कल सबसे बड़ा प्रदर्शन....... 12 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
कल सबसे बड़ा प्रदर्शन.......
12 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा
तिरंगा थीम सांग सीएम ने किया जारी
फर्जी अकाऊंट बनाकर ठग रहे शातिर: CM
गाड़ी खरीद पर तीखी नोक-झोंक
JBT भर्ती में बीएड वाले भी: गोविंद
लंपी रोग महामारी घोषित: कंवर
SFI ने घेरी विधानसभा, पुलिस से झड़प
एएसपी राठौर का नेशनल सम्मान को चयन
भाजपा ने छली जनता: प्रदीप
सिरमौर के स्कूलों में तिरंगा यात्रा
दुग्गल स्कूल के खिलाड़ियों का जलवा
स्कूल बस पलटने से बच्चे घायल
चट्टान से कार चकनाचूर, एक की मौत
सिरमौर जिला में आज 25 मामले और कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) विधानसभा के बाहर, हर-घर तिरंगा।
स्थानीय (सिरमौर)
1-पांवटा साहिब में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली।
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर उपमंडल अधिकारी विवेक महाजन ने विद्यार्थियों को नशा निषेध पर नगर पालिका मैदान पावटा साहिब में शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण में 12 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान उपमंडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर पांवटा साहिब में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आज पूर्वाभ्यास-राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाँवटा साहिब में तथा मार्च पास्ट (परेड ) का पूर्वाभ्यास नगर पालिका
मैदान पावटा साहिब में किया गया। इसके उपरांत उपमंडल अधिकारी विवेक महाजन ने आजादी का अमृत महोत्सव पर भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी अभियान हर घर तिरंगा के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा तिरंगा के साथ निकाली गई रैली को संबोधित करते हुए इस अभियान की विशेषताओं के बारे में जानकारी साँझा की। इस दौरान डी.एस.पी. वीर बहादुर, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, राजेन्द्र तिवारी अध्यक्ष हिमोत्कर्ष जिला सिरमौर, विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों सहित विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
2- रन फॉर यूनिटी में शामिल हुआ द स्कॉलर्स होम स्कूल।
पाँवटा साहिब के जामनीवाला रोड़ पर स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल के विद्यार्थी रन फॉर यूनिटी में शामिल हुए। स्कूल प्रधानाचार्य निशा परमार ने बताया कि यूनिटी रन महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल के अटूट रिश्ते को दर्शाता है क्योंकि सरदार पटेल ने देश के अखंडता और एकता को सुनिश्चित किया जब उन्होंने आजादी के बाद 550 से ज्यादा रियासतों का विलय भारत में करा कर देश को एकता के सूत्र में बांध दिया। इस रन
फॉर यूनिटी में स्कूल के कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह यूनिटी रन स्कूल प्रांगण से लेकर नजदीक बैकुआ खेल ग्राउंड तक हुआ। स्कूल निदेशक डॉक्टर नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने इस यूनिटी रन को हरी झंडी दिखाई तथा इस एकता दिवस की सबको हार्दिक बधाई दी। स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग, स्कूल प्रधानाचार्य निशा परमार, स्कूल शिक्षक कुलदीप बतान, ज्ञान सिंह तोमर, प्रवीण ठाकुर, सुधीर कुमार, जसपाल सिंह, नरोतम कुमार, रोहित शर्मा इस यूनिटी रन का हिस्सा रहे।
3- कोटड़ी ब्यास स्कूल का ब्लॉक लेवल पर अव्वल प्रदर्शन।
शहीद कमल कांत मेमोरियल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटडी ब्यास के छात्र छात्राओं ने बरोग भनेड़ी कंपलेक्स के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक पाठशाला मेहत में संपन्न हुई माजरा खंड की अंडर-14 ब्वायज/गर्ल्स प्रतियोगिता में कोटड़ी ब्यास के लड़कों ने बॉक्सिंग, जूडो और रेसलिंग में प्रथम स्थान तथा योगा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही लड़कियों के वर्ग में योग में गर्ल्स ने प्रथम स्थान, रेसलिंग और जूडो में भी पहला स्थान प्राप्त
किया। एथलेटिक इवेंट में 4×100 रिले रेस में गर्ल्स ने सिल्वर मेडल जिसमें प्रीतिका, रितिका, दिव्यांशी और कृतिका ने भाग लिया। प्रीतिका ने 100 और 200 मीटर में ब्रांज मेडल प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर स्कूल पहुंचने पर इन बच्चों का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यवाहक प्रिंसिपल रचना धवन ने बच्चों को बधाई दी। साथ ही पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, उप प्रधान अनिल कुमार, वार्ड मेंबर विद्या देवी, एसएमसी प्रधान मान सिंह और धर्मपाल ने भी बच्चों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर अपने खेल में भाग लेने के लिए शुभ आशीर्वाद दिया।
4- भाजपा ने जनता को झूठ बोलकर छला: प्रदीप
भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा बिन मतलब झूठे आरोप कांग्रेस पार्टी पर लगाते रहते हैं। उन्होने कहा कि वह उनसे पूछना चाहते है कि बीजेपी पार्टी ने 15 लाख हर हिंदुस्तानी के खाते में जमा करने की बात कही थी, उसके साथ साथ अनेकों
ऐसे झूठे वादे किए। युवाओं को 2 करोड नौकरी हर वर्ष देने का वायदा भी किया था। जब भी सरकार से सवाल पूछा जाता है तो वह जुमला कहकर टाल देती है।भाजपा सिर्फ झूठ और झूठ बचलने मे माहिर है। इसलिए संबित पात्रा अपने काम पर ध्यान दें। कांग्रेस पार्टी जैसे ही सत्ता में आएगी तो काम खरेगी। भाजपा की तरह लोगों से झूठे वादे और जुमले नहीं करेगी। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने कहा है कि जो भी मेनिफेस्टो में दिया जाएगा उसको सरकार बनने के 15 दिन के बाद लागू करना शुरू कर दिया जाएगा।
5- पोका स्कूल में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव।
पूरे देश मे आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रदेश में भी बढ़चढ़ लोग, सरकारी व गैर सरकारी संस्थान इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे। इस कड़ी में राजकीय उच्च पाठशाला पोका जिला सिरमौर मे भी आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस महोत्सव मे स्कूल के सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने बढचढ कर भाग लिया। सबसे पहले स्कूल के मुख्याध्यापक मोहन लाल शर्मा ने स्कूल के सभी बच्चों एवं अध्यापकों को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। उसके बाद बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के 75वे वर्ष के शुभ अवसर पर ये सुअवसर हम सब को मिला। उन्होंने देश
के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनके जीवन पर जीवन पर प्रकाश डाला। इस स्वतंत्रता को पाने के लिए अनेकों अनेक युवा फांसी के फंदों पर झूल गए। इसके उपरांत स्कूल के अध्यापिका नीलम, शास्त्री विशाल सिंह एवम भाषा अध्यापिका बबिता देवी आदि ने आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। उसके बाद पाठशाला में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे भाषण, नारा लेखन और ड्राइंग ओर पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमे अधिक से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इसके बाद देशभक्ति के गानों से छात्र छात्राओं ने खूब तालियां बटोरी। उसके बाद सभी बच्चों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के उदघोष से तिरंगा फहराते तिरंगा रैली निकाली गई जो पाठशाला से पोका गांव का संपूर्ण चक्कर लगाते हुए वापस स्कूल प्रांगण पहंची।
6- सालवाला स्कूल मे निकाली गई तिरंगा यात्रा।
पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के सालवाला स्कूल में आजादी के 75 वर्ष के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली गई जो पंचायत में होते हुए निकली। इसमें गांव के लोगों, स्कूल के बच्चों अध्यापकों व एसएमसी के सदस्यों ने भाग लिया। बच्चों को आजादी का महत्व
बताया गया कि हमें आजादी कैसे मिली। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान प्रेम सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप चौहान सहित एसएमसी प्रधान लीला देवी, पूर्व उप प्रधान नैन सिंह, विशाल चौधरी, तेज सिंह, अनिल, वार्ड मेंबर सुखा धीमान, शीला देवी, सुनीता देवी, जसविंदर कौर, नरेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, रमन आदि गांव के लोग मौजूद रहे।
7- पाँवटा में कल यहां पर कोविड टीकाकरण और बूस्टर डोज।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. के एल भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 12 से 14 आयु वर्ग के लिए भी 13 अगस्त 2022 को 01 स्थान पर कॉविड -19 टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के मेडिकल सिविल अस्पलात पांवटा साहिब द्वारा कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 से 14 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. के एल भगत ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।
साथ ही खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ने बताया कि 13 अगस्त 2022 को 11 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, उप स्वास्थ्य केंद्र बहराल, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला भाटावाली, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उप स्वास्थ्य केंद्र बरथल मढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतोन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, उप स्वास्थ्य केंद्र किल्लोड, उप स्वास्थ्य केंद्र धौलाकुआं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ में कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवार्य होगा।
8- DCPS तारुवाला के विद्यार्थियों का अंडर-14 टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन।
पाँवटा साहिब के तारूवाला स्थित दुग्गल केरियर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अंडर-14 टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुर में सम्पन्न हुई अंडर-14 जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में उनके स्कूल के खिलाड़ियों ने कबड्डी में पहला स्थान हासिल किया
है। खो-खो में दूसरा स्थान और रेसलिंग में 2 गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए सभी बच्चों और अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि स्कूल के बच्चों का सर्वागीण विकास के लिए कृत संकल्प है। इससे पहले स्कूल के विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में अपना नाम रोशन कर चुके हैं। स्कूल के सोसाइटी के प्रेसिडेंट अमर शर्मा ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
(हिमाचल)
1- कर्मचारी कल शिमला में करेंगे बड़ा प्रदर्शन, परिवार सहित जुटने हुए शुरू।
OPS बहाली की मांग को लेकर प्रदेशभर के कर्मचारी कल यानि शनिवार 13 अगस्त को शिमला में प्रदर्शन करेंगे। एनपीएस (न्यू पेंशन कर्मचारी संघ) के बैनर तले होने वाले इस प्रदर्शन में सिरमौर से भी बड़ी संख्या में कर्मचारी शिमला जाएंगे। इस प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की मांग की जाएगी। संघ ने न्यू पेंशन स्कीम के तहत कार्यरत सभी कर्मचारियों से शनिवार को सुबह 10 बजे शिमला पंहुचने का आह्वान किया गया है। यहां से कर्मचारी चौड़ा मैदान
की और कूच करेंगे और फिर विधानसभा का घेराव करेंगे। माना जा रहा है कि सरकार के खिलाफ कर्मचारियों का यह आज तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा। यहां बड़ी तादात में भीड़ इसलिए भी इकट्ठी होगी क्योंकि अधिकतर कर्मचारी परिवार के साथ शिमला पंहुच रहे है। उधर, सरकारी स्तर पर प्रदर्शन से निपटने के प्रबंध किये जा रहे है ताकि किसी प्रकार जाम या अन्य प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके। गोर हो कि इससे पहले भी 3 मार्च को एनपीएस कर्मचारी महासंने शिमला में बड़ा प्रदर्शन किया था।
2- मुख्यमंत्री ने हर घर तिरंगा-शान तिरंगा थीम सांग किया जारी।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज विधानसभा परिसर में 13 से 15 अगस्त 2022 तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑरकेस्ट्रा ‘हॉरमनी ऑफ पाइन्स’ द्वारा रचित और स्वरबद्ध किए गए थीम गीत ‘हर घर तिरंगा-शान तिरंगा’ का फाइनल ट्रैक लांच किया। इस अवसर पर ‘हॉरमनी ऑफ पाइन्स’ के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री
ने कहा कि ऑरकेस्ट्रा की यह नई रचना उत्कृष्ट और बहुत ही भावपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि पुलिस ऑरकेस्ट्रा के प्रतिभाशाली एवं उम्दा कलाकारों द्वारा रचित यह गीत लोगों के मन में देश भक्ति का भाव जागृत करेगा। मुख्यमंत्री ने ऑरकेस्ट्रा के सदस्यों के उत्साहवर्द्धन एवं उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को भी बधाई दी। इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अन्य पुलिस अधिकारी तथा हॉरमनी ऑफ पाइन्स के सदस्य विजय भी मौजूद रहे।
3- मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के फर्जी अकाऊंट बनाकर शातिर मांग रहे पैसे।
विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद साइबर क्राइम से जुड़े मामले भी उठे जिस पर खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में जानकारी दी। सीएम ने कहा कि उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के फर्जी अकाऊंट बनाकर शातिर पैसे मांग रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने
सदन में मामला उठाया कि सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में सोशल मीडिया पर कई लोगों को अश्लील क्लिपिंग भेजी गई हैं। ये अश्लील क्लिपिंग सोशल मीडिया से उनकी फोटो उठाकर बनाई गई हैं। लोगों से धन की मांग की जा रही है, जिस कारण 4 से 5 लोग जान गंवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर ब्लैकमेलिंग के इस तरीके को रोकने के लिए सरकार प्रभावी पग उठाए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार इसे लेकर सभी प्रभावी कदम उठाएगी।
4- सरकारी गाड़ी खरीद मामले पर पक्ष व विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक।
हिमाचल विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सरकारी गाड़ी खरीद मामले पर पक्ष व विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक हुई, जिससे कुछ समय के लिए सदन का माहौल गर्मा गया था। बाद में विधानसभा अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री की ओर से सरकार द्वारा गत 3 साल में सरकारी वाहन खरीद को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं आया। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने सूचना छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 7 माह के बाद भी सवाल की सूचना नहीं मिल रही है, जबकि आर.टी.आई. से इससे पहले सूचना मिल जाती है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से सरकार को फटकार लगाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा विस्तृत सूचना मांगी गई थी, इसलिए जानकारी इकट्ठी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाडिय़ां सरकारी उपयोग के लिए खरीदी जाती हैं। गाडिय़ां पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग और अग्निशमन को दी हैं। इसमें सूचना छिपाने का कोई मतलब नहीं बनता। इस दौरान सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। शोर-शराबे के बीच किन्नौर के विधायक कहते सुने गए कि यदि जानकारी नहीं देनी है तो प्रश्नकाल बंद कर देना चाहिए।
5- जेबीटी भर्ती में जेबीटी के साथ बीएड करने वालोंं की भी तैनाती: गोविंद
हिमाचल प्रदेश में स्कूलों में जेबीटी भर्ती में जेबीटी के साथ बीएड करने वालोंं की भी तैनाती होगी। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि जेबीटी अध्यापकों की बैचवाइज भर्ती में जेबीटी के साथ-साथ बीएड व टैट दोनों का बैच लिया जाएगा। यह जानकारी उन्होंने विधायक आशा कुमारी के सवाल के जवाब में दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जेबीटी के 4009 पद रिक्त हैं। प्रदेश में जेबीटी के 1935 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है तथा 810 पदों को भरने
के लिए मामला जल्द ही अधीनस्थ चयन आयोग हमीरपुर को भेजेंगे। इसके अलावा 1927 पदों को भरने का मामला वित्त विभाग की मंजूरी के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जेबीटी का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण 4 साल से शिक्षकों की सीधी भर्ती नहीं दी जा सकी है लेकिन अब न्यायालय ने बीएड को भी जेबीटी पदों पर नियुक्ति देने के आदेश दिए हैं, ऐसे में बीएड और जेबीटी दोनों डिग्रीधारकों को प्राइमरी स्कूलों में तैनाती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हालांकि इस मामले में राजस्थान सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है। इस दौरान विधायक हर्षवर्धन चौहान ने भी अनुपूरक सवाल किया।
6- लंपी रोग महामारी, पशुपालकों को मिलेगा मुआवजा: कंवर
हिमाचल प्रदेश के पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने राज्य में लंपी रोग से पशुओं की हो रही मृत्यु को देखते हुए महामारी घोषित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा। लंपी वायरस के लिए टास्क फोर्स का गठन, एपिडेमिक डिक्लेयर किया है। हिमाचल में भी पशुओं में फैला 'लंपी' संक्रमण, प्रदेश में 1000 से ज्यादा पशुओं को हुआ संक्रमण, 51 की मौत, सरकार 'लंपी' संक्रमण को महामारी घोषित करेगी।
गुजरात मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में दहशत मचाने के बाद हिमाचल में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हिमाचल में 'लंपी संक्रमण के, 1000 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 51 पशुओं की मौत हो चुकी है। इस वायरस के फैलने से पशुओं को 105 से 107 डिग्री सेल्सियस तेज बुखार हो सकता है। इसके अतिरक्ति पशुओं के शरीर में निशान बनते हैं और बाद में निशान घाव बन जाते हैं। उनपशुओं के मुंह से लार टपकनी शुरू होती है। इस वायरस का सबसे ज्यादा संक्रमण गायों में हो रहा है। पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया की हिमाचल में एक हज़ार मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 79 पशुओं की मौत हो चुकी है और 1351 पशु लंपी रोग से प्रभावित हुए हैं। ये चिन्ता का विषय है, विभाग ने 'लंपी' वायरस से निबटने के लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है। सभी जिलों में विभाग के अधिकारियों को बिना टेंडर के ही वैक्सीन खरीदने के निर्देश दिए हैं ताकि पशुओं को संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में लंपी संक्रमण के मामले आ चुके है। इसलिए सरकार जल्द इसको महामारी घोषित करेगी।
7- एसएफआई ने किया विधानसभा का घेराव, पुलिस और छात्रों में हल्की झड़प।
एसएफआई ने शुक्रवार को विधानसभा का घेराव किया। इस दौरान पुलिस और छात्रों में हल्की झड़प भी हुई। छात्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा। एसएफआई की मांगे है कि भर्ती प्रक्रिया में राजनीतिक भ्रष्टाचार और भेदभाव बंद करो। बढ़ती बेरोजगारी पर
रोक लगाओ और स्थायी रोजगार का प्रबंध करो। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा का निजीकरण बंद करो। छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं। पीटीए फंड के नाम पर लूट बंद की जाए। सभी शिक्षण संस्थानों में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए। कॉलेज कैडर भर्ती प्रक्रिया में 65:35 का फार्मूला लागू किया जाए। नशा माफिया पर रोक लगाने के लिए ठोस कानून बनाया जाए।
8- एडिश्नल एसपी नरवीर सिंह राठौर का इस नेशनल सम्मान के लिए चयन।
हिमाचल प्रदेश पुलिस के होनहार अधिकारी और साइबर सेल शिमला के एडिश्नल एसपी नरवीर सिंह राठौर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा ‘नेशनल मैडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन’ के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर सिंह राठौर का चयन किया है। अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण, प्रतिबद्धता और दक्षता के लिए नरवीर सिंह राठौर को इस प्रतिष्ठित पदक के लिए चुना गया है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय
द्वारा ‘नेशनल मैडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन’ के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर सिंह राठौर का चयन किए जाने पर उन्हे बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण, प्रतिबद्धता और दक्षता के लिए नरवीर सिंह राठौर को इस प्रतिष्ठित पदक के लिए चुना गया है। जय राम ठाकुर ने उम्मीद जताई कि प्रदेश के अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी इससे प्रेरणा लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करेंगे, ताकि हिमाचल प्रदेश पुलिस नई ऊंचाईयों को छू सके।
9- कार पर गिरी चट्टानें, एक की मौत दो घायल।
हिमाचल प्रदेश में मंडी कुल्लू नेशनल हाईवे पर पंडोह के जोगनी मंदिर के पास एक कार पर चट्टानें गिर गईं। भारी भरकम चट्टानें गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। हादस में एक की मौत हुई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक की पहचान रवि कुमार
(30) पुत्र राज कुमार निवासी सरकाघाट के तौर पर हुई है।
धर्मेंद्र (39) पुत्र राम कृष्ण और राकेश कुमार (40) पुत्र रूप लाल निवासी सरकाघाट हादसे में घायल हुए हैं। दोनों कुल्लू में एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
10- हिमाचल: स्कूल बस पलटने से 5 बच्चे घायल।
हिमाचल प्रदेश के ऊना के लमलेहड़ी में एक स्कूल बस पलट गई। हादसे में पांच बच्चों को चोटें आई है। इनका क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार चल रहा है। बस में करीब एक दर्जन बच्चे सवार थे। स्कूल में छुट्टी होने के बाद बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बच्चों के अभिभावक भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि हादसे में चार बच्चे घायल हुए हैं जिनका क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-