State Level Sports News: जोर आजमाइश जारी, तीसरे दिन इन जिलों की टीमें पंहुची सेमी-फाइनल में... ddnewsportal.com

State Level Sports News: जोर आजमाइश जारी, तीसरे दिन इन जिलों की टीमें पंहुची सेमी-फाइनल में...
पाँवटा साहिब के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रही छात्राओं की अंडर-14 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन अहम मुकाबले हुए। शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी चंचल सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए
बताया कि तीसरे दिन वॉलीबॉल में कांगड़ा ने लाहौल स्पीति को 2-0 से हराया, मंडी ने कुल्लू को 2-0 से हराया। सिरमौर ने शिमला को 3-1 से तथा चंबा ने सोलन को 3-0 से पराजित किया।
खो खो का पहला सेमीफाइनल मैच सिरमौर और मंडी के बीच खेला गया, जिसमें मंडी ने सिरमौर को 16-06 के अंतर से पराजित किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच चंबा और हमीरपुर के बीच खेला गया जिसमें चंबा ने हमीरपुर को 9-6 के अंतर से हराया।
वहीं, कबड्डी का सेमीफाइनल मैच ऊना और सोलन के बीच खेला गया, उना ने सोलन को 37-22 के अंतर से शिकस्त दी।