गैस सिलेंडर 1000 पार....... 06 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com
गैस सिलेंडर 1000 पार.......
06 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा
खाना पकाना मुश्किल, मंहगाई-बेरोजगारी मुद्दा, वीरभद्र का आशीर्वाद, भाजपा के टिकट, प्रयवेक्षक तैनात, पंचायत सचिव की परीक्षा, फोरेंसिक ऑडिट, पीएम करेंगे उद्घाटन, कल से नवरात्रि पर्व और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेसी नेता।
स्थानीय (सिरमौर)
1- शारदीय नवरात्रि पर्व कल से आरंभ: पं सेमवाल
इस बार के शारदीय नवरात्रे गुरूवार 07 अक्तूबर से आरंभ हो रहे है। जिला सिरमौर के प्रसिद्व ज्योतिषाचार्य प0 कमलकांत सेमवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पर्व के लिये 07 अक्तूबर को प्रातः 6 बजकर 17 मिनट से 07 बजकर 15 मिनट तक और प्रातः 11 बजकर 52 मिनट से दोपहर 12 बजकर 38 मिनट के मध्य कलष स्थापित करना अति शुभ रहेगा। प0 सेमवाल ने बताया कि भारतीय संस्कृति मे शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व
है। नौ दिनो तक चलने वाली नवरात्रि पर्व मे मां दुर्गा के नौ रुपों शैलपुत्री, ब्रहमचारिणी, चंद्रघण्टा, कुष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी एवं सिद्विदात्री की पूजा की जाती है। उन्होने बताया कि कलश स्थापना के बाद मां दुर्गा के प्रधान रुप मां शैलपुत्री की पूजा होगी। इस बार चतुर्थी और पंचमी एक साथ पड़ रही है। इसलिए शारदीय नवरात्र इस बार आठ दिन के ही होंगे। 14 अक्तूबर को नवमी रहेगी। दशहरा का पर्व 15 अक्तूबर को मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पूजा विधि की यदि बात करें तो स्नानादि के उपरान्त घट स्थापना करें। कलश स्थापना मे मिटटी, तांबे या स्टील का कलश पूजा मे रखें। घट मे गंगाजल, जल, सुपारी, चावल, रोली, हल्दी, कमल गटठे, जौ, सिक्का व शहद आदि डालकर आम के पांच पत्ते रखे तथा नारियल पर लाल रंग की चुन्नी लपैटकर कलश पर रखें। आसन बिछाकर अर्ध्य, वस्त्र, यज्ञोपवीत, गंध, अक्षत, पुष्प, धूप, दीप, ताम्बुल, नेवैद्य व फल आदि से कलश
पूजा करें। मिटटी के पात्र मे रेत-मिटटी डालकर उसमे मिलाकर जौ बीज दे तथा नित्य उसमे जल डाले। मां दुर्गा के नौ रुपों का ध्यान करें, नित्य नौ दिनो तक पूजा पाठ करें। मां दुर्गा का ध्यान कर नौ दिनो तक दुर्गा सप्तषती का पाठ करें।दुर्गा पूजा के लिये लाल फूलों का ही प्रयोग करें। घी की अखण्ड ज्योति जलाएं। पूजन के समय ओंकार सहित श्री गणेश, ब्रह्मा, विष्णु, महेश व दुर्गा इन पंचदेवों व नवग्रहों का पूजन करें।
तुलसी, आक, आंवला एवं मदार के फूल न चढांए। दूर्वा न चढ़ाएं।
2- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे पांवटा के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि गुरुवार को पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में दो करोड़ रूपये की लागत से तैयार हुआ पीएम केयर योजना के अंतर्गत स्थापित 1000 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे। बुधवार को उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया। उपायुक्त ने
बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 07 अक्टूबर को 11 बजे वर्चुअल माध्यम से पांवटा साहिब सहित देश के अन्य प्रदेशों में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करेंगे। ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के बाद पांवटा साहिब क्षेत्र में आगामी कई वर्षों तक अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के बाद सिविल अस्पताल में 100 बिस्तरों में सीधे पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी और अस्पताल प्रशासन को बाहर से ऑक्सीजन सिलेंडर लेने की आवश्यकता नहीं होगी। उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारिया पूर्ण हो चुकी हैं, जिसके तहत पांवटा साहिब अस्पताल में वर्चुअल माध्यम से संवाद स्थापित करने के लिए दो बड़े स्क्रीन स्थापित किए गए हैं, जिनके माध्यम से जिलावासी ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेगें। इस मौके पर सीएमओ संजीव सहगल, एसपी शुभ्रा तिवारी, तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री, सिविल अस्पताल प्रभारी अभिताभ जैन, डॉक्टर सुधी गुप्ता आदि मौजूद रहे। वहीं, भाजपा पांवटा साहिब मंडल की तरफ से आए प्रेस बयान में कहा गया है कि इस उद्घाटन कार्यक्रम से वर्चुअली प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ राजीव सैजल और सांसद सुरेश कश्यप भी जुडेंगे। जबकि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कार्यकम स्थल पर मौजूद रहेंगे।
3- हिमुडा कॉलोनी और शुभखेड़ा से सिंगल यूज प्लास्टिक किया इकट्ठा।
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने क्लीन इंडिया अभियान को सफल बनाने के लिए स्वंयसेवकों के तीसरे समूह ने हिमुडा कॉलोनी और शुभखेड़ा से सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा किया और वहां के लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो० रीना चौहान
एवम रिंकू अग्रवाल ने बताया कि पूरे माह चलने वाले इस स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक प्रत्येक दिन क्रमानुसार अलग अलग समूह नेहरू युवा केन्द्र के साथ मिलकर पांवटा व आस-पास के क्षेत्र गाँवों में से प्लास्टिक इकट्ठा करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० वीना राठौर ने राष्ट्रीयसेवा योजना के स्वयंसेवकों के कार्य की सराहना की और उन इस क्लीन इंडिया ड्राइव को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।
4- लखीमपुर मामले पर जिला मुख्यालय पर गरजी कांग्रेस।
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन मे जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से यूपी के लखीमपुर मे बीजेपी के एक मंत्री के बेटे के द्वारा किसानों की कथित निर्मम हत्या मामले मे रोश प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस ने मृतक किसानों को न्याय दिलाने के लिए एडीसी नाहन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा गया है। कांग्रेस ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की और दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की। इस मौके जिला कांग्रेस अध्यक्ष कंवर
अजय बहादुर सिंह, प्रदेश अल्पसंख्यक अध्यक्ष इकबाल मोहमद, पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, विधायक रेणुका विनय कुमार, अजय सोलंकी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष दलीप चौहान और मजदूर नेता प्रदीप चौहान आदि ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिटलर को भी तानाशाही और अराजकता के मामले मे पीछे छोड़ दिया है। यदि जल्द ही मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी और केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त नही किया तो कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएगी। इस मौके पर दर्जनों कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
5- जिला में अब तक 75 पंचायतों सहित एमसी क्षेत्रों में चलाया स्वच्छता कार्यक्रम।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला सिरमौर में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवियों ने पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से 1 अक्टूबर से अब तक जिला के 75 पंचायतों सहित एमसी क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर 1000 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक व सूखा कचरा एकत्रित किया गया है। यह जानकारी जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा ने दी। उन्होंनेे बताया की जिला सिरमौर में स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छ सिरमौर कार्यक्रम के शुभारम्भ के बाद अब तक 75 पंचायतों में स्वच्छता का
कार्यक्रम चलाया गया है जिसके अंतर्गत शिलाई में 18 पंचायतों, पच्छाद में 12, संगडाह में 12, राजगढ़ 15, नाहन 9 व पांवटा विकासखण्ड के 9 पंचायतों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया है इसके अतिरिक्त जिला के एमसी क्षेत्रों में भी स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया गया है। इस कार्यक्रम के अर्न्तगतएमसी क्षेत्रों में 27 कूड़े के ढेर वाले हॉटस्पॉट का चयन किया गया है जिसमें से 5 हॉटस्पॉट की सफाई करवाई गई है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिला के सभी पंचायतों व सभी चयनित हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों कोे भी प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत जिला प्रशासन के सहयोग से नेहरू युवा केंद्र भारत के सभी जिलों में केंद्र सरकार के योजनाओं को जिला के युवक मंडल और महिला मंडलों के सहयोग से कार्यान्वित करता है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में लगभग 150 से अधिक पंजीकृत युवक मंडल जिसमें 2,000 से अधिक स्वयंसेवी इस स्वच्छ भारत अभियान में कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस स्वच्छ सिरमौर अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है जिसके लिए लोगों को संगठित करना और स्वच्छ भारत पहल में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।
6- आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत लोगों को दी मुफ्त कानूनी सलाह।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर ने आज आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सुरला, नाहन वार्ड सं0 11. रामदासिया कॉलोनी नाहन, डाबरी टिक्कर. भाडगढ बाउनल, काकोग, गारला क्यारटू, खैर अम्बोया डांडा पागर, सतोन में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व न्यायधीश
धीरु ठाकुर ने की। इस दौरान उन्होंने लोगों को लोक अदालत, मध्यस्थता तथा लोगों की आधारभूत जरूरतों जैसे बिजली, पानी, टेलीफोन तथा चिकित्सक सेवाओं के बारे में जागरूक किया व लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता के बारे में जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला की सभी ग्राम पंचायतों में घर द्वार तक कानून की जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। शिविर के दौरान पैरा लीगल वालिंटीयर तथा अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान का महत्व समझाया तथा इस दौरान आईईसी Information Education Communication Material भी वितरित किया गया।
(हिमाचल)
1- उपचुनाव के बीच सिलेंडर एक हजार रूपये पार।
उपचुनाव के बीच घरेलू गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गये हैं। नवरात्र से पहले हिमाचल प्रदेश की जनता को महंगाई का झटका लग गया है। हिमाचल प्रदेश में पहली बार घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम एक हजार रुपये से पार हो गए हैं। बुधवार को गैस कंपनियों ने घरेलू सिलिंडर के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी की है। प्रदेश में अब होम डिलिवरी के साथ घरेलू एलपीजी सिलिंडर लेने के लिए 1001.75 रुपये चुकाने होंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को 17 रुपये की सब्सिडी बैंक खातों में लौटाई जाएगी। व्यावसायिक सिलिंडर के दाम दो
रुपये घटे हैं। अब 1906 रुपये में व्यावसायिक गैस सिलिंडर मिलेगा। रसोई गैस सिलिंडर में लगी महंगाई की आग के साथ-साथ राजधानी शिमला में सामान्य पेट्रोल का प्रति लीटर दाम भी 100 रुपये पार हो गया है। शिमला में पेट्रोल 100.11 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। नवरात्र से पहले हुई गैस सिलिंडर व पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। एक अक्तूबर को घरेलू गैस सिलिंडरों के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। अब बुधवार को 15 रुपये दाम बढ़ गए हैं। राजधानी शिमला में गैस सिलिंडर की कीमत 944 रुपये पहुंच गई है। 57.75 रुपये का होम डिलिवरी शुल्क जुड़ने से घर पर सिलिंडर पहुंचने की कीमत एक हजार रुपये पार कर गई है। उधर, कांग्रेस पहले ही मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर उपचुनाव मे उतर रही है। ऐसे मे घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर उनको बैठे बैठाए बड़ा मुद्दा मिल गया है।
2- भाजपा के टिकटों मे पेंच, बुधवार शाम तक भी फाईनल नही।
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव मः कांग्रेस ने चारों प्रत्याशी फाईनल कर दिये हैं वहीं भाजपा के टिकट फाईनल होने मे कोई पेंच फंसा नगर आ रहा है। बुधवार शाम तक भी भाजपा की तरफ से टिकट फाईनल नही हुए थे। जबकि कांग्रेस ने प्रचार
भी शुरू कर दिया है। हालांकि बताया जा रहा है कैंडिडेट फाईनल हो चुके हैं बस घोषणा बाकी है। वैसे भी भाजपा मंडी सीट के लिए कल नामांकन भर रही है तो उम्मीद है रात तक सूची सामने आ जाएगी।
इससे पहले भाजपा में प्रत्याशी तय करने के लिए बैठकों का दौर चला है। भाजपा की चुनाव समिति की धमर्शाला में हुई बैठक में बने पैनल को पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दिया है। अब पार्टी के अन्य नेताओं से चर्चा के बाद अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया जाना है। आज प्रत्याशियों पर फैसला होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान, प्रभारी हिमाचल अविनाश राय खन्ना, सह-प्रभारी संजय टंडन और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने मुलाकात की है। इसमें राज्य भाजपा चुनाव समिति बैठक में हर हलके के लिए तैयार पैनल के नामों पर चर्चा की गई है। सूत्र बताते हैं कि मंडी से भाजपा ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह पर दांव खेल सकती है।
3- स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का आशीर्वाद रहेगा सदैव साथ: प्रतिभा
मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भले ही उनके और कांग्रेस परिवार के बीच नहीं हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद सदैव साथ रहेगा। उन्होंने आज प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के प्रदेश में किए विकास कार्य हमारे सामने हैं। उन्होंने कहा कि उप चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की कमी खलेगी। उनके रहते राजनीतिक और आर्थिक तौर पर कोई
चिंता नहीं रहती थी। वह सभी मोर्चे खुद संभालते थे। उन्होंने कहा कि वह आठ अक्तूबर को नामांकनपत्र भरने के बाद चुनाव प्रचार में उतरेंगी। उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम भी उनका और कांग्रेस का साथ देंगे। प्रतिभा सिंह ने कहा कि उप चुनाव में करुणामूलक नौकरियां, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं के मुद्दों और सेब पर संकट को मुद्दा बनाया जाएगा। बुधवार को हॉलीलॉज शिमला में प्रतिभा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी ही नहीं, पूरे प्रदेश की उपेक्षा की है। सड़कों, स्कूलों और शिक्षण संस्थानों पर कोई ध्यान नहीं दिया। पूर्व वीरभद्र सरकार ने सत्ता में रहते प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है। प्रदेश के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का बड़ा योगदान है। कहा कि हाईकमान ने उन पर विश्वास जताया, इसके लिए वह कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी संजय दत्त, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष की आभारी हैं। वहीं एक सवाल के जवाब में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में सब ठीक होगा। प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति ने अर्की के नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। उपचुनाव में अर्की में सब कुछ सामान्य हो जाएगा। उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की कमी उन्हें और कांग्रेस को खलेगी। उपचुनाव में प्रदेश के विकास और ज्वलंत मुद्दों को लेकर जनता में जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह मंडी संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान अधिक समय देंगे। बाकी हाईकमान उन्हें चुनाव प्रचार में जहां भेजेगा, वह अपना दायित्व बखूबी निभाएंगे।
4- कांग्रेस ने उपचुनाव को तैनात किए पर्यवेक्षक।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने मंडी लोकसभा क्षेत्र और 3 विधानसभा क्षेत्रों अर्की, फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई में होने जा रहे उपचुनावों के दृष्टिगत पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की
ओर से मंजूरी दी गई है।
इसमे मंडी लोकसभा के लिए कौल सिंह ठाकुर, आशा कुमारी, सुखविंदर सिंह सुक्खू, गंगू राम मुसाफिर, सुधीर शर्मा, कुलदीप पठानिया, इंद्रदत्त लखनपाल, विनय कुमार, संजय रत्न, विक्रमादित्य सिंह, बंबर ठाकुर और आश्रय शर्मा शामिल है।
फतेहपुर विधानसभा के लिए जीएस बाली, चंद्र कुमार, राजेंद्र राणा, कुलदीप कुमार, पवन काजल, सुरेश चंदेल, देविंद्र सिंह जग्गी, करन पठानिया और विशाल चम्बियाल के नाम है।
इसी तरह जुब्बल कोटखाई विधानसभा के लिए विप्लव ठाकुर, हर्षवर्धन चौहान, अनिरुद्ध सिंह, मोहन लाल ब्राक्टा, सोलन लाल, सुरेश कुमार और मनीष ठाकुर को जिम्मेवारी दी गई है। ऐसे ही अर्की विधानसभा के लिए धनी राम शांडिल, रामलाल ठाकुर, हर्ष महाजन, लखविंद्र राणा, राम कुमार, इंद्रदत्त लखनपाल, राजेश धर्माणी, सतपाल रायजादा, विनोद सुल्तानपुरी, अजय सोलंकी और अमित नंदा को प्रयवेक्षक बनाया गया है।
पीसीसी कंट्रोल रूम मे केवल पठानिया, महेश्वर चौहान, हरि कृष्ण हिमराल, दीपक शर्मा, यशपाल तनिक, सुशांत कपरेट, वेद प्रकाश और वलदेव ठाकुर के नाम शामिल है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सभी सीटों पर पर्यवेक्षकों के बीच पूरे समन्वय को देखेंगे और प्रदेश कांग्रेस संगठन एवं प्रशासन महासचिव रजनीश किमटा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सीएलपी नेता को पर्यवेक्षकों और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रभारी के साथ समन्वय करने में सहायता करेंगे।
5- पंचायत सचिव की भर्ती परीक्षा 22 अक्तूबर को।
हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय आगामी 22 अक्तूबर को पंचायत सचिव की भर्ती परीक्षा करवाएगा। कोरोना के कारण परीक्षा करवाने में देरी हुई है। अब विवि ने इसकी तैयारी कर ली है। इसके लिए प्रदेश भर में 93 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। 239 पंचायत सचिव के पदों के लिए 26,299 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के एडमिट कार्ड 15 अक्तूबर से जारी होंगे। अभ्यर्थी आवेदन फार्म ऑनलाइन भरने में प्रयोग किए गए आईडी और पासवर्ड का प्रयोग कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। हिमाचल प्रदेश पंचायती राज
विभाग ने विश्वविद्यालय को पंचायत सचिवों के 239 पदों के लिए छंटनी परीक्षा करवाने के लिए जिम्मेदारी दी थी। विवि ने सरकार के आदेशों पर 17 दिसंबर 2020 को अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए थे। 17 जनवरी तक आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई थी। इसे 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था। परीक्षा के लिए विवि की ओर से तय की गई बारह सौ रुपये की फीस पर बवाल भी हुआ था। बावजूद इसके विवि ने फीस को कम करने पर कोई फैसला नहीं लिया था। कोरोना के कारण विवि पंचायत सचिव की भर्ती परीक्षा नहीं करवा पाया। अब जबकि परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है, तो विवि ने परीक्षा के लिए सभी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश भर में 93 परीक्षा केंद्र स्थापित होंगे। इनमें औसतन 250 से 300 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी। जल्द विवि की वेबसाइट पर जिलावार परीक्षा केंद्रों और अभ्यर्थियों की जानकारी उपलब्ध होगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभ्यर्थियों की ओर से भरे गए परीक्षा केंद्रों के मुताबिक ही नजदीकी केंद्र बनाए गए हैं। कांगड़ा में सबसे अधिक 30 परीक्षा केंद्रों में 8,878 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। शिमला में 18 केंद्र और 4,453 अभ्यर्थी, मंडी में 16 केंद्र और 5,021 अभ्यर्थी और किन्नौर में स्थापित किए गए एक केंद्र में 56 अभ्यर्थी अपीयर होंगे।
6- अगले सप्ताह से हर दिन लग सकती है 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं।
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में अगले सप्ताह से नवीं से 12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं रोजाना लग सकती हैं। अभी सप्ताह में तीन-तीन दिन ही स्कूलों में दो-दो कक्षाओं के विद्यार्थी बुलाए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने 11 अक्तूबर से नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को रोजाना स्कूल बुलाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसे सरकार की मंजूरी लेने के लिए भेजा जाएगा। उधर, पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने पर दशहरे के बाद फैसला होगा। सरकारी स्कूलों में आठ अक्तूबर तक पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षाएं होनी हैं। 9 और 10 अक्तूबर को सरकारी अवकाश है। इसके बाद 15 अक्तूबर को दशहरा है। ऐसे में बहुत कम संभावना है कि सरकार पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को दशहरे से पहले स्कूलों में बुलाए। उधर, प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में पंचायतीराज चुनाव के चलते स्थगित हुई परीक्षाओं का आयोजन 11 अक्तूबर से होगा। अब इन क्षेत्रों में परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी हो गया है।
7- फर्जी डिग्री मामले में फोरेंसिक ऑडिट शुरू।
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब फर्जी डिग्री मामले में फोरेंसिक ऑडिट शुरू हो गया है। कोर्ट ने गृह विभाग को मामले में ऑडिट के लिए कहा था लेकिन विभाग अलग से ऑडिट कराने की बजाय एसआईटी को ही ऑडिट भी कराने की जिम्मेदारी दे दी। इसके बाद अब ऑडिटरों की नियुक्ति कर जांच शुरू की गई है। चूंकि अभी तक विश्वविद्यालय ने उस तरह से पूरा डाटा मुहैया नहीं कराया था। जिसका ऑडिट किया जा सके, लेकिन अब सही क्रम में डाटा मिलने के बाद ऑडिट शुरू कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस फोरेंसिक ऑडिट के बाद विश्वविद्यालय से फर्जी डिग्री का गोरखधंधा चलाने वाले राज कुमार राणा और उसके सहयोगियों की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। बता दें इस मामले में सीआईडी ने हाल ही में यूपी से एक और एजेंट की गिफ्तारी भी की थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में छुपकर बैठे राज कुमार राणा के परिवार को हिमाचल लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि काले धन की मदद से उनके नाम दर्ज संपत्तियों को भी जब्त किया जा सके।
क्राइम/एक्सीडेंट
1- मेरे परिवार को ढूंढ दीजिए साहब, एक माह पूर्व पत्नी सहित बच्चें हैं लापता।
जिला सिरमौर के नाहन के कालाअंब से तीन बच्चों के साथ एक महिला के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। महिला के पति ने इस बाबत कालाअंब पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत मे दया राम पुत्र प्यारे लाल निवासी गांव शिवनगर, जिला बरेली, यूपी हाल कर्मचारी सनी स्टार कंपनी
कालाअंब ने बताया कि उसकी शादी राजश्री से हिंदु रीतिरिवाज के बाथ करीब 13 वर्ष पूर्व हुई। जिससे उसके तीन बच्चें है। जिसमे बड़ी लड़की 10 वर्ष की, उससे छोटा बेटा 07 वर्ष तथा सबसे छोटा बेटा 4 वर्ष का है। वह कालाअंब मे जेके सिक्योरिटी दफ्तर के नजदीक रहते हैं। बीते 6 सितम्बर को उसकी पत्नी तीनों बच्चों को लेकर बिना बताये कहीं चली गई। जिसे उसने पहले अपने स्तर पर खोजा लेकिन उनका कोई पता नही चला। इसलिए उसने 17 सितम्बर को पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई है। दया राम ने पुलिस सहित लोगों से भी उनकी पत्नी और बच्चों को ढूंढने मे मदद का आग्रह किया है।
2- अवैध खनन- 3 ट्रैक्टर के चालान कर 45 हजार रूपये का जुर्माना।
पांवटा साहिब के मतरालियों में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करते हुए 3 ट्रैक्टर के चालान कर 45 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग को सूचना मिली की पांवटा साहिब के मतरालियों में यमुना नदी में अवैध खनन की गतिविधियां बड़े जोरों पर चली हुई है। जिसके बाद वन विभाग के बीओ
सुमन्त, वनरक्षक संदीप, रतन, यशपाल, मुद्दसिर, अजय, अनिल व वनकर्मी राजेन्द्र, कीर्तन, बलबीर आदि ने यमुना नदी में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान नदी में ट्रैक्टर अवैध खनन की गतिविधियां में लगे हुए थे तथा वन विभाग की टीम को देखते कर कुछ लोग ट्रैक्टर सहित मौके से भाग खड़े हुए जबकि वन विभाग की टीम ने 3 ट्रैक्टर को पकड़कर चालान कर 45 हजार रूपये का जुर्माना किया गया है। वन विभाग की इस कारवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया। डीएफओ कुनाल अंग्रिश ने बताया कि वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कारवाई करते हुए 3 ट्रैक्टर को पकड़कर 45 हजार का जुर्माना किया गया है। इस तरह की कार्रवाई भविष्य मे भी जारी रहेगी।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-