रामलला हम आयेंगे-मंदिर वहीं बनायेंगे ddnewsportal.com
रामलला हम आयेंगे-मंदिर वहीं बनायेंगे
पांवटा साहिब मे श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान रथ शुरू,
राममय हुई गुरु की नगरी, गूंजे जय श्री राम के नारे, राम भक्तों ने निकाली बाइक रैली।
श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान व रथ यात्रा आज दोपहर 1 बजे रामलीला ग्राउंड से शुरू हो गई है। इस दौरान पांवटा साहिब में श्री राम भक्तों द्वारा दुपहिया वाहन रैली निकाली गई। ये रैली पांवटा साहिब के
रामलीला मैदान से विश्व कर्मा मंदिर से होते हुए मुख्य बाजार, बद्रीनगर चौक से सतौन के लिए रवाना हो गई है। इससे पूर्व उपस्थित गणमान्य लोगों ने रथ मे मौजूद श्री राम की मूर्ति के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन समिति के पदाधिकारी आरती पराशर, भोलेश्वर डंगवाल, दीपक भंडारी आदि ने कहा कि राम मंदिर को 1528 में विदेशी शासकों ने ध्वस्त कर दिया था। अब 2020 से मंदिर निर्माण का अवसर हम सबको मिल
रहा है। इसमें सभी अपना योगदान दे सकते हैं। भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वहां करीब दो लाख लोगों ने मंदिर की पुनर्स्थापना के लिए अपनी जाने दी। राम जन्म भूमि के लिए उसके बाद से लगातार संघर्ष राम भक्तों ने किया सभी वर्गों के लोग शामिल थे। उस वक्त कांग्रेस-भाजपा नहीं थी, राम भक्त थे जो राम मंदिर के
निर्माण के लिए लगातार संघर्ष कर रहे थे। उसके बाद अब राम मंदिर का निर्माण का समय आ गया है और रथ यात्रा विभिन्न स्थानों पर जाएगी और अयोध्या में भव्य निर्माण जन जन के सहयोग से होगा। इस मौके पर वीर सिंह राणा, समाजसेवी आरपी तिवारी, भोलेश्वर, केप्टन पीसी भंडारी, देवी दयाल, नीना गुप्ता, सोम चंद, मोहन लाल, रमेश, विजेंदर कुमार, अनिल सैनी, रविन्द्र सिंह जग्गी, हेमा शर्मा, नरेंद्र सिंह, मनीष, कुलदीप राणा, अधिवक्ता शशिपाल चौधरी, बलबीर सिंह और सतीश आदि मौजूद रहे।