गाँधी की शिलान्यास पट्टिका नही लगी तो होगा आंदोलन- कांग्रेस।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त ने केंद्र और प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने रोहतांग टनल में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका को जल्द पुन: स्थापित नहीं किया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। कांग्रेस अपने नेताओं का अपमान कतई सहन नहीं करेगी। रोहतांग टनल के निर्माण में भाजपा का कोई योगदान नहीं रहा है। भाजपा का इसके उद्घाटन और इसके नामकरण

का ही योगदान है। कांग्रेस को इस पर भी कोई आपत्ति नहीं है, उन्हें आपत्ति तो इसकी शिलान्यास पट्टिका हटाने की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कांग्रेस के विरोध के बाद भरोसा दिया था कि पट्टिका को जल्द उसी स्थान पर स्थापित किया जाएगा, लेकिन यह अभी स्थापित नहीं की गई है। उन्होंने स्वयं इस जिले का दौरा किया है और पाया है कि इस पट्टिका को निकालने से आम लोगों में नाराजगी है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी बड़ा रोष है। सह प्रभारी ने कहा कि रोहतांग टनल तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व यूपीए सरकार की देन है। तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने टनल निर्माण के लिए समुचित बजट स्वीकृति कर तत्कालीन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने  28 जून, 2010 को इस सुरंग की आधारशिला तत्कालीन इस्पात मंत्री प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की उपस्थिति में मनाली के धुंधी, दक्षिण छोर में रखी थी। पिछले साल 3 अक्तूबर को पीएम मोदी की ओर से टनल के उद्घाटन पर इस पट्टिका को यहां से गायब कर भाजपा ने अपनी ओछी राजनीति का परिचय दिया है। जिसे कांग्रेस कतई सहन नही करेगी।

6- सलाह: अजनबियों के साथ न करें वीडियो चैट- राठौर

हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित साइबर सेल ने इंटरनेट यूज़र्स को एडवाइजरी जारी रखते हुए कहा है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से वीडियो चैट न करें और न ही अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करें। सेल के

एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध विभाग के पास ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए आपके लिए कुछ  बुनियादी टिप्स हैं। गृह मंत्रालय (MoH) द्वारा अक्तूबर मे साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। नेटिज़न्स के बीच साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए, साइबर दोस्त, मंत्रालय के साइबर सुरक्षा हैंडल ने ट्विटर पर कुछ टिप्स साझा किए हैं। इन युक्तियों का उद्देश्य ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं को सतर्क रहने में मदद करना है, धोखाधड़ी से बचने के लिए कुछ बुनियादी चरणों का पालन करें। वर्तमान वर्ष 2021 मे राज्य साईबर क्राईम पुलिस थाना शिमला साईबर आपराध का 6 महिने मे करीब 1800 शिकायतें प्राप्त हुई है। इन शिकायतों का विशलेण करने पर पाया गया कि साईबर आपराधी भिन्न-भिन्न लोगो को VOICE CALL एवम् SOCIAL MEDIA के माध्यम से सम्पर्क कर रहे हैं जो लोगो से आग्रह करते है कि आपके द्वारा उपयोग किऐ जा रहे मोबाईल नम्बर का KYC VALIDATION या  UPDATE करवाना आवश्यक है अन्यथा आपका सिम बन्द हो जाऐगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिऐ साईबर आपराधी सोशल इंजिनियरिंग स्किल का उपयोग करते हुए लोगों को झांसे मे लाकर उनके मोबाईल फोन का रिमोर्टली एक्सेस लेने के लिऐ TEAM VIEWER या ANY DESK APP आदि APP को DAWNLOAD करने के लिए कहते है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होती है साईबर अपराधी MINIMUM AMMOUNT का 10 रुपये टेलिफोन सर्विस प्रोवाईडर के खाता मे ट्रांसफर करने को कहते है। उसके पश्चात जैसे ही यह प्रक्रिया पूर्ण होती है। साईबर आपराधी कस्टमर के बैंक खाता का एक्सेस लेकर उनके खाता से काफी धन राशी अपने खाता मे ट्रांसफर कर लेते है। इसके अलावा सोशल मिडिया अंकाउट FACEBOOK ACCOUNT, MESSANGER, INSTAGRAM एवम् WHATSAPP से फेक अकांउट के माध्यम से भी VIDEO CALL करके पुरुष व महिलाओं को चैट करने के लिए आग्रह किया जाता है तथा साईबर अपराधी द्वारा नग्न फोटोग्राफ्स व विडियो शेयर करने को कहते है। बाद मे यह साईबर आपराधी इन नग्न फोटोग्रफ्स व विडियो को EDIT/MORPHYING करके पीड़ित व्यक्ति के सोशल मिडिया FRIENDS एवम् इस एवज मे पैसो की मांग करते है। इस तरह की शिकायतें साईबर थाना मे निरन्तर आ रही है। ये टिप्स आपके डिवाइस में एंटी-वायरस और ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखने से लेकर नियमित रूप से पासवर्ड बदलने तक अलग-अलग हैं। उन्होंने इस सन्दर्भ मे आम जन मानस से अनुरोध किया है कि वह उपरोक्त अपराधों को मध्यनजर रखते हुए सुरक्षा के कुछ नियम अवश्य अपनायें।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अजनबियों या उन लोगों से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले सतर्क रहें, जिन्हें आप व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं। अजनबियों के साथ वीडियो चैट में शामिल न हों। उत्पीड़न और ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो को आसानी से हेरफेर किया जा सकता है। उनके ब्लैकमेल के आगे न झुकें और कभी भी पैसे न दें। तुरंत अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन या ऑनलाइन पोर्टल पर रिपोर्ट करें और एक शिकायत के साथ स्क्रीनशॉट आदि साझा करें। नकली प्रोफाइल, ट्रू कॉलर या ट्रू कॉलर पर दिखाए गए फोन नंबरों को गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है उस विशवास ना करें। अपने डिवाइस में एंटीवायरस और ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखें। नियमित अंतराल पर अपने संवेदनशील/महत्वपूर्ण डेटा का नियमित रूप से बैकअप लें। संदिग्ध वेब लिंक/यूआरएल खोलते समय सावधान रहें। अपना पासवर्ड/पिन गोपनीय रखें। विशेष वर्णों, संख्याओं, अपर केस और लोअर केस के संयोजन के साथ मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें।अपने पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें और एक ही पासवर्ड को कई खातों में इस्तेमाल न करें। अपने महत्वपूर्ण डेटा और गोपनीयता की सुरक्षा के लिए नवीनतम सुरक्षा उपकरण जैसे फ़ायरवॉल, एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर का उपयोग करें। उन्होंने आम जनमानस से अनुरोध किया है कि वह साइबर स्पेस का इस्तेमाल करते हुए सतर्क एंवम जागरुक रहें।

7- उप चुनाव के लिए अभी नही चुने चेहरे- सीएम।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना  है कि पार्टी ने अभी विधानसभा और लोकसभा उपचुनावों के लिए चेहरे नहीं चुने हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू में होने वाली बैठक में उपचुनावों पर चर्चा होगी। चुनावों की तारीख तय होने के बाद चेहरों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा दोनों विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर जीतकर सत्ता में आएगी। साथ ही 2022 में भी भाजपा सत्ता में रिपीट करेगी। जयराम ठाकुर

ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा पूरे देश में मजबूत होकर आगे बढ़ रही है। सीएम ने कहा कि साढ़े तीन साल के कार्यकाल में वह अनेक परीक्षाओं के दौर से गुजरे हैं। उनमें से कोविड एक सबसे बड़ी परीक्षा है। ऐसी महामारी किसी भी सीएम के कार्यकाल में नहीं आई। लेकिन अब हम इस महामारी से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं, जिसका श्रेय डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ व फ्रंट लाइन वर्कर व प्रदेश की जनता को जाता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे देश में संकट के दौर से गुजर रही है। प्रदेश में भी यही हाल है। महंगाई की बात पर हल्ला बोलने वाली कांग्रेस को यह देखना चाहिए कि उनके समय में महंगाई कितनी थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता को महंगाई से निजात दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं। और जल्द ही मंहगाई काबू में आ जाएगी।

8- मौसम अपडेट- 10 जुलाई तक मौसम खराब।

हिमाचल प्रदेश में आगामी 10 जुलाई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में सात और आठ जुलाई के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। उधर, रविवार शाम को राजधानी शिमला में हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ गई। रविवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 17.2, सुंदरनगर 21.5, भुंतर 19.5, कल्पा 11.8, धर्मशाला 22.4, ऊना 26.6, नाहन 25.7, के लांग 7.5, पालमपुर 19.0, सोलन 20.4, मनाली 14.8, कांगड़ा 22.2, मंडी 19.0, बिलासपुर 24.0, हमीरपुर 24.4, चंबा 18.6, डलहौजी 16.1 और कुफरी में 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
 

स्थानीय (सिरमौर)

1- बरसात के मौसम मे इतनी बड़ी लापरवाही, यमुना स्नानघाट पर उमड़ रही भीड़।

मानसून अपने चरम पर है। कभी भी भारी बारिश से नदी का जलस्तर जानलेवा हो सकता है। लेकिन पांवटा साहिब मे प्रशासन को शायद इससे कोई फर्क नही पड़ता। यही कारण है कि आजकल भी पहले की तरह ही यमुना मुख्य स्नानघाट पर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। स्नान करने वाले तो इतने लापरवाह हो गये हैं कि नदी को पार तक कर रहे हैं। कोई बोलने वाला नही तो अपने मन की करेंगें ही। इस बीच यदि यमुना का जलस्तर एकदम से बढ़ गया तो मुश्किलें भी बढ़ जाएगी। लेकिन प्रशासन स्नानघाट

पर गौताखोर तक तैनात नही कर सकी है। वर्षों से इतने हादसे हो चुके हैं। सैंकड़ों लोग जान गवां चुके है लेकिन प्रशासन की नींद फिर भी नही टूट रही। आज भी यमुना स्नानघाट पर लापरवाही दिखाई दी जिसका वीडियो भी स्थानीय व्यक्ति ने बनाकर मीडिया को भेजा। पांवटा साहिब की हरि यमुना सहयोग समीति से जुड़े विकास वालिया बतातें हैं कि पांवटा साहिब एक ऐतिहासिक गुरु श्री गोबिंद सिंह की नगरी के रूप में जानी जाती है। जहाँ हजारों श्रद्धालु माथा टेकने आते है। सभी श्रद्धालू यमुना जी पर भी आते है। आज भी यमुना जी पर भीड़ उमड़ी है। इनमे से कुछ लोग यमुना मे स्नान कर रहे है। यहीं से खतरा शुरू होता है। अभी तक यमुना घाट पर किसी भी गोताखोर की व्यवस्था प्रशाशन के द्वारा नही की गई है। जैसा कि सर्व विदित है कि अक्सर युवा यहाँ स्नान करते समय किनारे को छोड़ यमुना जी के काफी अंदर तक चले जाते है। जिस में से कुछ यहाँ डूब भी जाते है। अतः यहाँ लाइफ गार्ड का इंतज़ाम प्रसाशन द्वारा जरूर होना चाहिए। बहरहाल, मीडिया और स्थानीय लोगों द्वारा लगातार प्रशासन को इस खतरे के बारे मे अवगत करवाया जाता रहा है लेकिन परिणाम वही ढाक के तीन पात।

2- शिलाई: टटियाणा के लोगों ने उठाया पर्यावरण संरक्षण का जिम्मा।

शिलाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टटियाणा के लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे बड़ी पहल की है। बरसात के इस मौसम मे ग्रामीणो ने एक हजार पौधें रौपे है। यह पौधे सड़क किनारे और जंगल मे लगाये गये ताकि आने वाले समय मे पर्यावरण संतुलन बना रहे। ग्रामीण बीआरसीसी मायाराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान, वार्ड सदस्य एवं बीडीसी सदस्य सहित श्री महासू देवता मंदिर सेवा

समिति एवं प्रज्ञा सेवा समिति तथा नवयुवक मंडल, महिला मंडल, समस्त कर्मचारी वर्ग, एवं गांव के सभी नौजवान युवक और युवतियां इस अभियान मे शामिल हुए। समस्त ग्रामीणों ने यह फैसला लिया कि रविवार को सुबह 9:00 बजे पौधारोपण अभियान का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के द्वारा किया जाएगा। पौधारोपण अभियान गांव के समस्त बुद्धिजीवी एवं वरिष्ठ लोगों द्वारा विचार विमर्श करने के बाद इस अभियान का आयोजन किया गया। क्योंकि मंदिर निर्माण के लिए हमने बहुत सारी लकड़ियों का प्रयोग किया उसकी भरपाई के लिए गांव के समस्त लोगों ने यह फैसला लिया कि हम कम से कम हजार पौधे का रोपण सड़क के किनारे और जंगल के आसपास जहां पर भी जगह खाली है उसमें करेंगे। क्योंकि जंगल से हमें काफी कुछ मिलता है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम अपने जंगलों की रक्षा करने के लिए आगे आएं और हर साल इसी तरह से अपनी तरफ से जंगल में पौधारोपण अभियान चलाया जाएं। जिससे कि जंगल का संतुलन बना रहे और हमारे आने वाली पीढ़ियों को इसका लाभ मिल सके। इसे देखते हुए सभी ग्रामीणों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। ग्रामीणों की इस पहल की इलाके मे प्रशंसा हो रही है। अन्य पंचायतों को भी इस प्रकार की मुहिम चलानी चाहिए।

3- "घर घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस" अभियान के माध्यम से लोगों को किया जागरूक।

युवा कांग्रेस ने पावंटा साहिब विधानसभा की भाटावाली पंचायत में केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर "घर घर कांग्रेस  हर घर कांग्रेस" अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया

गया। पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व मे युवाओं ने लोगों को केंद्र और राज्य सरकारों की कथित नाकामियों के बारे मे बताया और कहा कि देश और प्रदेश का भविष्य कांग्रेस है। भाजपा ने आम आदमी को मंहगाई की आग मे झोंक दिया है। आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है। ऐसी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस दौरान इस अभियान में युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार, अजय तोमर, मनीष कुमार, अनूप कुमार, भगवान सिंह, अंकित, वीरेंद्र, गोल्डी उपस्थित रहे।

4- JOA (IT) परीक्षा परिणाम में स्प्रिंग अकादमी पांवटा साहिब के विद्यार्थियों का दबदबा।
 
हाल ही में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा JOA (IT) का परिणाम घोषित किया गया जिसमे स्प्रिंग नेक्टर अकादमी के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। अकादमी संयोजक कुलदीप सिंह ने बताया कि अकादमी में 40 विद्यार्थी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे जिसमे से 26 विद्यार्थियों टंकण परीक्षा के लिए उत्तीर्ण हो चुके है। अकादमी के शिक्षकों ने कहा की यह बच्चो की मेहनत का ही नतीजा है। पिछले 6 वर्षो में अकादमी से विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थी सेवाएं दे रहे हैं।

5- कल होगा 45+ का वैक्सीनेशन।

पांवटा साहिब में सोमवार को 45 प्लस लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। यह वैक्सीन पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल सहित अजोली, नवादा, बहराल धोलाकुआं, कुंडियों, शिवपुर, इंटरनेशनल सिलेंडर पांवटा, सनफार्मा, पीएचसी कोलर, टारूभैला, भरोग बनेरी जगहों पर 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। बीएमओ राजपूर डॉक्टर अजय देओल ने बताया कि पांवटा साहिब में कल 11 स्थानों पर कोरोना से बचने की वैक्सीन लगाई जानी है। सभी जगहों पर 45+ के लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं।


क्राइम/एक्सीडेंट

1- सिरमौर मे नहीं सटौरियों/जुआरियों की खैर, आज भी चार मामले दर्ज।

सिरमौर पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से दड़ा सट्टा लगाने वालों पर शिंकजा कसना शुरू किया है। पिछले चार दिनों मे सट्टा लगाने के एक दर्जन के करीब मामले दर्ज हो चुके हैं। अब फिर तीन मामलों मे दड़ा सट्टा लगाते हुए पर्चीयां और पैसे बरामद हुए हैं। जबकि एक मामले मे जुआ खेलते आरोपी धरे गये।
पहले मामले में पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान बद्रीपुर में मौजूद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अमन कंफेक्शनरी के बाहर खड़ा होकर एक रुपये के बदले 80/-रुपये देने का लालच देकर  सरेआम लोगों को पैसों पर दड़ा सट्टा खेलने के लिए प्रेरित कर रहा है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर एक व्यक्ति को दड़ा सट्टा लगवाते हुये काबू किया । पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम ओम प्रकाश निवासी बद्रीपुर बताया। तलाशी के दौरान उपरोक्त आरोपी के कब्जे से दड़ा सट्टा की पर्चियों सहित कुल 1110 रुपये बरामद किए गए है।
दूसरे मामले मे पुलिस चौकी सिंघपुरा की पुलिस टीम गश्त के लिए मानपूर देवड़ा में मौजूद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना मिली कि मानपूर देवड़ा मे एक महिला माया देवी अपनी परचुन की दूकान पर लोगो को 1 रू0 के बदले 80 रू0 का लालच देकर दड़ा सटा लगवा रही है। जिस सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मौका पर दबिश देकर  माया देवी उपरोक्त काबू किया गया। महिला के हाथ मे पकड़ा रजिस्टर को चैक करने पर उसमें से कुल 520 रूo बरामद हुए। 
तीसरे मामले मे पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान बद्रीपुर में मौजूद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि ब्राउन वर्ल्ड,  पांवटा साहिब के सामने एक व्यक्ति राजकुमार लोगो को 1 रुपये के बदले 80 रुपये का लालच देकर दड़ा सट्टा लगा रहा है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौका पर दबिश देकर राजकुमार उपरोक्त को दड़ा सट्टा लगवाते हुये काबू किया । तलाशी के दौरान राजकुमार उपरोक्त के कब्जे से दड़ा सट्टा की पर्चियों सहित कुल 1450 रुपये बरामद किए गए है।
वहीं जुआ अधिनियम के एक अन्य मामले मे पुलिस चौकी सिंगपुरा की पुलिस टीम गश्त के दौरान खोडोवाला में मौजूद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि खोड़ोवाला में ट्रक युनियन के पास शेड़ टीन के नीचे चार व्यक्ति ताश के पत्तो पर दाव लगाकर जुआ खेल रहे है ।जिस पर पुलिस टीम मौका पहुँची तो सड़क के साथ एक  टीन शेड के निचे खुले मे चार व्यक्ति ताश के पतो पर दाव लगाकर सरेआम जुआ खेलते मिले। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा मौका पर काबू किया गया। पूछताछ करने पर इन चारो व्यक्तियो ने अपने नाम व पता हनीश निवासी VP0 पुरूवाला, पांवटा साहिब, इन्तजार अली, V.P.O भगाणी त0 पांवटा साहिब,  माया राम निवासी जामनीवाला रोड़ पांवटा साहिब व सुभाष V.P.O पुरुवाला, पांवटा साहिब जिला सिरमौर बतलाया। तलाशी के दौरान उपरोक्त व्यक्तियों  के कब्जे से ताश के पत्तों सहित कुल 1700  रुपये बरामद किए गए है। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस धारा 13A-3-67 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

2- ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो घायल।

सतपाल सिंह R/O गांव कोदे वाला PO हरिपुर खोल, तहसील पांवटा-साहिब में शिकायत दर्ज करवाई कि आज सुबह 5:30 बजे करीब जब यह अपनी डयूटी खत्म करके रविन्दर दत्त निवासी गांव कोदे वाला डा0 हरिपुर खोल पांवटा-साहिब के साथ उसकी मोटर साईकिल न0 HP17F-2665 पर सवार होकर अपने घर कोदे वाला जा रहा था। जब यह दोनों कोलर चौक पोस्ट से करीब 450 मीटर आगे पहुँचे तो सामने हरिपुर खोल की तरफ से एक ट्रक नo HP17C-8377 बहुत तेज रफ्तारी से आया तथा गलत दिशा में आकर इनकी मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। जिससे यह व रविन्दर दत्त मोटर साईकिल सहित नीचे गिर गये तथा ट्रक चालक अपने ट्रक को मौका से भगा कर ले गया। जिस पर उपरोक्त ट्रक के चालक आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-