सीएचटी दारा सिंह के आकस्मिक निधन से शिक्षक जगत मे शोक ddnewsportal.com

सीएचटी दारा सिंह के आकस्मिक निधन से शिक्षक जगत मे शोक ddnewsportal.com

सीएचटी दारा सिंह के आकस्मिक निधन से शिक्षक जगत मे शोक

सौम्य स्वभाव, मिलनसार, कठिन परिश्रमी, कर्तव्यनिष्ठ और शिक्षकों के लिए आदर्श एवं प्रेरणा स्रोत थे केंद्रीय मुख्य शिक्षक, पीटीएफ पांवटा भी गमगीन।

पांवटा साहिब के राजकीय प्राथमिक पाठशाला सालवाला में केंद्रीय मुख्य शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे दारा सिंह तोमर का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से पूरे शिक्षा खंड पांवटा साहिब के शिक्षक जगत में शोक की लहर है। वह एक सौम्य स्वभाव, मिलनसार, कठिन परिश्रमी, कर्तव्यनिष्ठ और शिक्षकों के लिए आदर्श एवं प्रेरणा स्रोत थे। उनका निधन शिक्षक समाज

और शिक्षा के लिए बहुत बड़ा आघात है जिसकी भरपाई करना असंभव है। उनका निधन कल रात पांवटा स्थित उनके निवास पर दिल का दौरा पड़ने से हुआ। उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव कलाथा ले जाया गया, जहां आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। शिक्षा खंड पांवटा  साहिब के सभी शिक्षकों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पांवटा साहिब ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है तथा शोक

संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। कई  शिक्षक व पदाधिकारी नम आंखों से दिवंगत साथी को अंतिम विदाई देने के लिए उनके पैतृक गांव कलाथा पहुंचे और अंत्येष्टि में भाग लिया। इनमें BRC बलबीर चौधरी, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पूर्ण तोमर, महासचिव गोपाल सिंह, माजरा खंड के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, अक्षय शर्मा, जगजीत सिंह, प्रताप ठाकुर, राजेश शर्मा, अशोक कुमार , सुरेंद्र सिंह, सुनीता सोनी, राजेश भारद्वाज , खेमचंद , नीता पंवार, जगत सिंह, राजेश चौहान, दीपचंद परमार, मित्र सिंह चौहान आदि शामिल रहे।