वित वर्ष का पहला साक्षात्कार फोन पर- ddnewsportal.com

वित वर्ष का पहला साक्षात्कार फोन पर- ddnewsportal.com

वित वर्ष का पहला साक्षात्कार फोन पर

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते उद्योग विभाग 29 अप्रैल को लेगा इंटरव्यू 

कोविड काल मे मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना से जिला मे 210 बेरोजगार युवा लाभान्वित, 8.21 करोड़ रूपये की सब्सिडी महत्वपूर्ण उपलब्धि

कोविड स्थिति के मध्य नजर मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत जिला उद्योग केंद्र नाहन द्वारा आयोजित 29 अप्रैल को होने वाले साक्षात्कार अब दूरभाष के माध्यम से होंगे। इसके लिए जिलाधीश सिरमौर की अनुमति ले

ली गई है। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र सिरमौर के महा प्रबंधक ज्ञान सिंह चौहान ने दी। उन्होंने कहा कि इस साक्षात्कार के लिए वही आवेदक पात्र होंगे जिनके आवेदन पर संबंधित बैंकों के ऑनलाइन कमैंट्स 29 अप्रैल से पहले प्राप्त होंगे। यह इस वित्तीय वर्ष का पहला साक्षात्कार होगा। उन्होंने कहा कि गौरतलब है कि 2020 -21 के दौरान जिला सिरमौर में इस स्कीम के तहत 210 बेरोजगार युवा लाभान्वित हुए, जिन्हे उद्योग विभाग द्वारा 8.21 करोड़ रूपये की सब्सिडी प्रदान की गई। कोविड वर्ष में यह अत्यंत महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस योजना की मॉनिटरिंग जिलाधीश सिरमौर द्वारा स्वयं की जा रही है। उद्यमियों से आग्रह है कि वे इस स्कीम का भरपूर लाभ उठाएं।