Paonta Sahib: नाग देवता मंदिर में इस दिन से होगी भागवत कथा ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नाग देवता मंदिर में इस दिन से होगी भागवत कथा
28 मार्च तक होगा आयोजन, गांव के लोग मिल जुलकर करते है ये धार्मिक कार्य
पाँवटा साहिब के सालवाला स्थित नाग देवता मंदिर में भागवत कथा का आयोजन 22 मार्च से हो रहा है। जिसके लिए मंगलवार को शमाह गांव में आचार्य श्री प्रदीप सारस्वत को निमंत्रण देने के
लिए सालवाला गांव से कुछ लोग गए और यहां से आचार्य और भागवत पुराण को लेकर सालवाला आए। कल यानि बुधवार से नाग देवता मन्दिर में भागवत कथा होगी। आयोजकों ने भक्तों से
गुजारिश की है कि भागवत कथा को सुनने जरूर पंहुचे। 22 मार्च को सुबह 10 बजे कलश यात्रा शुरू होगी और 22 मार्च से 28 मार्च तक दिन में कथा का आयोजन एक बजे से किया जायेगा। फिर उसके बाद भंडारा वितरित किया जाएगा।