विदेश मे हाटी की गूंज....... 12 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

विदेश मे हाटी की गूंज.......  12 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

विदेश मे हाटी की गूंज.......

12 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख, 14 शव बरामद, 50 किलोमीटर लंबा जाम, हाईकोर्ट की नसीहत, पोंटिका एयरोटेक को परमिशन, 500 करोड़ का एमओयू, ईको टुरिजम प्लान, पांवटा शहर मे हाथी-हिरण, सिरमौर मे कल से बंदिशें, अमृत महोत्सव और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- ट्रैक एंड फील्ड मे स्वर्ण पदक जीतना ऐतिहासिक- नागरा 

सिरमौर एथलेटिक्स संघ ने एथलीट नीरज चोपड़ा को ओलंपिक मे जेवलिन थ्रो मे गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई थी है। जारी प्रेस बयान में संघ के प्रेजिडेंट शिव राम शर्मा, वाईस प्रेजिडेंट अर्जुन सिंह नागरा और महासचिव वी के यादव ने संघ की तरफ से नीरज चोपड़ा की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है। वाईस प्रेजिडेंट अर्जुन सिंह नागरा ने कहा कि भारत

ने ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में ओलंपिक मे यह पहला गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले भारत के तीन एथलीट मिल्खा सिंह, पीटी उषा और अंजू जार्ज फाईनल मे पंहुचे थे लेकिन मैडल जीतने से चूक गए। नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक मे इतिहास कायम कर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने इसके लिए भारतीय एथलेटिक्स संघ को भी बधाई दी है। साथ ही हाॅकी खिलाडियों के भी शानदार प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त कर उन्हे भी शुभकामनाएं दी। संघ ने माजरा मे हाॅकी के एस्ट्रोट्रफ मैदान के लिए 7.50 करोड़ रूपये की राशि जारी करने के लिए सरकार का आभार प्रकट किया है तथा स्थानीय नेताओं और पदाधिकारियों के सहयोग की प्रशंसा की है। आने वाले समय मे निश्चित तौर पर यह मैदान सिरमौर से उम्दा हाॅकी खिलाड़ी तैयार करेगा।

2- सरकारी योजनाओं की स्वीकृति के नाम पर अवैध वसूली नही होगी बर्दाश्त- चौहान

जिला उद्योग केन्द्र सिरमौर के महाप्रबंधक ज्ञान सिंह चौहान ने कहा कि विभाग की योजनाओं की स्वीकृति के नाम पर अवैध वसूली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि PMEGP प्रोजेक्टों की स्पॉट वेरिफिकेशन के लिए भारत सरकार ने जो एजेंसी निर्धारित की है, उनके इंस्पेक्टर, स्कीम के लाभार्थियों से अवैध वसूली कर रहे हैं जो कि

बहुत गलत है। इस बारें लाभार्थियों से कई शिकायतें मिली हैं, अतः यह मामला निदेशक उद्योग हिमाचल प्रदेश के संज्ञान में लाया गया है। जिस पर कार्यवाही करते हुए उन्होंने KVIC के शीर्ष कार्यालय को पत्र लिखकर इस तरह की अनैतिक गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने को कहा है। इस सन्दर्भ में स्कीम के लाभार्थिओं को सूचित किया जाता है कि इस स्कीम की वेरिफिकेशन निशुल्क है और यदि कोई उनसे इस प्रकार की वसूली करने का प्रयास करें तो तुरंत उसकी सूचना इस कार्यालय को दें। साथ ही जिन लाभार्थियों से वसूली की गई है, वे उसका पूरा ब्यौरा लिखित रूप में प्रस्तुत करें ताकि यह पूरा प्रकरण निदेशालय उद्योग, हि. प्र. शिमला को भेजा जा सके। यह भी देखने में आया है कि PMEGP या मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के कुछ मामलों में लोन सैंक्शन करवाने के नाम पर कुछ तत्वों द्वारा आवेदकों से 5000 रु. से लेकर 20,000 रु. तक की वसूली की जा रही है जो कि अत्यंत चिंताजनक है। बार बार जागरूक करने के बावजूद भी लोग ऐसे तत्वों के झांसे में आ रहे हैं जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार हैं। ऐसे तत्व लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए  आधे अधूरे या अलाभकारी प्रोजेक्टों को भरवा कर, उसकी  'सी. एम्. हेल्पलाइन' पर शिकायत करवा देते हैं ताकि दबाव में विभाग/ बैंक, उनका लोन  स्वीकृत कर दे। यद्यपि लोन सैंक्शन होने के अपने मापदंड हैं  लेकिन इस से विभाग का काम काज अनावश्यक रूप से बढ़ जाता है। ऐसे तत्वों का डाटा तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द ही  पुलिस के साथ सांझा किया जायेगा। आवेदकों को आगाह किया जाता है कि वे ऐसे तत्वों से दूर रहें तथा विभागीय स्कीमों से सम्बंधित किसी भी जानकारी या समस्या के समाधान के लिए विभाग के अधिकारियों से सीधे संपर्क करें।

3- यहां पार्क मे हाथी-हिरण और........देखें कैसे पंहुच गये।

नगर परिषद पांवटा साहिब ने श्री गुरू गोविन्द सिंह पार्क की सुंदरता को बढ़ाने व उपयोगी बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है। आज एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन सहित नगर परिषद के कार्यवाहक कार्यकारी अधिकारी कम नायब तहसीलदार रणजीत सिंह बेदी ने चेयरपर्सन निर्मल कौर, वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया, वार्ड पार्षद डाॅ रोहताश नांगिया

और जेई ललित गोयल की मौजूदगी मे पार्क सौंदर्यकरण के कार्य को शुरू करवाया। इस पार्क को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए झूले सहित जिराफ, हिरण, भालू और हाथी आदि के बुत स्थापित किये जा रहे हैं। जिससे पार्क की सुंदरता और अधिक बढ़ जाएगी। वार्ड नंबर-8 मे आने वाले इस पार्क की दशा को सुधारने के लिए युवा पार्षद ने आते ही प्रयास शुरू किये जो कम समय मे ही अब धरातल पर उतरने लगे हैं। चेयरपर्सन निर्मल कौर और वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया ने बताया कि जल्द ही शहर के बच्चों को एक सुंदर पार्क बनाकर दिया जाएगा। अब यहां के बच्चे बड़े शहरों की बजाय अपने शहर मे अच्छे पार्क का आनंद लेंगे। 

4- जिला में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगी बसें - आर के गौतम

हिमाचल प्रदेश में कोविड 19 के बढ़ते सक्रिय मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेशों का अनुसरण करते हुए जिला दण्डाधिकारी सिरमौर रामकुमार गौतम ने जिला सिरमौर में इस महामारी के प्रसार को रोकने सम्बन्धी दिशा निर्देश जारी किए हैं। आदेशानुसार दूसरे राज्यों से जिला

में आने वाले पर्यटकों व लोगों को कोविड-19 वैक्सीन प्रमाणपत्र (दोनो डोज) या आरटीपीसीआर परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट, जो कि 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए, अथवा 24 घण्टे के दौरान की आरएटी नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। जिला के सभी स्कूलों, जिसमें आवासीय स्कूल भी शामिल हैं, को 22 अगस्त, 2021 तक बंद कर दिया गया है जबकि शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी स्कूल आएंगे तथा शिक्षा विभाग द्वारा आवासीय विद्यालयों के लिए कोविड-19 रोकथाम सम्बन्धी एसओपी तैयार की जाएगी। जिला में 13 अगस्त, 2021 यानि कल से अंतरराज्यीय, अन्तर जिला व जिला के भीतर सार्वजनिक परिवहन बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगी। अंतरराज्यीय बसों में आरटीपीसीआर, आरएटी अथवा वैक्सीन प्रमाण पत्र होने पर ही यात्री को बस में बैठने की अनुमति दी जाएगी। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे और आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे। जिला के सभी उप मण्डलाधिकारी व पुलिस अधिकारी इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन व आदेशों को लागू करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी व्यक्ति द्वारा कोविड-19 के लिए जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना न करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 और आईपीसी की धारा 188 में किए गए प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

5- सिरमौर में कल 87 स्थानों पर लगेगा कोरोना बचाव का टीका - डॉ सहगल 

जिला सिरमौर में 13 अगस्त को 87 स्थानों पर लोगों को कोरोना से बचने की वैक्सीन लगाई जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ संजीव सहगल ने बताया कि धगेड़ा स्वास्थ्य खण्ड के तहत चौगान में दो मोबाइल टीमें, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल, डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुवाला, मालोंवाला, भेड़ों, सत्संग भवन काला अम्ब, कॉमन फैसिलिटी सेंटर काला अम्ब, मोबाइल टीम काला अम्ब, जयभारत ग्रुप काला अम्ब, स्वास्थ्य उप केंद्र कसोगा, स्वास्थ्य उप केंद्र बिरला, स्वास्थ्य उप केंद्र नेहरसवार, स्वास्थ्य उप केंद्र धनकिआरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलांवाला भूड़, स्वास्थ्य उप केंद्र मीरपुरकोटला, स्वास्थ्य उप केंद्र पंजाहल, सैन की सेर, स्वास्थ्य उप केंद्र मोगीनंद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमटा, स्वास्थ्य उप केंद्र बिक्रम बाग़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनेठी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बर्मा पापड़ी और स्वास्थ्य उप केंद्र सैनवाला में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पच्छाद स्वास्थ्य खण्ड के तहत सिविल अस्पताल सराहां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्लोग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागथन, स्वास्थ्य उप केंद्र बसाहां, स्वास्थ्य उप केंद्र डिंगर किंनर, स्वास्थ्य उप केंद्र कुनिआ काटली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामन की सेर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घिनी, स्वास्थ्य उप केंद्र बागपशोग, स्वास्थ्य उप केंद्र अंजति घाट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारग, स्वास्थ्य उप केंद्र वासनी, स्वास्थ्य उप केंद्र कोटला पंजोला, डीलमान, स्वास्थ्य उप केंद्र सरसु, सराहां ग्राम पंचायत, सिविल अस्पताल राजगढ़, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाब, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मातल बखोग, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भरोली, राजकीय प्राथमिक पाठशाला शरेवत,

राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुन्थोल पशोग, राजकीय प्राथमिक पाठशाला थारू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला डिब्बर, चंबीधार, राजकीय प्राथमिक पाठशाला थनोह, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भनात, आयुर्वेदिक केंद्र कुल्थ और पंचायत घर दाहन में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजपुर स्वास्थ्य खण्ड के तहत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, इएसआई मालवा कॉटन, स्वास्थ्य उप केंद्र तारु भैला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुण्डियों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, मोबाइल टीम, स्वास्थ्य उप केंद्र मिश्रवाला, स्वास्थ्य उप केंद्र नवादा, स्वास्थ्य उप केंद्र शिवपुर, स्वास्थ्य उप केंद्र शर्ली मानपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, स्वास्थ्य उप केंद्र चांदनी, स्वास्थ्य उप केंद्र किल्लौर, स्वास्थ्य उप केंद्र ठक्कर, स्वास्थ्य उप केंद्र मानपुर देवड़ा और स्वास्थ्य उप केंद्र अजोली में लोगों को कोरोना टिका लगाया जायेगा। इसी प्रकार, संगड़ाह स्वास्थ्य खण्ड के तहत स्वास्थ्य उप केंद्र संगड़ाह, स्वास्थ्य उप केंद्र हरिपुरधार, स्वास्थ्य उप केंद्र नोहराधार, सिविल अस्पताल ददाहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बडग, स्वास्थ्य उप केंद्र रजाना, स्वास्थ्य उप केंद्र पिपलीघाट राजकीय मिडल स्कूल गनोग और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लानाचेता में टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शिलाई स्वास्थ्य खण्ड के तहत स्वास्थ्य उप केंद्र पनोग, ग्राम पंचायत जरवा, ग्राम पंचायत कोटा पाब, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र कण्डिकेयाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोनहाट और सिविल अस्पताल शिलाई में कोरोना टिका लगाया जाएगा। 

6- आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 13 अगस्त से 02 अक्टूबर तक आयोजित होगा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 13 अगस्त से 02 अक्टूबर, 2021 तक किया जाएगा, जिसका आधिकारिक शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अगस्त को करेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत गांव के लोगों को

शामिल करके स्वास्थ्य, दौड़ तथा खेलों के प्रति प्रोत्साहित तथा जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र नाहन जिला सिरमौर, अनिल डोगरा ने बताया कि जिला सिरमौर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 75 गांवो के 75 युवा मण्डलों के साथ मिलकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक कार्यक्रम में 75 युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा और उन्हें स्वास्थ्य तथा खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 28 अगस्त को विकास खण्ड नाहन के सुकेती फॉसिल पार्क परिसर में जिला स्तरीय आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत फिट इंडिया फ्रिडम रेस में 8 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला के 75 युवा भाग लेगें।

7- डाकपत्थर-हरिपुर-तुनिया-जोंग मार्ग को बनाया एनएच 707 का वैकल्पिक मार्ग।

जिला सिरमौर के पांवटा सहिब गुम्मा एनएच-707 पर गत दिनों हुए भूस्खलन से क्षति ग्रस्त सड़क की बहाली होने तक जिला प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए पांवटा सहिब से कफोटा वाया डाकपत्थर-हरिपुर-तुनिया -जोंग मार्ग को परिवहन वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया

गया है। इस सम्बन्ध में उपायुक्त सिरमौर आर0के0 गौतम ने आदेश जारी करते हुए बताया कि एसडीएम पांवटा सहिब के नेतृत्व में टीम द्वारा इस वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण करने पर पांवटा सहिब से कफोटा जाने वाले मार्ग को लोगों के लिए वैकल्पिक परिवहन मार्ग के रूप में सही पाया। उन्होंने बताया कि इस मार्ग का लगभग 20 किलोमीटर क्षेत्र पड़ोसी राज्य उतराखण्ड में शामिल है। इस क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन/स्टैज केैरिज चलाये जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा सहमति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि पांवटा सहिब-गुमा एनएच 707 उपमण्डल शिलाई और दूर-दराज के क्षेत्रों तथा जिला शिमला के क्षेत्रों को आपस में जोडती है। इस सड़क के अवरूद्व होने से इन क्षेत्रों के लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। इस वैकल्पिक मार्ग के खुलने से लोगों की समस्या का समाधान होगा तथा शीघ्र ही राजमार्ग 707 भी बहाल कर दिया जायेगा।

8- पांवटा खण्ड में कल 23 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण।
  
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 13 अगस्त यानि कल को 23 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण  किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को  पांवटा खण्ड सी. एच. पांवटा, ज्ञान चंद धर्मशाला, ईएसआई मालवा कोटन, एच. एस. सी. टारु भैला, पी. एच. सी. कुंडियों, सी. एच. सी. कफोटा, मोबाइल टीम, एच. एस. सी. मिस्रवाला, एच. एस. सी.नवादा बी. ज़ेड., एच. एस. सी. शिवपुर अमरकोट, एच. एस. सी. शर्ली मानपुर, पी. एच. सी. रामपुर भारापुर, पी. एच. सी. अमरगढ़, एच. एस. सी.चांदनी कठवार,  एच. एस. सी. किल्लोड, एच. एस. सी. ठाकर, एच. एस. सी. मानपुर देवड़ा, एच. एस. सी. अजोली, जी. पी. टटयाना, एच. एस. सी. लोहगढ़,  एच. एस. सी. तारूवाला बद्रीपुर,एच. एस. सी. कोटड़ी ब्यास, पी. एच. सी. माजरा फतेहपुर इन सभी केन्द्रों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी मजदूर एवं जिन्होंने अभी  तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह  इन स्थानों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी मजदूरों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील की।

9- संगड़ाह मे अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आगाज़।

शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला डुगी मे असुरक्षित भवन निर्माण कमेटी के चेयरमैन एसडीएम सगड़ाह बिक्रम नेगी, शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक दयाराम भोगल, परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान एवं डाइट प्रिंसिपल ऋषि पाल शर्मा, कनिष्ठ अभियंता एसएसए सलामत खान, डाइट नाहन अर्चना, प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जोगिंदर पुंडीर, बीआरसीसी अपर प्राईमरी रीता शर्मा, बीआरसीसी प्राईमरी

मायाराम शर्मा, एसडीओ लोक निर्माण विभाग रामभज, कनिष्ठ अभियंता पीडब्ल्यूडी जय प्रकाश, पाठशाला प्रभारी सतीश शर्मा आदि ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला डुगी में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा साथ में स्वच्छता अभियान तथा कोरोना टीकाकरण के लिए भी लोगों को प्रेरित किया। इसके साथ भौड कडियाण मिडिल स्कूल में पिछले कई वर्षों से चले आ रहे भूमि विवाद का निपटारा करके s.m.c. को सुझाव दिए गए कि या तो प्राथमिक पाठशाला के साथ वाली भूमि के साथ मिडिल स्कूल का कार्य प्रारंभ किया जाएगा या दूसरी जगह 2 बीघा से अधिक भूमि का चयन करके भवन पाठशाला  भवन निर्माण कार्य शुरू किया जाए।


(हिमाचल)

1- 'हाटी वी एग्जिस्ट' की विदेश मे धूम, विवेक तिवारी की डॉक्यूमेंटरी फिल्म को बेस्ट फीचर अवार्ड।

गर्व की बात :- हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के पांवटा साहिब मे रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी आर पी तिवारी के सुपुत्र विवेक तिवारी द्वारा हाटी लोक संस्कृति पर बनाई गई Documentry Film "Haati we exist" को बेहतरीन शुरूआत मिली है। फिल्म ने विदेश मे भी धूम मचाई है। यह फिल्म गत 8 अगस्त को पेरिस में तथा पिछले कल 11 अगस्त को कलकत्ता में हुए

ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल में Best Documentary Feature घोषित हुई है। इसके लिए केंद्रीय हाटी समीति ने निदेशक विवेक तिवारी सहित उनके परिवार विशेष रूप से राजेन्द्र तिवारी और पूरी टीम को देश विदेश में पहचान दिलाने के लिए बधाई दी है। साथ ही भविष्य में ओपन में होने वाले बड़े फिल्म फेस्टिवल के लिए भी अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की है। समीति के अध्यक्ष डाॅ अमीचंद कमल और महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने कहा कि यह हाटी समुदाय के लिए गर्व की बात है कि उनकी समृद्ध संस्कृति को विदेशों मे

भी सराहा गया है। अब केंद्र सरकार को भी इस और ध्यान देकर भारत मे लुप्त होती जा रही क्षेत्रिय दुर्लभ संस्कृति को बचाने के लिए गिरिपार क्षेत्र की हाटी जनजातीय दर्जा देने की मांग को स्वीकार कर लेना चाहिए। उधर, फिल्म के निर्देशक विवेक तिवारी ने कहा कि यह शुरूवाती अवार्ड है। अभी फिल्म को विश्व के बड़े आयोजनों मे शामिल होना है। उम्मीद है वहां से भी फिल्म का अच्छा परफोर्मेंस आएगा। 

2- किन्नौर हादसा अपडेट- 14 शव बरामद- 35 से ज्यादा के दबे होने की आशंका।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बीते कल हुई दर्दनाक घटना मे मरने वालों की संख्या 14 हो चुकी है जबकि 40 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है। गुरूवार तड़के रेस्क्यू टीमों ने फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कल रात 9:00 बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे को हटाकर टिपर, दो कारों और एक सूमो को निकाल लिया गया है। साथ ही गहरी खाई मे बस का

मलबा भी मिला है। आज चार शव बरामद हुए। सेना, आईटीबीपी की तीन बटालियनों के 200 जवान, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें रैस्क्यू शुरू कर दिया है। बस के ड्राइवर-कंडक्टर समेत 14 घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भावानगर पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। दिन में राहत-बचाव कार्य तेजी से चलता रहा लेकिन पहाड़ से पत्थर गिरने से रेस्क्यू अभियान में परेशानी आती रही। बारिश ने भी बचाव कार्य में बाधा डाली। मुख्यमंत्री भी दिन मे घटनास्थल पर पंहुचे और राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि बस मूरंग से रिकांगपिओ पहुंची, जहां सवारियां बैठाने के बाद हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी। बस में करीब 22 सवारियां बैठी थीं। अभी तक जो शव मिले हैं उनमे सभी मृतक हिमाचल के निवासी थे। गोर हो कि 16 दिन बाद एक बार फिर किन्नौर मे लोगों पर मौत का पहाड़ टूटा है। बुधवार सुबह करीब 11:56 बजे भावानगर से 10 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे-5 पर निगुलसरी के पास यात्रियों से भरी एचआरटीसी बस (एचपी25ए-3048), टिपर, दो कारों, सूमो और अखबार की गाड़ी पर चट्टानें गिर गईं, जिसमें कुल मिलाकर 14 लोगों की मौत हो गई है। 40 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका है जबकि 14 घायलों को मलबे से निकाल लिया गया है।

3- हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये- मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को किन्नौर के निगुलसरी पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र का भू वैज्ञानिकों से सर्वेक्षण करवाने की बात कही। उन्होंने मृतकों और लापता लोगों के परिजनों से मिलकर अपनी गहरी

संवेदनाएं व्यक्त की और आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है, उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावानगर पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम भी पूछा और चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर उपचार सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये प्रदान करेगी। इसके अलावा परिवहन विभाग इस हादसे में जान गंवाने वाले बस यात्रियों को एक-एक लाख रुपये देगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घायलों को निशुल्क उपचार सुविधा प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री ने आईटीबीपी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, राज्य पुलिस बलों और स्थानीय लोगों की ओर से राहत और बचाव अभियान कार्य के लिए उनकी सराहना की। सीएम ने भावानगर में अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बचाव टीमों, लापता लोगों और घायलों के परिजनों के ठहरने और भोजन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य संवेदनशीलता के साथ किया जाना चाहिए ताकि लापता लोगों को बचाया जा सके। इस दौरान परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, विधायक जगत सिंह नेगी, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा सहित मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, उपायुक्त आबिद हुसैन, एसपी एसआर राणा, आईटीबीपी कमांडेंट सुनील कंडपाल और एनडीआरएफ प्रभारी हरिओम आदि मौजूद रहे। 

4- मां चिंतपूर्णी श्रावण अष्टमी मेले के आयोजन पर पुनर्विचार करें सरकार- हाईकोर्ट

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने कोरोना वायरस को देखते हुए राज्य सरकार को जिला ऊना में मां चिंतपूर्णी श्रावण अष्टमी मेला आयोजित करने के अपने निर्णय पर फिर से विचार करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि भक्तों की भीड़ कोविड-19 वायरस के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य कर सकती है। न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह इस निर्णय पर यथासंभव शीघ्रता से 13 अगस्त 2021 से पहले विचार करें। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलीमठ और न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश में अपर्याप्त सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को उजागर करने वाली एक जनहित याचिका और अन्य याचिकाओं पर सुनवाई के बाद ये आदेश पारित किए। सुनवाई के दौरान कोर्ट मित्र ने कहा कि चूंकि सरकार द्वारा अपने पहले के फैसले की समीक्षा करके स्कूलों को बंद कर दिया है। इसलिए 16 अगस्त को होने वाले मां चिंतपूर्णी सावन मेला को भी फिलहाल के लिए निलंबित कर दिया जाए क्योंकि लाखों श्रद्धालु मंदिर में आएंगे और कोरोना प्रोटोकॉल की अनुपालना नहीं हो पाएगी। वरिष्ठ अतिरिक्त महाधिवक्ता ने बताया कि उपायुक्त ऊना ने सोच-समझकर निर्णय लिया है और यह सही मायने में मेला नहीं है, क्योंकि भक्तों को केवल मंदिर के दर्शन की अनुमति है और अन्य सभी गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है। अदालत ने कहा कि कोरोना संक्रमण की अनिश्चित स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह उचित होगा कि सरकार इस मुद्दे की फिर से जांच करे और उसके बाद जनता के व्यापक हित में निर्णय ले और यह सुनिश्चित करे कि महामारी से कोई और नुकसान न हो। राज्य सरकार ने न्यायालय को यह भी बताया कि अब तक 20 बच्चों की पहचान की जा चुकी है, जो कोविड-19 के कारण अनाथ हो गए हैं। इन 20 अनाथ बच्चों में से 19 बच्चों को उनके विस्तारित परिवारों में पालक देखभाल के तहत रखा गया है और वे 4000 रुपये प्रति माह की दर से वित्तीय सहायता के हकदार हैं। जिसमें से बच्चे के भरण-पोषण के लिए पालक माता-पिता को 2500 रुपये प्रति माह और 18 वर्ष की आयु तक बच्चे के नाम पर 1500 रुपये प्रति माह आरडी के रूप में दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक बच्चा सरकार से पारिवारिक पेंशन पाने के लिए पात्र है, इसलिए उसे पालक देखभाल के तहत नहीं रखा जा सकता है और वह अपने चाचा के साथ रह रहा है।

5- 4126.23 करोड़ निवेश के 19 नए व विस्तार प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 18वीं बैठक में नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और वर्तमान इकाइयों के विस्तार 19 परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। इन प्रस्तावों पर लगभग 4126.23 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और लगभग 5107 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। इससे यह प्रदर्शित होता है कि आर्थिक मन्दी

के बावजूद राज्य निवेश को निरंतर आकर्षित कर रहा है। प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत प्रस्तावों में बल्क ड्रग्ज और इनके फार्मूलेशन व बायोटैक उत्पाद इत्यादि का निर्माण करने के लिए मै. मोरपेन बायोटैक लि. बद्दी, जिला सोलन, एयर कण्डीशनर, कलीन रूम, इलैक्ट्रीकल पैनल इत्यादि का निर्माण करने के लिए मै. एनईएमआर इन्ड्रस्ट्रीज प्राइवेट लि. नालागढ़, जिला सोलन, पूनर्चक्रण टैक्सटाइल फाइवर निर्माण के लिए मै. वर्धमान रिनोवा (वर्धमान टैक्सटाइल लि. की इकाई), बद्दी जिला सोलन, टैबलेट्स, कैप्सूल, इन्जैक्शन आदि के निर्माण के लिए मै. क्वालिटी फार्मास्यूटीकल लि. औद्योगिक क्षेत्र राजा का बाग जिला कांगड़ा, बांस की प्लाई के निर्माण के लिए मै. अनाग्राम सिस्टमज, औद्योगिक क्षेत्र चनौर, जिला कांगड़ा, आरटिलरी एमूनिशन आदि के निर्माण के लिए मै. एसएमपीपी प्राइवेट लि. नालागढ़, जिला सोलन, एम्पटी ग्लास एम्पोयूल्ज, वायल निर्माण के लिए मै. श्री नैना ग्लास इंक, बद्दी, जिला सोलन, सेफ्टी रेजर ब्लेड और सम्बध उत्पादों के निर्माण के लिए मै. सवारिया फियूचर वर्कस लि. औद्योगिक क्षेत्र अम्ब, जिला ऊना और इथेनाॅल, पोटेबल अल्कोहल, डीडीजीएस, कार्बन डाइआॅक्साइड, ऐना आदि के निर्माण के मै. जय ज्वाला बायोफ्यूल इन्ड्रस्ट्रीज गांव किरपालपुर नालागढ़, जिला सोलन के प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की।
प्राधिकरण ने जिन नए परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है उनमें टैबलेटस, कैप्सूल और तरल पदार्थ आदि के निर्माण के लिए मैसर्ज लाईफ विज़न हैल्थकेयर, ईपीआईपी चरण-1 झाड़माजरी बद्दी जिला सोलन, एमएस फिटिंग और फिक्सचर, फार्मा डिसइनफेक्टेड स्प्रे, सेनिटाइजर, काॅस्मेटिक उत्पाद आदि के निर्माण के लिए मैसर्ज पोंटिका एरोटैक लिमिटेड गांव जोहडों, पांवटा साहिब जिला सिरमौर, एमएस इनगोट्स, एमएस बार/एमएस फ्लैट/ चैनल/एंगल आदि के निर्माण के लिए मैसर्ज अम्बिका अलवायज, आई.ए. काला अम्ब जिला सिरमौर, एम.एस. बिलेट्स, एम.एस./टी.एम.टी. बारज के निर्माण के लिए मैसर्ज सबू टोर प्राइवेट लिमिटेड युनिट-1, काला अम्ब जिला सिरमौर, पाॅलिएस्टर यार्न के निर्माण के लिए मैसर्ज हिमटेक्स टेक्सटाइल्ज प्राइवेट लिमिटेड, गांव नंगल, सलंगरी जिला ऊना और एम.एस. बिलेट, टी.एम.टी. बार, चैनल और अन्य लौह उत्पादों के निर्माण के लिए मैसर्ज प्राइम स्टील इन्डसट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, गांव बटेड़, बद्दी जिला सोलन शामिल हैं। बैठक मे उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.डी. धीमान और जे.सी. शर्मा, प्रधान सचिव के.के. पंत, सचिव विकास लाबरू, निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति, प्रबन्ध निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबीएल) आर.के. शर्मा, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अपूर्व देवगन व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

6- ऊना जिले में एपीआई इकाई के लिए 500 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में 500 करोड़ रुपये के एपीआई आधारित फरमंटेशन उत्पादन संयंत्र के लिए आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की उपस्थिति में राज्य सरकार और मैसर्ज कानकाॅर्ड बायोटेक लिमिटेड के बीचएक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति ने राज्य सरकार जबकि कानकाॅर्ड बायोटेक लिमिटेड

के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुधीर वैद ने कंपनी की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। परियोजना की स्थापना एपीआई पार्क और उसके आसपास के क्षेत्रों में तीन चरणों में 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ की जाएगी जिसमें 1000 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। इस परियोजना की निर्यात क्षमता लगभग 60-65 प्रतिशत होगी। इकाई दो वर्षों में चालू हो जाएगी और क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को गति प्रदान करेगी। सरकार ने आवश्यक अनुमति और अनुमोदन प्राप्त करने के लिए कंपनी को पूर्ण समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई है। कानकाॅर्ड बायोटेक भारत की अग्रणी एकीकृत जैव प्रौद्योगिकी कंपनी है जो इम्यूनोसप्रेसेन्ट, आॅन्कोलाॅजी, एंटी-इनफेक्टिव (जीवाणुरोधी और एंटिफंगल), एंजाइम आदि पर केंद्रित उच्च गुणवत्ता वाले फरमंटेशन-आधारित बायो-फार्मा एपीआई का निर्माण करती है। यह दुनिया में इम्यूनोसप्रेसेन्ट एपीआई के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ताओं में से एक है और 20 से अधिक फरमंटेशन आधारित एपीआई की पेशकश करने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह और अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी धीमान, अतिरिक्त निदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग नरेश शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

7- प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया को 31 तक का समय।

हिमाचल प्रदेश मे कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच कॉलेजों में प्रवेश और कक्षाएं शुरू करने के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। निदेशक उच्च शिक्षा डा. अमरजीत शर्मा ने अधिसूचना जारी कर सभी कॉलेज प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं। संशोधित किए गए स्नातक प्रथम वर्ष के शेड्यूल के मुताबिक

प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने को 31 अगस्त तक का समय दिया गया है। कॉलेजों में प्रमोट होने के बाद द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों की कक्षाओं को पूर्व निर्धारित 16 अगस्त से ही शुरू किया जाएगा, लेकिन संक्रमण के खतरे को देखते हुए और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन ही शुरू किया जाएगा। प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 24 अगस्त तक ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने का समय दिया गया है। 25 और 26 अगस्त को कॉलेज पहली मेरिट लिस्ट जारी कर सकेंगे। जबकि 27 से 31 अगस्त तक प्रवेश लेने वाले छात्रों को तय फीस को जमा करवाने का समय दिया गया है। छात्रों की रोल आन आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया को 16 अगस्त तक पूरा करना होगा। 16 अगस्त से ही ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करनी होंगी। आगामी आदेशों तक ऑनलाइन ही कक्षाएं संचालित की जानी हैं। 

8- प्रदेश में ईको टूरिज्म मास्टर प्लान हो रहा तैयार- सीएम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वन विभाग एक स्वतंत्र एजेंसी से प्रदेश में ईको टूरिज्म मास्टर प्लान तैयार कर रहा है। यह एजेंसी जिलों में ईको टूरिज्म की संभावनाओं को तलाश कर रही है। जिसे

भारत सरकार वन एवं जलवायु परिवर्तन पर्यावरण विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी विधायक अनिरुद्ध सिंह की ओर से पूछे गए लिखित प्रश्न के उत्तर में दी। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में ईको टूरिज्म के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग की ओर से मशोबरा स्थित क्रेगनैनों नेचर पार्क का निर्माण किया गया है। नेचर पार्क के निर्माण में 1.65 करोड़ की राशि खर्च की गई। 

9- आशा कुमारी ने उठाया ईको साइट से जुड़ा मामला।

विधायक आशा कुमारी ने प्रश्नकाल के दौरान चंबा जिले में ईको साइट से जुड़े मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि इसके लिए 94 लाख रुपये का टेंडर शिमला के किसी व्यक्ति को किया गया है, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर इस मामले को देखेंगे। काम में तेजी लाने के लिए कानून के दायरे में जो भी संभव होगा कार्य किया जाएगा। जिसे काम दिया गया है, उन्हें काम शुरू करने को 3 नोटिस जारी किए गए हैं। एक और नोटिस जारी किया जाएगा। 

10- सीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 19,289 लाख स्वीकृत।

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने विधायक आशीष बुटेल की तरफ  से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 19,289 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह राशि 3,693 सड़कों के निर्माण के लिए जारी की गई है। यह राशि सभी लोक निर्माण मंडलों को दी

गई है। इससे पहले विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि एक्सईएन के तबादले के कारण पालमपुर मंडल में काम नहीं हो पा रहा है तथा निर्माण कार्य के लिए आई राशि लैप्स हो रही है। इस पर महेंद्र सिंह ने कहा कि एक्सईएन के तबादले होना सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है और राशि के लैप्स होने की सूचना उनके पास नहीं है।

11- यहां लगा 50 किलोमीटर लंबा जाम।

चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्चमार्ग के अवरुद्ध होने से करीब 50 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। बुधवार देर रात करीब दस बजे सात मील के पास भूस्खलन के कारण हाईवे बाधित हो गया। इस कारण मंडी तक वाहनों की लाईन लग गई। जाम में वाहनों के फंसने से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यात्री भूखे-प्यासे ही वाहनों के फंसे रहे। हाईवे को वीरवार सुबह

करीब 11 बजे 14 घंटे बाद बहाल किया जा सका। जानकारी के मुताबिक हाईवे के अवरुद्ध होने से मंडी और कुल्लू की ओर दोनों तरफ करीब पचास किमी लंबा जाम लग गया। सैकड़ों वाहन रास्ते में फंसे रहे। सेब और अन्य नकदी पैदावार भी जाम में फंसी रही। भूखे प्यासे लोगों ने वाहनों में रहकर पूरी रात गुजारी। आलम यह रहा कि सुबह दस बजे तक सात मील से कुल्लू की तरफ औट और मंडी की तरफ गुटकर तक वाहनों की कतारें लग गईं। सुबह तड़के तक वाया कटौला मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रही। इसके बाद वाहनों का दबाव बढ़ने से यहां भी जाम लग गया। चंडीगढ़ से आने वाल ट्रकों और बसों को सुंदरनगर फोरलेन के पास रोक दिया गया। इससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ पैदल तो कुछ वाहनों की अदला बदली कर गंतव्य तक पहुंचे। भारी जाम से कुल्लू, सुंदरनगर और नेरचौक लोकल रूट भी प्रभावित हुए हैं।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-