Paonta Sahib: इस स्कूल के पांच खिलाड़ी स्टेट को सिलेक्ट ddnewsportal.com
Paonta Sahib: इस स्कूल के पांच खिलाड़ी स्टेट को सिलेक्ट
राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में दिखाएंगे जोहर, स्कूल प्रबंधन ने जताई खुशी
पाँवटा साहिब के शहीद कमल कांत मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटड़ी व्यास के 5 छात्र खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट हुए है। यह खिलाड़ी छात्र जिला स्तरीय स्टेट प्रतियोगिता के कैंप में हिस्सा ले रहे हैं। बच्चों की सिलेक्शन पर स्कूल प्रधानाचार्य अजय शर्मा सहित एसएमसी ने खुशी व्यक्त कर बधाई दी है। स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर-14 बॉयज में स्कूल के आर्यन कक्षा सातवीं, प्रदीप और आदित्य कक्षा आठवीं तथा हर्ष कक्षा नवमी हैंडबॉल
खेल में भाग ले रहे हैं। वही अंडर-19 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र पीयूष का चयन हैंडबॉल खेल में हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अंडर -19 और अंडर-14 कैंप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारूवाला व बीबी जीत कौर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब में आयोजित हुआ, जिसमें इन बच्चों ने खेल की बारीकियां सीखी। अंडर-19 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सरकाघाट मंडी 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक हो रही है जिसमें स्कूल का छात्र का छात्र पियूष भाग ले रहा है, वही अंडर-14 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता उना जिला के सलोह में 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक संपन्न होगी। स्कूल प्रधानाचार्य अजय शर्मा व सभी स्टाफ मेंबर एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह ने इन बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आशीर्वाद दिया। मान सिंह जी स्कूल प्रधानाचार्य अजय शर्मा व पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि हमारे स्कूल के लिए गर्व का विषय है। स्कूल मैनेजमेंट कमिटी सदस्य धर्मपाल, विद्या देवी, हेमराज, पवन कुमार, सुमन ने भी इस उपलब्धि पर बच्चों को बधाई दी है। पंचायत प्रधान व एसएमसी प्रधान ने बताया कि पहली बार हमारे कोटडी व्यास स्कूल के इस वर्ष 19 छात्र छात्राएं जिला सिरमौर का हैंडबॉल योगा व जुडो, टेबल टेनिस खेल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले अंडर-14 गर्ल्स 36वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जोकि सरकाघाट में 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक संपन्न हुई, उसमें भी स्कूल की 9 छात्राओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके लिए उनके पेरेंट्स व शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र चौधरी को बहुत-बहुत बधाई।