प्राईवेट स्कूल मे कोरोना....... 10 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

प्राईवेट स्कूल मे कोरोना.......  10 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

प्राईवेट स्कूल मे कोरोना.......

10 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

शिक्षक पॉजिटिव, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, स्कूल खोलने की नही जल्दबाजी, टेट को ऑनलाइन आवेदन, एपीएमसी एक्ट करो लागू, यूथ आइकॉन मुस्कान, कल बिजली बंद, गणपति बप्पा मोरया और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- 25 सितंबर को नरेंद्र मोदी का फिर वर्चुअल संवाद।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे चरण के तहत योजना के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। इसका सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से जिला के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में दिखाया जाएगा। इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले के सचिव सी पॉलरासु तथा निदेशक के सी चमन ने आज सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक

का आयोजन हुआ जिसमें उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने भी हिस्सा लिया। सचिव सी पॉलरासु ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान जिला की हर एक उचित मूल्य की दुकान पर 25 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अनाज का एक-एक बैग वितरित किया जायेगा। इस योजना के तहत जिला के सभी 5 विधानसभा क्षेत्र में एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाईव संवाद दिखाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी पवित्रा पुंडीर को निर्देश दिए कि वह जिला लोक सम्पर्क अधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर वैक्सीन संवाद की तर्ज पर एलईडी लगाना सुनिश्चित करें तथा कोरोना सुरक्षा नियमों की अनुपालना करते हुए लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था करें। इसके अतिरिक्त प्रचार-प्रसार के फलैक्स उचित मूल्यों की दुकानों पर लगवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने सचिव को आश्वश्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से सम्बंधित सभी इंतज़ाम समय रहते पूरे कर लिए जायेंगे और इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जायेगा।

2- स्वास्थ्य मंत्री रविवार को बढ़ोली में आयोजित जन मंच की करेंगे अध्यक्षता।

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ राजीव सहजल रविवार को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड राजगढ़ कि ग्राम

पंचायत कोटी पधोग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बढ़ोली में आयोजित 20वें जन मंच की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल 11 सितम्बर को सांय 6 बजे राजगढ़ पहुंचेंगे और अगले दिन सुबह 10 बजे बढ़ोली में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता करेंगे।

3- रोटरी सखी के रक्तदान शिविर में 40 युनिट ब्लड एकत्रित।

श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में रोटरी पांवटा सखी और सन फार्मास्यूटिकल पांवटा साहिब, महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना, आईएमए देहरादून की टीम के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें जिसमें 60 बच्चों ने भाग लिया और 40 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। इस रक्त दान शिविर का आयोजन रोटरी पावटा

सखी की प्रेजिडेंट डॉ नीना सबलोक के सहयोग से रोटेरियन अंतरा सबलोक की अध्यक्षता में किया गया जो रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 का 50वां रक्तदान शिविर था। रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने रिबन काटकर किया। इस रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ अतिरिक्त ज़िला मंत्री रोटरी ज़िला 3080 अनिल सैनी ने भी रक्तदान किया। डॉ नीना सबलोक ने इस अवसर पर सन फार्मासूटिकल पांवटा साहिब के सौजन्य से राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दौरान हुए भाषण प्रतियोगिता में विजयी रहे  काजल, प्रीति व वंदना छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रेजिडेंट, रोटरी पोंटा सखी व सन फार्मा क्यूटिकल  पोंटा साहिब से डॉक्टर नीना सबलोक, अस्सिस्टेंट गवर्नर रोटरी क्लब हिमांशु भाटिया, सचिव अखिल भारत विकास परिषद अनिल सैनी, आशा व निशा, महाविद्यालय से प्रचार्या डॉ0 वीना राठौर, डॉ विवेक नेगी, डॉ उषा जोशी, डॉ दीपाली भंडारी, डॉ उषा जोशी, डॉ किरण बाला,  कार्यालय अध्यक्ष नरेश  बत्रा, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर रीना चौहान और प्रोफेसर रिंकू अग्रवाल मौजूद रहे।

4- ऊर्जा मंत्री ने कृष्णा विहार कॉलोनी की समस्या दूर करने का दिया आश्वासन।

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब की कृष्णा विहार कॉलोनी (तारूवाला) का दौरा कर कॉलोनीवासियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कॉलोनी में सड़क, बिजली, पानी से लेकर पार्क निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने की घोषणा की। सुखराम चौधरी ने शहर के समीप बद्रीपुर पंचायत की कृष्णा विहार कॉलोनी का दौरा किया। कॉलोनी

में कॉलोनीवासियों ने ऊर्जा मंत्री का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और उनके समक्ष कॉलोनी में सड़क और पीने के पानी की समस्या का हल करने की गुजारिश की। साथ ही कॉलोनी में पार्क और स्ट्रीट लाइटें लगवाने की मांग की। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कॉलोनी के लोगों को कॉलोनी में सड़क बनाने और पेयजल समस्या के निपटारे के लिए दो हैंडपंप स्थापित करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि कृष्णा विहार कॉलोनी के दोनों पार्क को जल्द डवलप किया जाएगा। इस मौके पर कृष्णा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र ठुंडू, सचिव दीपचंद परमार, कोषाध्यक्ष धनवीर सिंह के अलावा कॉलोनी की महिला शक्ति, बच्चे और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

5- 12 सितम्बर तक कोटी पधोग में स्थापित होगा अस्थाई आधार केन्द्र।

अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिहं तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड राजगढ की ग्राम पंचायत कोटी पधोग  में 12 सितम्बर 2021 को जनमंच का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्री जनमंच गतिविधि के अतंर्गत 12 सितम्बर तक ग्राम पंचायत कोटी पधोग में आधार केन्द्र स्थापित किया गया है, जहां आधार कार्ड बनाने तथा आधार कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की त्रुटि को ठीक करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 12 सितम्बर तक ग्राम पंचायत कोटी पधोग में स्थापित अस्थाई आधार केन्द्र के चलते उपायुक्त कार्यालय सिरमौर में स्थित आधार केन्द्र का आधार काउटर निर्धारित शिविर के दौरान बंद रहेगा।

6- बलदेव भंडारी ने किया नाहन स्थित राज्य सहकारी बैंक के जिला कार्यालय का शुभारम्भ।

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के नया बाजार नाहन स्थित नवनिर्मित भवन में जिला कार्यालय का शुभारम्भ आज अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड एवं निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक बलदेव सिंह भंडारी ने किया। इस अवसर पर प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं और दुग्ध उत्पादक सहकारी सभाओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर बलदेव सिंह भंडारी ने बताया कि सहकारी बैंक का मुख्य उद्देश्य सहकारी सभाओं को सुदृढ़ करने के अतिरिक्त कृषि क्षेत्र को

बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में राज्य सहकारी बैंक की 242 शाखाएं हैं। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बैंक द्वारा एकल लाभ 193 करोड़ जबकि शुद्ध लाभ 53 करोड़ अर्जित किया गया। उन्होंने बताया कि गत वित्त वर्ष के दौरान बैंक में 12325 करोड़ रूपए जमा किए गए तथा इस दौरान 7081 करोड़ रूपए लोगों को ऋण के तौर पर वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 28 बैंक शाखाएं तथा 2 विस्तार पटल जबकि 13 एटीएम दूर दराज क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं। जिला में सहकारी बैंक के माध्यम से गत वित्त वर्ष के दौरान 457 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए गए जबकि इस दौरान 1176 करोड़ रूपए कि राशि जमा की गई। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 123 प्राथमिक कृषि सहकारी सभाएं तथा 48 दुग्ध सहकारी सभाएं क्रियाशील हैं। 

7- जिला स्तरीय निगरानी समिति ने किया उप-स्वास्थ्य केन्द्र भनोग-बनेडी व पजाहल का दौरा।

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देेशो पर कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचने व जागरूकता संबंधी गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति के सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धीरू ठाकुर ने आज उप-स्वास्थ्य केन्द्र भनोग-बनेडी व पजाहल, का दौरा किया। इस दौरान उन्होनें सभी केन्द्रों में कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयारियों का जायजा लिया और कोरोना टीकाकरण के बारें में भी जानकारी ली। उन्होनें सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतू जरूरी दिशा निर्देश जारी किए।
उन्होनें बच्चों को तीसरी लहर से बचाने संबंधी सभी जरूरी जानकारी मुहैया करवायी।

8- पांवटा के विभिन्न इलाकों में दो दिन रहेगी बिजली बंद 

पांवटा साहिब में शनिवार और रविवार को मरम्मत कार्य के चलते विभिन्न इलाकों में विद्युत आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड उपमंडल पांवटा साहिब मुकेश सिंह ने बताया कि शनिवार को पांवटा साहिब का सब स्टेशन 11केवी अस्पताल फीडर तथा 11केवी पांवटा फीडर मरम्मत कार्य के चलते बंद रहेगा। जिस कारण मुख्य

बाजार पौंटा साहिब, बद्रीपुर, वार्ड नंबर 5 यमुना विहार कॉलोनी, अनाज मंडी, शमशेरपूर, शिवा कॉलोनी, नियर वेटरनरी हॉस्पिटल, बीएसएनल ऑफिस, पुलिस स्टेशन, तहसील ऑफिस, इंदिरा मार्केट, गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब, कोर्ट कंपलेक्स, गीता भवन और सरकारी आवास सहित गोविंदघाट और भांटावाली में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके साथ ही रविवार को 11केवी विश्वकर्मा फीडर और 11केवी देवीनगर फीडर में भी मरम्मत का कार्य चलेगा। इससे बस स्टैंड, विश्वकर्मा चौक, गोविंदघाट, कृपालशिला, शमशेरपूर, बैंक कॉलोनी, वाई प्वायंट, बांगरण चौक, एकता कॉलोनी, नियर भाटिया पैलेस, नियर पाल गेस्ट हाउस और मोगिनंद में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग का आह्वान किया है


(हिमाचल)

1- हिमाचल के निजी स्कूल के 16 शिक्षकों को कोरोना।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गगरेट क्षेत्र के एक निजी स्कूल के पूरे स्टाफ का शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना टेस्ट किया, जिसमें 16 शिक्षक पॉजिटिव आने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्कूल खुलने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूलों में कोविड टेस्ट करने शुरू कर दिए हैं, ताकि विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाया जा सके। यदि कोरोना के मामलों में ऐसी ही वृद्धि होती रही तो स्कूल खोलने संभव नहीं होंगे। स्वास्थ्य खंड गगरेट की नोडल अधिकारी डॉ. सुमन ने बताया कि एक निजी स्कूल के 16 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी और भी टेस्ट लिए जाएंगे और उनकी हिस्ट्री भी देखी जाएगी।

2- एनएच पर हो रहे भू-स्खलन से नुकसान की दो जानकारी- हाईकोर्ट

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर बार-बार होने वाले भूस्खलन से जानमाल के नुकसान को रोकने से जुड़े मामले में केंद्र और राज्य सरकार सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलीमठ

और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने ये आदेश नमिता मानिकटला की ओर से दायर याचिका पर पारित किए। याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि नाजुक भूगर्भ वाले हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका है और हर साल राज्य में बड़े पैमाने पर भूस्खलन होता है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि इस मामले में विशेषज्ञों की ओर से दिए गए सुझाए और आवश्यक उपायों को उपयोग में लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी आदेश दिए जाएं।

3- कोई जल्दबाजी नहीं, कोरोना संक्रमण घटने पर ही खुलेंगे स्कूल: ठाकुर

उधर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण घटने होने पर ही स्कूल खोले जाएंगे। सरकार इस मामले पर जल्दबाजी नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को खोलने को लेकर भेजे प्रस्ताव की उनके पास अभी कोई जानकारी नहीं है। पड़ोसी राज्यों ने स्कूल खोले हैं। वहां कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि 14 सितंबर तक स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए बंद रखा गया है। आजकल नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाएं जारी हैं। जल्द इस बाबत फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए कई जमीनी प्रयास किए हैं। हितधारकों तक पहुंचने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। कुल्लू, मंडी और कांगड़ा में कार्यशालाएं हो चुकी हैं। 13 सितंबर को सोलन में होगी। सितंबर में सभी जिलों में इसे पूरा किया जाएगा। कार्यशालाओं में मिलने वाले सुझावों पर अमल किया जाएगा। ब्लाक स्तर पर भी इन कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। 

4- शिक्षा बोर्ड ने टेट के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। पात्र अभ्यर्थी 23 सितंबर से 13 अक्तूबर तक बोर्ड के पास ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टेट परीक्षाएं 13 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक दो सत्रों में आयोजित होंगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शिक्षा बोर्ड आठ विषयों जेबीटी, टीजीटी (आर्ट्स/मेडिकल/नॉन मेडिकल) भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन करेगा। पात्र अभ्यर्थी 23 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 13 अक्तूबर तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन किया जा सकेगा। वहीं 300 रुपये लेट फीस के साथ अभ्यर्थी 14 से 18 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। 19 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक अभ्यर्थियों के आवेदन में दुरुस्ती की जा सकेगी। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से 800, जबकि एससी-एसटी, ओबीसी व पीएचएच वर्ग से संबंधित अभ्यर्थियों से 500 रुपये फीस के रूप में वसूले जाएंगे। आवेदनकर्ता परीक्षा से चार दिन पहले अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। 
वहीं, जेबीटी टेट का आयोजन 13 नवंबर को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक होगा, जबकि इसी दिन दूसरे सत्र में शास्त्री के लिए परीक्षा होगी। 14 नवंबर को सुबह टीजीटी नॉन मेडिकल, जबकि दूसरे सत्र में भाषा अध्यापक के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा होगी। वहीं 21 नवंबर को सुबह टीजीटी आर्ट्स व टीजीटी मेडिकल के लिए दूसरे सत्र, जबकि 28 नवंबर को सुबह पंजाबी और दूसरे सत्र में उर्दू विषय के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा होगी।

5- संयुक्त मोर्चा ने उठाई एपीएमसी एक्ट 2005 को लागू करने की मांग।

संयुक्त किसान बागवान मंच ने हिमाचल प्रदेश सरकार से एपीएमसी एक्ट 2005 को लागू करने की मांग की है। मोर्चा ने हिमाचल के ऊपरी हिस्सों में विभिन्न विचारधारा से जुड़े किसान बागवान संगठनों को एक कर हकों की लड़ाई के लिए जागरूक करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में रामपुर में मंच की बैठक ठियोग के विधायक राकेश सिंघा की अगुवाई में हुई। जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े किसान नेताओं के अलावा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में सेब के गिरते मूल्य को

लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ बड़ी कंपनियों की साजिश से सेब पर संकट आया है। उन्होंने इसके लिए एक होकर लड़ने की किसानों से अपील की। किसान नेताओं ने  जम्मू कश्मीर की तर्ज पर सेब बागवानों सेब का समर्थन मूल्य ए, बी, सी ग्रेड आधार पर अलग-अलग देने की सरकार से मांग उठाई।  उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश एपीएमसी एक्ट 2005 को ईमानदारी से लागू नहीं किया जा रहा है, जबकि इस एक्ट में किसान बागवानों के हितों के लिए पर्याप्त प्रावधान है। इसके अलावा किसानों का बागवानों का आढ़तियों के पास फंसा बकाया  दिलाया जाए। प्रदेश में लगाए गए सीए मालिकों को सरकार से हुए शर्तो के आधार पर अपने उत्पाद इसमें रखने की छूट दी जाए।

6- मुख्यमंत्री ने मुस्कान को हिमाचल प्रदेश के भारत निर्वाचन आयोग का यूथ आइकन बनने पर दी बधाई।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की दृष्टिबाधित पीएचडी छात्रा एवं बेहतरीन गायिका मुस्कान को हिमाचल प्रदेश के लिए भारत निर्वाचन आयोग का यूथ आइकन बनने पर बधाई दी। वह युवा

पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि राज्य की बेटियां समाज में बेहतर प्रर्दशन कर रही हैं और समाज मेें महत्वपूर्ण योगदान भी दे रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला शिमला के चिड़गांव के दूर-दराज गांव सिंदासली की रहने वाली मुस्कान ने साबित किया है कि मन में इच्छा हो तो किसी भी प्रकार की बाधा लक्ष्य प्राप्त करने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि मुस्कान की इस उपलब्धि ने हमें गौरवान्वित किया है।   

7- राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने गणेश चतुर्थी की दी बधाई। 

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचलवासियों को गणेश चतुर्थी पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं  अपने शुभ संदेश में राज्यपाल ने कहा कि गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का

एक प्रमुख त्यौहार है, जो पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी देवताओं में प्रथम आराध्य भगवान गणेश जी की सब पर अपार कृपा बनी रहे और समाज में सौहार्द व प्रेम का वातावरण कायम रहे। मुख्यमंत्री ने अपने शुभ सन्देश में सभी को गणेश चतुर्थी की

मंगलकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शान्ति और आरोग्य लेकर आए। उन्होंने कहा कि विघ्न विघ्नेश्वर भगवान गणेश जी सभी के हर प्रकार के कष्टों का निवारण करेंगे।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-