हिमाचल- बढ़ेगी सैलरी....... 24 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
हिमाचल- बढ़ेगी सैलरी.......
24 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
AAP सरकार सबसे भ्रष्ट: भाजपा
सर्वे पर टिकट: नड्डा
मुंह की खायेंगे रास्ता रोकने वाले: सुधीर
होमगार्ड का मानदेय बढ़ेगा
दहके हिमाचल के जंगल
अजय शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी
खुशियों का बैंक देगा खुशी
बनेंगे 22 कमरे और दो हाॅल
हादसों से दहला हिमाचल
सिरमौर में आज 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- माजरा में शुरू हुआ खुशियों का बैंक, महन्त स्वरूप नाथ जी ने किया शुभारंभ।
पांवटा साहिब के माजरा में मेरा गांव मेरा देश सहारा संस्था के द्वारा खुशियों का बैंक का शुभारंभ किया गया। रविवार को महंत स्वरूप नाथ जी के कर कमलों से इस खुशियों के बैंक का शुभारंभ किया गया। यह बैंक उन लोगों के लिए बनाया गया है जो जरूरतमंद है तथा जिन व्यक्तियों के पास फालतू समान है जो कि किसी व्यक्ति के काम आ सके। संस्था के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने बताया कि उन्होंने यह बैंक गरीबों की मदद के लिए खोला है। उन्होंने सभी से अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति के पास घर में फालतू सामान है जैसे कि कपड़े, बर्तन, खिलौने, किताबें, स्कूल ड्रेस इत्यादि, वह इस
बैंक में जमा करवा सकते हैं। तथा जिस व्यक्ति को इस सामान की जरूरत है वह ले जा सकते हैं। उन्होंने इस खुशियों के बैंक खोलने के लिए श्री शिव सेवा कांवड़ युवा मंडल, व्यापार मंडल माजरा, महिला मंडल माजरा,ग्राम पंचायत प्रधान व प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर श्री शिव सेव कांवड़ युवा मंडल से विवेक गुप्ता, नीरज बंसल, माजरा महिला मंडल सदस्य, व्यापार मंडल से अमित गुप्ता, सतीश अग्रवाल तथा अन्य समाजसेवी शबनम शर्मा, अशोक सखुजा, अनूज अग्रवाल, ललित वर्मा, संदीप शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान दीपिका खंडूजा, कोटडी ब्यास पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, पूर्व प्रधान विजेश गोयल, सार्थक गोयल व संस्था से जुड़े सदस्य मौजूद रहे।
2- गीता भवन शिव मंदिर में हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन।
पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में स्थित गीता भवन शिव मंदिर में भवन प्रांगण के निर्माण और सौंदर्यकरण के चलते सुंदरकांड पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। सुंदरकांड के इस पाठ में मुख्य रूप से ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, बलदेव तोमर एवं सुरेश गर्ग विशेष तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने आरती मे भाग लिया। इस दौरान आयोजन समीति ने मुख्य अतिथि
और विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आयोजन समिति ने बताया कि गीता मंदिर भवन के निर्माण में एक सुंदर रूप में मंदिर और एक अच्छी धर्मशाला का रूप बनकर तैयार होने वाला है। जिसमें 22 कमरे और दो बड़े हाल बन रहे है। इस उपलक्ष्य पर श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, महासचिव अनिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, श्री श्री सनातन धर्म सभा के चेयरमैन अरविंद गुप्ता, मयंक महावर, नीरव गुप्ता, अजय संसरवाल, मुकेश गुप्ता, अजय मंगल, शांति स्वरूप गुप्ता, आकाश मंगल आदि मौजूद रहे।
3- सिरमौर वरिष्ठ क्रिकेट टीम का पांवटा साहिब में चयन।
सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन ने पांवटा साहिब में सिरमौर वरिष्ठ क्रिकेट टीम के चयन करने के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें चयनकर्ताओं ने वरिष्ठ क्रिकेट टीम के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन किया। सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजेन्द्र बाॅबी ने बताया कि 9 मई से बिलासपुर में हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं। जिसके लिए सिरमौर वरिष्ठ क्रिकेट टीम के चयन के लिए पांवटा साहिब में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाभर के 50
से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनकर्ताओं ने 30 खिलाड़ियों का चयन किया है। जिसका पांवटा साहिब में कैंप लगाया जायेगा जिसमें 15 खिलाड़ियों की टीम का चयन बिलासपुर के लिए किया जायेगा। सिरमौर वरिष्ठ क्रिकेट टीम के कैंप के लिए अंकुश धारीवाल, देस राज, ह्रदेश, साहिल, प्रशांत तोमर, अंलक्रित शर्मा, रोहित कौलिश, दानिश, गौरव चोपड़ा, अचल देव, विवेक कुमार, हिमांशु शर्मा, पार्थ वालिया, आलोकित, हिमांशु नारनौल, आकर्षित भूटानी, शिवचरण, रोहित ठाकुर, दीक्षित, प्रियांशु सूर्या, सौरव शर्मा, संता सिंह, भानु प्रताप, योगेश कुमार, गुरविंदर टॉली, वैभव शर्मा, नीतीश भारद्वाज व नवनीत चौधरी, मोहसिन खान व दिनेश चंद आदि का चयन किया हुआ है। 30 अप्रैल से 10 मई तक पांवटा साहिब में प्रशिक्षण कैंप लगाया जायेगा।
4- टिप्पर-मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार की मौत।
सिरमौर जिला के राजगढ़-सोलन सड़क मार्ग पर एक मोटरसाइकिल व टिप्पर की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक टिप्पर राजगढ़ से सोलन की ओर व बाइक सोलन से हरिपुरधार की ओर जा रही थी। दोनों वाहनों की धनेच के पास आमने-सामने टक्कर हो गई। बाइक पर सतनाम सिंह (54) तथा अमरीक सिंह पंचकूला
हरियाणा सवार थे। गंभीर रूप से घायल सतनाम सिंह को नागरिक अस्पताल राजगढ़ लाया गया, जहां से उसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रैफर कर दिया गया मगर सोलन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। उप पुलिस अधीक्षक राजगढ़ भीष्म ठाकुर के मुताबिक टिप्पर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
5- शिलाई- दो बच्चों की माँ ने फंदा लगाकर दी जान, पुलिस जुटी जांच में।
शिलाई पुलिस थाने के अंतर्गत क्षेत्र के रिठोग में दो बच्चों की मां ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक नेत्र सिंह पुत्र सजनु राम निवासी डोहर पीओ क्यारी गुन्डाह तह0 शिलाई ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि मेरी छोटी बहन प्रोमिला जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष थी, ने करीब 4 साल पहले अपनी मर्जी से ओमप्रकाश पुत्र जोगी राम निवासी गांव रिठोग पीओ. शिल्ला तह0 कमरऊ के साथ शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद मेरी बहन प्रोमिला व जीजा ओमप्रकाश आते रहे। मेरी बहन के पास दो बेटे है जिनकी उम्र करीब 2 ½ साल व 7 महिने की है। उन्होंने बताया की मेरी बहन प्रोमिला के साथ मेरा जीजा ओमप्रकाश अक्सर मार-पिटाई करता था जैसा कि प्रोमिला जब हमारे घर मेहमानी मे आती थी तो व अक्सर हमें बताती थी
कि मेरा पति ओमप्रकाश तंग करता है। जिस बारे ओमप्रकाश ने पहले भी लिखित में दिया है कि वो प्रोमिला को परेशान नहीं करेगा। 22 अप्रैल की रात को मेरे मोबाईल पर मुझे किसी का फोन आया कि प्रोमिला ने फांसी लगा दी है व लाश को उसके परिवार वाले घर ले आये। जिसके बाद 23 अप्रैल की सुबह मैं मेरी बहन शीला व माता सालो देवी गांव रिठोग पहुंचे जो मैंने अपनी बहन प्रोमिला के शव को देखा तो गले में निशान थे। लड़की के ससुराल वालों ने बताया कि उसने घर से कुछ दूरी पर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक लड़की के भाई के शिकायत पर ओमप्रकाश पुत्र जोगीराम गांव रिठोग पीओ शिल्ला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(हिमाचल)
1- आम आदमी पार्टी की दिल्ली की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार: भाजपा
आम आदमी पार्टी की दिल्ली की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। यह बात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर, प्रवक्ता विनोद ठाकुर और सह मीडिया प्रभारी करण नंदा ने जारी प्रेस बयान में कही। इन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लेकर सभ्य भाषा का प्रयोग करना चाहिए। उन्हें शायद पता नहीं कि हिमाचल की जनता सभ्य है और शांत स्वभाव की है। केजरीवाल को पता होना चाहिए कि एक मुख्यमंत्री से बात किस भाषा में करनी चाहिए, अगर उनको नहीं पता तो सीखना चाहिए। रविवार को भाजपा नेताओं ने कहा कि केजरीवाल किस दिल्ली के मॉडल की बात कर रहे हैं। दिल्ली की सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। जो लोग कहते थे कि वे ईमानदार हैं, वही भ्रष्टाचार
कर रहे हैं। भ्रष्टाचार को खत्म करने के उनके पुलिंदे जनता के सामने आ चुके हैं, यही इनकी असली कहानी है। दिल्ली में भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन चलाकर कार्रवाई करने का दावा करने वाले खुद भ्रष्टाचार में शामिल हैं। कहा कि सादगी की बात करने वाले अपने लिए करोड़ों का स्वीमिंग पूल बनवा रहे हैं। दिल्ली के तथाकथित कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी एवं मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन की पांच करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। यह फर्जी कंपनियों के नाम पर हवाला कारोबारियों से उन्होंने खरीदी थी। सत्येंद्र जैन ने किसी को मोहरा बनाकर काम नहीं किया, बल्कि स्वयं हवाला कारोबारियों से सीधे संपर्क में रहकर अपनी शेल कंपनियों को चलाते रहे। शेल कंपनियों के पते को अनधिकृत कॉलोनियों पर दिखाए गए, जिससे उनकी काली करतूत पर किसी का ध्यान न जाए और वे करोड़ों रुपये की गाढ़ी कमाई करते रहे।
2- परफाॅर्मेंस सुधारों वरना टिकट से धोना पड़ेगा हाथ: नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों और नेताओं की क्लास ली है। उन्होंने दो टूक कह दिया है कि यदि परफोर्मेंस नही सुधरी तो टिकट से हाथ धोना पड़ सकता है। इसलिए अभी भी समय है, फील्ड में जाओ और जमीनी स्तर पर काम करो। ये निर्देश भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को धर्मशाला में आयोजित कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र की बैठक में सभी मंत्रियों, विधायकों व नेताओं को दिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में भाजपा सरकार को मिशन रिपीट करना है तो पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान करना बेहद जरूरी है। इसी से पार्टी को मजबूती मिलेगी और दोबारा से हिमाचल में भाजपा की सरकार बनेगी। मिशन रिपीट को लेकर नड्डा ने मंत्रियों-नेताओं की बैठक ली और उन्हें आगामी चुनावों से पहले रणनीति बनाई। मंत्रियों व विधायकों की परफॉर्मैंस से जेपी.नड्डा ज्यादा खुश नजर नहीं आए। वहीं सभी नेताओं की सर्वे रिपोर्ट को देखते हुए नड्डा ने साफ तौर पर सभी को अभी से जमीनी स्तर पर कार्य
करने के निर्देश दिए। नड्डा ने यह भी साफ कर दिया कि अगर किसी व्यक्ति की परफॉर्मैंस अच्छी नहीं रही तो उसे चुनावों से पहले टिकट से हाथ धोना पड़ सकता है। टिकट को लेकर नड्डा ने साफ कर दिया है कि टिकट व्यक्ति की परफॉर्मैंस को देखकर हाई कमान की तरफ से तय की जाएगी। मिशन रिपीट को लेकर नड्डा ने पार्टी के पदाधिकारियों को लोगों से संवाद बढ़ाने और जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए कह दिया है।
साथ ही, प्रदेश में तीसरे विकल्प को ध्यान में रखते हुए नड्डा ने पार्टी से नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं व नेताओं को अपने साथ लेकर चलने पर जोर दिया, ताकि नाराज कार्यकर्ता आप का सहारा लेकर पार्टी के लिए संकट न पैदा कर दें। नड्डा ने कांगड़ा जिले के अपने 2 दिवसीय दौरे पर पार्टी के नेताओं को जीतने की जानकारी दी। बैठक में नड्डा ने सभी को प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को लोगों तक पहुचांने तथा फीडबैक लेने को कहा। बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, इंदु गोस्वामी व किशन कपूर सहित कई मंत्री, विधायक व संगठन के नेता मौजूद रहे।
3- प्रतिभा सिंह का रास्ता रोकने वाले मुंह की खाएंगे : सुधीर
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रतिभा सिंह का रास्ता रोकने के लिए पुरानी कट पेस्ट रिकॉर्डिंग चलाने वाले मुंह की खाएंगे। ये वही लोग हैं, जो मंडी उपचुनाव के लिए कहते थे कि सम्मानजनक हार होगी। आज जब मिलकर प्रदेश में बदलाव लाने की बात आती है तो कुछ आधारहीन लोग ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं और दुर्भाग्यवश पार्टी के पदाधिकारी भी हैं। समय आने पर खुले मंच से इनके नामों का खुलासा किया जाएगा। जो लोग राजनीति में सिर्फ मतलब के लिए आए हैं और दूसरों का नाम खराब कर यह सोचते हैं कि वे बड़े हो जाएंगे। प्रदेश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
4- कल्पा में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का अभ्यास वर्ग।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ शिमला विभाग का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग कल्पा ( किन्नौर) में 23 अप्रैल को प्रारम्भ हुआ जो 24 अप्रैल तक चला। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शंकर ने की। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सचिव पवन मिश्रा उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में उपस्तिथ रहे। जिन्होंने संगठन के प्रचार-प्रसार के लिए अभ्यास वर्ग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अभ्यास वर्ग क्यों? विषय पर भी उद्बोधन रखा। द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता प्रांत महा मंत्री डॉ माम राज पुंडीर रहे, जिन्होंने संगठन परिचय पर अपना व्याख्यान रखा। तृतीय सत्र में
अखिल भारतीय सचिव पवन मिश्रा का मार्गदर्शन मिला। अभ्यास वर्ग के दूसरे दिन भी तीन सत्र आयोजित हुए, जिसमें रामपुर विभाग प्रचारक श्री गोपी का बौधिक उद्बोधन रहा। समापन सत्र में श्री मिश्रा ने आजादी का अमृत महोत्सव अभियान पर सभी प्रांत के सभी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। किन्नौर जिला कार्यकारिणी द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। शिमला विभाग के इस प्रांतीय अभ्यास वर्ग में विशेष रूप से अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सचिव पवन मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शंकर, प्रांत संगठन मंत्री विनोद सूद, प्रांत महामंत्री माम राज पुंडीर, अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम, अतिरिक्त संगठन मंत्री नरेश शर्मा, पुरेन्दर शर्मा, तिर्था नंद, राजेंद्र शर्मा, बलबीर नेगी व छ: जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री व 70 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
5- पांवटा साहिब के अजय शर्मा ऑथर्स गिल्ड ऑफ़ हिमाचल के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त।
साहित्य के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश की नामी संस्था ऑथर्स गिल्ड ऑफ हिमाचल के संचालन के लिए कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। सिरमौर चैप्टर के अध्यक्ष अजय शर्मा को इस संस्था का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह घोषणा संस्था के चीफ पैटर्न एवं पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कुल्लू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की। उन्होनें कहा कि प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ साहित्यकार जय देव विद्रोही इस संस्था के आजीवन व संस्थापक अध्यक्ष है, लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण संस्था के कार्य को चलाने के लिए अजय शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। अजय शर्मा आल इंडिया बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव भी हैं, इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं, साथ ही साथ सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी संस्था, द पोंटा एजुकेशन डिपार्टमेंट थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड के अध्यक्ष भी हैं। वहीं भारत विकास परिषद शाखा के संस्थापक सदस्य है। अजय शर्मा वर्तमान में ऑथर्स गिल्ड ऑफ़ हिमाचल संस्था के सिरमौर चैप्टर के अध्यक्ष पद पर आसीन हैं। इसके अलावा वह प्रदेश एवं जिला स्तर की विभिन्न संस्थाओं से सीधे रूप से जुड़े हुए हैं। विगत वर्षों में ऑथर्स गिल्ड ऑफ़ हिमाचल पंजीकृत संस्था के LIT -POET FEST. कार्यक्रम का अभूतपूर्व आयोजन पांवटा साहिब में करवाने के साथ-साथ, संस्था की गतिविधियों का विस्तार उत्तराखंड के विकास नगर, हरियाणा के पंचकूला आदि में भी में बहुमूल्य योगदान प्रदान कर चुके हैं। हाल ही में सुंदरनगर मंडी में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन
में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर चुके हैं। इन सब उपलब्धियों के चलते ऑथर्स गिल्ड ऑफ़ हिमाचल प्रदेश के मुख्य संरक्षक ठाकुर सत्य प्रकाश जी ने सभी की आम सहमति से अजय शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत करने की घोषणा की। अजय शर्मा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है। ऑर्थरज गिल्ड के फाउंडर अध्यक्ष जय देव विद्रोही ने अजय शर्मा को मुबारकवाद देते हुए कहा है कि हमें पूरी उम्मीद है कि वह अपने कार्य पर खरा उतरेंगे। नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष अजय शर्मा का कहना है कि नवोदित लेखकों को मंच प्रदान करना, साहित्य, कला व लोकसंस्कृति के अनछुए बिंदुओं को उजागर करना तथा ऑथर्स गिल्ड ऑफ़ हिमाचल पंजीकृत संस्था के वर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणियों के साथ पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए संस्था की गतिविधियों का प्रचार प्रसार करने में अभूतपूर्व योगदान करने के लिए दिन रात समर्पण भाव से कार्य करना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। उन्होंने कहा कि देश के ख्याति प्राप्त बड़े-बड़े लेखकों को हिमाचल लाया जाएगा और यहां बड़े-बड़े साहित्य, संस्कृति एवं काव्य समागम करवाए जाने का विशेष प्रयास किया जाएगा।
6- हिमाचल प्रदेश के होमगार्डों के मानदेय में पांच हजार रूपये की वृद्धि।
हिमाचल प्रदेश में करीब छह हजार होमगार्डों को सरकार ने तोहफा दिया है। इनके मासिक मानदेय में पांच हजार रुपये तक की बढौतरी होगी। सरकार के वित्त विभाग ने इस संबंध में राज्य गृह रक्षा विभाग को चिट्ठी भेजी है। इसमें एक विस्तृत प्रस्ताव भेजने के आदेश दिए हैं। छठे वेतन आयोग के लागू होने के बाद प्रदेश में पुलिस कांस्टेबलों का वेतन भी बढ़ा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं कि होमगार्डों को भी पुलिस कांस्टेबलों के बराबर मासिक वेतन या मानदेय देने के आदेश लागू होंगे। राज्य में वर्तमान में गृहरक्षकों के छह हजार
पद भरे गए हैं। इनमें करीब 5,500 होमगार्ड पुलिस महकमे समेत विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं। नवनियुक्त पुलिस कांस्टेबलों के वेतन के साथ मिलान कर इन्हें 675 रुपये दिहाड़ी दी जा रही है। इसे भी वर्ष 2017 मे सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बढ़ाया गया था। हालांकि, गृहरक्षक कई बार पुलिस कांस्टेबलों के बराबर वेतन और अन्य वित्तीय लाभ नहीं देने का मुद्दा उठाते रहे हैं। मौजूदा प्रस्ताव के अनुसार उनका मासिक मानदेय बढ़कर अब 25 हजार रुपये के आसपास हो सकता है। सरकार के गृह विभाग ने एक पत्र भेजकर मानदेय बढ़ाने का आग्रह किया, मगर वित्त विभाग ने इसकी पूरी फाइल मांग ली है। वित्त विभाग ने गृहरक्षकों की कुल संख्या मांगी है। विवरण मांगा है कि इनमें किस जिले में कितने होमगार्ड नियुक्त किए गए हैं।
7- शिमला के जंगलों में लगी आग पंहुची सड़कों तक।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार को जंगलों में लगी आग सड़कों तक पहुंच गई। कई जगह गाड़ियों को रोकना पड़ा। एचपीयू के एसएफआई के छात्र भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। जंगल के साथ लगते रिहायशी क्षेत्रों में अफरा-तफरी मची हुई है। संजौली हेलीपोर्ट के पास आवासीय क्षेत्र तग आग पहुंच गई। वन कर्मियों और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। चक्कर कोर्ट परिसर के पास भी आग के पहुंचने से हड़कंप मच गया।
वहीं, राजधानी से सटे तारादेवी के जंगल में आग बेकाबू हो गई है। एक हफ्ते से दहक रहे इस जंगल में शनिवार सुबह आग ने भीषण रूप ले लिया। सुबह
9:00 बजे तेज हवाएं चलने से चीड़ और बान के जंगल में आग तेजी से भड़की। वन विभाग के कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन ढांक में उतरना आसान नहीं था। मौके पर तैनात वन कर्मियों ने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया। विभाग ने तुरंत दो डीएफओ, दो रेंज ऑफिसर और अन्य वन कर्मी मौके पर भेजे। स्थानीय लोग भी आग पर काबू पाने मे मदद कर रहे हैं। लेकिन तेज हवा आग पर काबू पाने की कौशिशे कठिन करती जा रही है।
8- टिप्पर ने कुचले मोटरसाइकिल सवार, तीन युवकों की मौत।
हिमाचल प्रदेश में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां के शिमला के पुलिस थाना रामपुर के अंतर्गत एनएच-पांच पर सफेद ढांक के पास शनिवार देर रात दो बजे टिपर और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लिए और पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाए। पुलिस ने मौके से भाग रहे आरोपी टिपर चालक को गिरफ्तार कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि बाइक (एचपी-6ए 7848) पर तीन युवक रामपुर से खनेरी की ओर जा रहे थे। सफेद ढांक के पास टिपर (एचपी 95-8200) से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार राहुल सैनी (20) पुत्र रमेश सैनी निवासी ज्यूरी कोटला तहसील रामपुर, अनित नेगी (21) पुत्र राजपाल गांव रूपी तहसील निचार जिला किन्नौर और विनोद कुमार (26) पुत्र जिया लाल गांव चौरा तहसील निचार जिला किन्नौर की मौत हो गई। पुलिस ने टिपर चालक देवी राम को गिरफ्तार कर लिया है।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-