सोलन रहा वाॅलीबाल प्रतियोगिता का चैंपियन ddnewsportal.com

सोलन रहा वाॅलीबाल प्रतियोगिता का चैंपियन ddnewsportal.com

सोलन रहा वाॅलीबाल प्रतियोगिता का चैंपियन 

सतौन मे आयोजित हुए कंपीटीशन के फाईनल मैच मे हरिपुरधार को दी मात, कुलदीप राणा ने बांटे पुरूस्कार।

उपमंडल पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के प्रवेश द्वार सतौन में आयोजित हुई दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सोलन चैंपियन बना है। प्रतियोगिता के फाईनल मैच सोलन ने हरिपुरधार की टीम को हराकर ट्राफी अपने नाम की है। इस प्रतियोगिता का समापन कबड्डी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा ने किया। सतौन के खेल मैदान में नवयुवक मंडल ने दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र की 28 टीमों ने भाग लिया। वॉलीबॉल के फाईनल मुकाबला पीजी कॉलेज सोलन व आईटीआई हरिपुरधार के बीच हुआ। फाईनल मुकाबले में पीजी कॉलेज सोलन ने हरिपुरधार की टीम को 2-0 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। वॉलीबॉल के प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पीजी कॉलेज सोलन के जितेंद्र कुमार को चुना गया। प्रतियोगिता के समापन पर कबड्डी संघ सिरमौर के जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा ने बतौर मुख्यअतिथि के रूप में शिकरत की। जबकि सतौन पंचायत की बीडीसी सदस्य सुमित्रा चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रही। मुख्यअतिथि का नवयुवक मंडल सतौन ने बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यअतिथि कुलदीप राणा ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता करवाने से युवाओं में आपसी भाईचारा बना रहता है। साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। कुलदीप राणा ने नवयुवक मंडल से कहा कि वॉलीबॉल के साथ साथ कबड्डी का आयोजन भी करें। क्षेत्र की कई बेटियों ने कबड्डी के क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर क्षेत्र के साथ साथ देश नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में जिला सिरमौर आगें बड़े। उन्होंने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में कई प्रतिभा है लेकिन उन्हें मंच नहीं मिलने के कारण वह आगें नहीं आ पाता। इसलिए इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिता करवाते रहना चाहिये जिससे प्रतिभा आगें आ सके। कुलदीप राणा ने कहा कि खेलकूद

करने से युवा नशे से भी दूर रहता है। इस लिए समय समय पर इस तरह की प्रतियोगिता करवाते रहना चाहिए। मुख्यअतिथि कुलदीप राणा ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
सतौन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया की सतौन खेल मैदान में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें क्षेत्र की 28 टीमें भाग लिया। इस मौके पर सतौन पंचायत के पूर्व प्रधान रजनीश चौहान, उपप्रधान गुलाब सिंह ठाकुर, सुनील कपूर, नरेंद्र ठाकुर, राजेश चौहान, सतीश शर्मा, जोगेंद्र चौहान, कुलदीप शर्मा, संजय नेगी, प्रेम चौहान, दयाराम तोमर, नरेश तोमर, प्रताप ठाकुर, अजय शर्मा, नरेश चौहान, केशव नेगी, पिंकू, आयूष, प्रवीण, कपिल, शंकर, गौरव, विशाल, नीरज, तरूण, मनोज कुमार, अनिल, मनीष आदि मौजूद रहे।