आज के दिन गुरू गोबिन्द सिंह जी ने फतेह किया था भंगानी साहब धर्मयुद्ध ddnewsportal.com

आज के दिन गुरू गोबिन्द सिंह जी ने फतेह किया था भंगानी साहब धर्मयुद्ध ddnewsportal.com

आज के दिन गुरू गोबिन्द सिंह जी ने फतेह किया था भंगानी साहब धर्मयुद्ध 

भंगानी साहब से 20 किलोमीटर दूरी तय कर शाम को पांवटा साहिब पंहुचेगा फतेह मार्च, जगह-जगह भव्य सत्कार।

भंगानी साहिब से पांवटा साहिब के लिए एक विशाल फतेह मार्च निकाला। यह मार्च 20 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर देर शाम पांवटा साहिब पंहुचेगा। जानकारी के मुताबिक खालसा फतेह मार्च गुरूवार 10 फरवरी को गुरुद्वारा भंगानी साहिब से निकलकर पांवटा साहिब के लिए निकला है। यह फतेह मार्च गुरु गोबिंद सिंह सिंह जी के भंगानी युद्ध की फतेह की याद में

आयोजित किया जाता है। शहीद बाबा दीप सिंह सेवक जत्था के सरदार रंजीत सिंह, प्रबंधक कमेटी गुरूद्वारा चरण निवास शिवपूर के प्रधान कैप्टन जगत सिंह, सेवक अनिन्द्र सिंह नौटी और स्थानीय संगत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल खालसा फतेह मार्च का आयोजन किया गया। 20 किलोमीटर के इस मार्च में जगह जगह पर जलपान के स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं का स्वागत सत्कार किया गया। फतेह मार्च देर सांय गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पहुंचेगा। जहां पर सभी मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के मैनेजर सरदार जगीर सिंह ने बताया कि उक्त फतेह मार्च के स्वागत के लिए गुरुद्वारा श्री पांवटा

साहिब मे विशेष तैयारियां की गई है। मार्च का भव्य स्वागत किया जाएगा। शुक्रवार को गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब मे साहिबजादा अजीत सिंह का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
बताया जाता है कि आज से 335 वर्ष पूर्व पांवटा साहिब की पवित्र धरती पर दो खुशियां एक साथ आई। जहां एक और गुरु गोविंद सिंह जी ने भगानी साहब में युद्ध फतह किया, वहीं मोर्चे पर खबर आई कि वहां से चंद दूरी पर

पांवटा साहिब में उनके यहां पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। संगत ने इस दोहरी खुशी को फतेह दिवस का नाम दिया और साहेबजादे का नाम अजीत सिंह रखा गया। तभी से 10 फरवरी के दिन भगानी साहब से पांवटा साहिब तक क्षेत्र की संगत मिलकर फतेह मार्च का आयोजन करती है। इस यात्रा का मुख्य पड़ाव गुरु चरण निवास शिवपुर गुरुद्वारा साहिब में होता है। जबकि यात्रा का समापन शाम गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में होगा। यहां पर आगामी कार्यक्रम होंगे।