वन मंत्री राकेश पठानिया तीन दिवसीय सिरमौर प्रवास पर- ddnewsportal.com
वन मंत्री राकेश पठानिया तीन दिवसीय सिरमौर प्रवास पर
करेंगें कईं परियोजनाओं के उद्घाटन, रखेंगे आधारशिला, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी रहेंगे साथ।
हिमाचल प्रदेश मे वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया 21 जुलाई से 23 जुलाई, 2021 तक तीन दिवसीय सिरमौर प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि वन मंत्री 21 जुलाई को प्रातः11 बजे नाहन/पांवटा साहिब पहुंचेंगे। वन मंत्री 22 जुलाई को सुबह 9 बजे बातामण्डी में जल भण्डारण साईट का निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद 10ः30 बजे राजपुर भगानी में निर्माणाधीन हट की चारदिवारी और हॉल की आधारशिला रखेंगे और 11ः30 बजे वन विश्राम गृह भगानी में निर्माणाधीन भवन की आधारशिला रखेंगे। इसके अतिरिक्त, वनमंत्री दोपहर 12ः30 बजे मानपुर देवडा में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात दोपहर 2 बजे वन विश्राम गृह मटरूवाला में अतिरिक्त कमरों कीआधारशिला
रखेंगे। वन मंत्री 3ः30 बजे पांवटा साहिब में ईको पार्क का निरीक्षण करेंगे जबकि 4 बजे पांवटा साहिब में स्वर्णिम वाटिका का उद्घाटन करने के उपरान्त पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे और इसी दिन सांय 5 बजे पांवटा में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वन मंत्री 23 जुलाई को माजरा में निर्माणाधीन एसर्ट्रोटफ की आधारशिला रखने के पश्चात दोपहर 1 बजे आमवाला में नवनिर्मित नेचर पार्क का उद्घाटन करेंगे और दोपहर 2 बजे नाहन में इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे। इस पूरे दौरे के दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी साथ रहेंगे।