पांवटा अनाज मंडी मे की जाए इन फसलों की भी खरीद ddnewsportal.com

पांवटा अनाज मंडी मे की जाए इन फसलों की भी खरीद ddnewsportal.com

पांवटा अनाज मंडी मे की जाए इन फसलों की भी खरीद

हिमाचल किसान सभा पांवटा साहिब कमेटी ने एसडीएम के मार्फत मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र।

हिमाचल किसान सभा पांवटा साहिब कमेटी पांवटा साहिब के किसानो की ओर से एक ज्ञापन एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा है। इस ज्ञापन मे माँग की गई है कि शीघ्र अति शीघ्र पांवटा साहिब स्थित अनाज मंडी मे व प्रदेश के सभी ज़िलों व ब्लाको में धान की फ़सल की ख़रीद राज्य सरकार की एजेंसियों जिनमे हिम एग्रो ,हिम फ़ैड़ व अन्य प्रदेशिक एजेंसियों को भी भारतीय खाद्य निगम (FCI) के साथ-साथ लगाने

की व्यवस्था तथा हिमाचल में भी हरियाणा व पंजाब की तर्ज़ पर ख़रीद व्यवस्था स्थापित की जाएं। धान के साथ-साथ मक्की की भी ख़रीद MSP पर तथा मटर लहसुन व टमाटर की फ़सल की ख़रीद भी जिला की मंडियो में ही की जाये व सेब की फ़सल जम्मू-कश्मीर की तर्ज़ पर सरकार ख़रीद करे। किसान सभा ने कहा है कि उन्हे उम्मीद है कि समय रहते किसानो की उपरोक्त समस्याओं को हल करेंगे अन्यथा 27 सितम्बर के भारत बंद में शामिल होते हुए आगामी आंदोलन की रूप रेखा बनाने के लिये किसानो को

मजबूरन आंदोलन को तेज करना पड़ेगा। इस मौके पर तरसेम सिंह सग्गी, संयुक्त किसान मोर्चा पांवटा साहिब, ओमप्रकाश, प्रधान, हिमाचल किसान सभा पांवटा साहिब इकाई, गुरविंद्र सिंह गोपी, महासचिव, हिमाचल किसान सभा जिला सिरमौर, भूपिंदर सिंह कोषाध्यक्ष हिमाचल किसान सभा पांवटा साहिब, दारा सिंह वरिष्ट उप प्रधान, भूपिंदर सिंह जैलदार वरिष्ट किसान नेता आदि मौजूद रहे।