संगडाह की रंजना कुमारी बनी एक्साईज इंस्पेक्टर ddnewsportal.com

संगडाह की रंजना कुमारी बनी एक्साईज इंस्पेक्टर ddnewsportal.com

संगडाह की रंजना कुमारी बनी एक्साईज इंस्पेक्टर

हिमाचल लोक सेवा अयोग की परीक्षा फोर्थ रेंक से उतीर्ण कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

उपमंडल संगड़ाह की भाटन भुजोंड़ पंचायत के गाँव गतलोग की रंजना कुमारी हिमाचल लोक सेवा अयोग की परीक्षा फोर्थ रेंक से उतीर्ण कर एक्साईज इस्पेक्टर बनी हैं। रंजना की इस कामयाबी ने पूरे इलाके का नाम रोशन किया है। संगडाह तहसील के गतलोग गाँव मे रहने वाली रंजना कुमारी पुत्री मोहन सिंह के एक्साईज इस्पेक्टर के पद पर चयन होने के बाद से क्षेत्र के लोगों और सोशल मीडिया पर बधाईयों का दौर शुरु हो गया है। रंजना के पिता जेबीटी टीचर पद पर अपनी सेवाए दे रहे है। रंजना कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने चाचा अनिल कुमार को दिया है। रंजना ने बताया की उनके परिवार ने उन्हे हर कदम पर अपना सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान किया है, जिसकी बदोलत उन्होने सिर्फ 22 वर्ष की आयु मे ही इस मुकाम तक पहुचने में सफलता प्राप्त की है। देश दिनेश न्यूज़ पोर्टल भी रंजना की इस कामयाबी पर उन्हे शुभकामनाएं प्रेषित करता है।